(15+ Best Ways) Instagram me followers kaise badhaye 2024: जाने सबसे दमदार तरीके

Rate this post

Instagram me followers kaise badhaye-ये चीज़ सभी लोग जानना चाहते हैं।Instagram एक लोकप्रिय social media platform बन चुका हैं।किसी को अगर famous होना है,यह फिर एक popular Influencer बनना है तो instagram एक best medium हैं।

Instagram facebook company का ही एक unit है यदि आपके पास पहले से ही facebook account है तो आप instagram account आसानी से बना सकते हैं और उसमे facebook friends को अपनी instagram के followers के रूप में जोड़ सकते हैं।

Instagram में आप photos ,short video इत्यादि चीज़ों को आसानी से share कर सकते हैं।

आज के समय में instagram account तो सभी लोग बना लेते है लेकिन उसमे active followers कैसे बढ़ाये ये सबसे बड़ी परेशानी की बात होती हैं।आज जितने भी actors और actress है,ये सभी लोग instagram में काफी active रहते हैं।ये लोग हरदिन नए नए photos को instagram में upload करते हैं।

ये लोग actor और actress होने के साथ साथ instagram में काफी popular influencer भी बन जाते हैं।जितने भी popular influencer होते हैं,उनको brands approach करती ही कि उनके product को cheap price में अपने instagram audience के साथ advertise करे।

इस तरह से बड़े बड़े influencer advertisement के जरिये पैसे कमा लेते हैं।अगर आपके instagram में अच्छे खासे followers है तो आप भी influencer बनकर Instagram से अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते हैं।

Instagram me followers kaise badhaye|इंस्टाग्राम में फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये?

Instagram एक popular social media हैं।यहाँ पर आप video ,photo इत्यादि को share करते हैं।अगर आप instagram में एक popular brand बनना चाहते हो तो आपको instagram में popular होना पड़ेगा।

Instagram me followers kaise badhaye
Instagram me followers kaise badhaye

Instagram में popular होने के लिए followers बढ़ाने पड़ेंगे।

आज हमलोग कुछ important tips जानेगे जिससे आप आसानी से instagram में followers बढ़ा सकते हैं।

#1. Post Regularly Stories, Reels

अगर आपको instagram में popular होना है तो regularly post करे।Regularly पोस्ट करने से आपके instagram accountमें लोगों की engagement बढ़ती है जिससे आपके followers बढ़ने की संभावना भी बढ़ती हैं।

यह जरूर कोशिश करे जितने ज्यादा engaging photo डालेगें, आपके instagram account की growth भी उतना ही अच्छी होगी।

#2. Use Hashtag

अपने post में hashtag का इस्तेमाल जरूर करे क्योंकि hastag ही आपके post को viral करने में काफी मदद करता हैं।

अगर आप regularly post को share करते है और उसमे hastag का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपका post ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचेगा और ultimately आपका account भी grow होगा।

#3. Use your own Hastag

Hastag इस्तेमाल करने के साथ साथ अपना खुदका hastag को जरूर इस्तेमाल करे।अगर आप अपना खुदका hastag use करते हैं तो उससे आपकी खुद की identity create होगी।

यदि आपका खुदका Hastag popular हो गया तो आप अंदाजा नही लगा सकते कि आपके account में कितना engagement बढ़ेगा और ultimately followers भी काफी बढ़ेगा।

#4. Post on trending topics

अगर आप daily photo को share करते है तो आप कोशिश करे कि trending topics पर post करे क्योंकि trending topics को post करने से आपके post बहुत जल्दी viral हो जाते हैं।

लोग trending topics से related post को देखना काफी पसंद करते हैं और trending topics हमेशा ही top पर show होते हैं।

अगर आप trending topics को share करते हैं या like ,comment करते है तो आपका account हमेशा ही top में show करता हैं।

#5. Like and Comment

अगर आपको real followers बढ़ाना है तो आपको दूसरे के post में जाकर like और comment जरूर करे।

दूसरो के post को अगर आप like और comment करते है तो कई लोगो की नज़र आपके like और comment पर पड़ेगी।इससे क्या होगा कि कई लोग इस like और comment के जरिये आपके instagram account तक पहुचेंगे।

अगर किसी को आपके account में कुछ अच्छा दिखा या उसे पसंद आया तो वह आपके instagram account को जरूर follow करेंगे।

#6. Follow Others

अगर आपको अपने आपको popular बनाना है या फिर followers बढ़ाना है तो आपको सबसे पहले दूसरे popular instagram user को follow करना पड़ेगा।

एक कहावत आपने सुना ही होगा ‘tit for tat’ इसका मतलब जैसा का तैसा।अगर आप किसी को follow करेगे तो वो भी आपको follow करेगा।

ऐसे तो अगर आप किसी popular instagram user को follow करते है तो वो तो आपको follow करेगा ही साथ ही उस popular instagram user के भी follower आपको follow करने लगेंगे।

#7. Connect Instagram with Facebook

अगर आपका पहले से ही कोई facebook account है और उसमे आपका freind list काफी अच्छा हैं तो आप कोशिश करे कि आप अपने instagram account को facebook के साथ जरूर connect करें क्योंकि facebook के जितने भी friends है वो सारे के सारे कही न कही आपके followers में convert होते जायेगे।

Facebook में friends बनाना काफी आसान होता हैं।जिसका सीधा मतलब आपको direct benifits आपके instagram account में होने वाला हैं।

#8. Run Advertisement

अगर आपको instagram में followers बढ़ाना है तो advertisement भी काफी कारगर साबित होती हैं।

अगर आप अपने brand या post से related लोगो को instagram या facebook advertisement के through target करते है तो वो लोग आपके post को जरूर से जरूर like करेंगे और हो सके तो वे लोग आपको follow भी करने लगे।

अगर आपको अपने instagram account को जल्दी से जल्दी grow करना है तो advertisement काफी effective तरीका माना जाता हैं।

Advertisement से आपके post की presence काफी जगह में बढ़ेगी।लोग आपकी account में जाकर काफी सारे posts को एक एक करके देखेगे जिसका परिणाम यही होगा कि आपके account जल्दी से grow करने लगेगा।

#9. Collaboration with other popular instagram user

अगर आप किसी दूसरे instagram user के साथ collaboration करते है तो आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा।

बहुत सारे youtuber,Tiktoker, instagram users को हमलोग अकसर देखा करते है कि वे लोग group में photo या video को share करते हैं जिससे हर एक के followers और subscribers में बढ़ोतरी होती हैं।

मान के चलिये आपका एक youtube channel है जिसमे आप group में video को शेयर करते हैं।यदि आपके youtube channel से connected जितने भी subscribers है वो कही न कही आपके video को देखेंगे जरूर, अगर वो video को देखते है तो उस video में connected जितने भी लोग है अगर उनके भी youtube channel है तो वो लोग उनके भी channel को एक बार जरूर देखेगे।अगर किसी बंदे को उन youtuber के channel पसंद आये तो वो उनके channel को जरूर subscribe करेंगे।

Collaboration करने से हर एक को फायदा होता हैं।आपको भी फायदा होता है और अगला को भी फायदा होता हैं।इस तरीके से आप आसानी से लाखो followers बढ़ा सकते हैं।

#10. Point Location

Post करने से पहले local या अपने nearest location को ही target करे।

Location में आप local location का ही इस्तेमाल करे क्योंकि आपका post आपके targeted location में उपस्थित जितने भी instagram users है उनसब को show करेगा।

इससे क्या होगा कि local लोग आपके post को देखेंगे अगर उन्हें आपका post पसंद आया तो वो like और follow जरूर करेंगे।

#11. Stories जरूर डाले

Post डालने के साथ साथ stories का भी इस्तेमाल करे।

Regular अपने account में stories जरूर डाले।stories डालने से आपके account में engagement बढ़ती हैं।

लोग stories देखना ज्यादा pasand करते हैं as compared to post.

#12. Optimise profile

सबसे शुरुवाती चीज़ जो आपको करनी होती है वो profile को optimise करना होता हैं।

Profile optimisation में आपको इन चीज़ों को optimise करना होता हैं जैसे की

  1. Profile photo
  2. Username
  3. Bio
  4. Category
  5. Website

ध्यान रहे कि username ऐसा चुने जो एकदम attractive हो और लोग एकबार यदि देखले तो उन्हें हमेशा के लिए याद रखे।

Bio में अपने instagram account से related keywords का इस्तेमाल जरूर करे क्योंकि keyword एकबार google में rank कर गया तो वह हमेशा के लिए आपका followers बढ़ाने का काम करेगी।

Profile photo attractive रखे क्योंकि attractive photo कही न कही लोगो को आकर्षित करने का काम करती हैं।

13. Tags people

Post करने से पहले popular instagram user को tag जरूर करे क्योंकि popular लोगो को tag करने से आपकी reach बढ़ती है।

Tag भी इस तरह के लोगो को करे जो बहुत ज्यादा popular है और उनके followers काफी अच्छे खासे हैं।

#14. Use Caption

अपने post को publish करने से पहले उसमे अच्छे से caption का इस्तेमाल करे क्योंकि caption से आपके post को reach मिलती हैं।

Caption से post की detail पता चलती हैं अगर आप caption का इस्तेमाल सही से करते हैं तो लोग एक बार आपके post को जरूर देखेंगे।

#15. Link instagram profile in youtube description.

अगर आपका कोई youtube channel है तो आप अपने instagram profile id अपने हर एक video की description में दे और हो सके तो अपने जितने भी viewers या subscribers है उन सभी को video के माध्यम से approach करे कि वो आपके instagram account को follow करे।

आज जितने भी youtuber है उन सभी के instagram account को जरूर देखा होगा जिसमें लगभग लाखो followers उपस्थित रहते है।ये followers कहा से आते हैं तो वो सारे के सारे लगभग youtube video देखने वाले viewers ही होते है।

Instagram me followers kaise badhaye(Video से जानें)

FAQs on Instagram me followers kaise badhaye

Instagram में followers बढ़ाने वाले apps कौन कौन हैं?

Instagram में followers बढ़ाने के लिए internet में कई सारे app मौजूद हैं जैसे कि Get insta app, Insta Likes etc. इन सब app का इस्तेमाल करके आप कुछ followers जरूर बढ़ा लेंगे।

1 दिन में 1000 followers कैसे बढ़ाएं?

एक नए account में 1 दिन में 1000 followers बढ़ाना बहुत ही tough काम हैं लेकिन impossible नही हैं।अगर आप 1000 followers बढ़ाना चाहते हैं तो नीचे दिए कुछ दिए कुछ steps को follow करें।
1.अपने Profile को सुंदर बनाए।
2.Regular 3 से 4 post regularly करें।
3.Post में tag का इस्तेमाल करें।
4.Like other posts.
5.Comment on other post.
6.Follow other people.

Instagram में फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट?

Instagram में followers बढ़ाने के कई सारे website internet में मौजूद हैं जैसे कि Alisma, easygetinsta, zazofame इत्यादि।

Conclusion

ऊपर आपको जितने भी तरीके बताये गए हैं सारे के सारे actual और active तरीके हैं अगर आप इनसब तरीको का इस्तेमाल करते है तो आप आसानी से अपने instagram account को grow कर लेंगे।

आपको internet में कई ऐसे app और website मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप एकबार तो followers बढ़ा लेंगे लेकिन कुछ समय के बाद वह followers धीरे धीरे घटने लगेगा क्योंकि जितने भी followers वहा show करते है सारे के सारे fake होते हैं।

उनसब followers का होना कोई मतलब नही रखता क्योंकि post में आपको कोई भी likes नही मिलता और न ही कोई comments मिलेगा।

हमेशा कोशिश करे कि real followers ही बनाये क्योंकि ये आपके हमेशा ही काम आने वाले हैं।

इसे भी पढ़े

Share with your friends

Leave a Comment