PF ka paisa kaise nikale in 2023: 5 min में जानें पूरी प्रक्रिया

Rate this post

क्या आप Pf ka paisa kaise nikale जानना चाहते हैं तो आज हमलोंग इसी topic पर बात करेंगे।जितने भी employ होते है चाहे government हो या private सभी लोग के monthly earning से कुछ पैसे provident fund के रूप में deduct किये जाते हैं।

इस पैसे को आप कभी भी withdraw कर सकते हैं।Pf का पैसा आपके saving account की तरह जमा रहता हैं।उस पैसे को आप आसानी से withdraw कर सकते हैं।

PF ka paisa kaise nikale|PF का पैसा कैसे निकाले

पहले के समय में जब कोई भी चीज़ उतना digitalised नही हुआ था तब आपको pf का पैसा निकालना सबसे मुश्किल काम था लेकिन जैसे जैसे digitalisation बढ़ता गया वैसे वैसे सब कुछ आसान होता गया।

पहले के समय में हमें pf का पैसा निकालने के लिए pf office के चक्कर लगाने पड़ते थे।महीनों गुजर जाते थे लेकिन पैसे नही निकाल पाते थे।

लेकिन अब आपका सबकुछ online हो गया हैं, अगर आज आप pf money के लिए claim करते है तो सप्ताह दस दिन के अंदर अंदर में आपके बैंक account में पैसे आ जाते हैं।

अब तो ऐसा है कि आप pf advance के लिए भी claim कर सकते हैं।यदि आप बीमार है या फिर कुछ ज्यादा पैसों की जरूरत है तो आप pf advance के लिए claim कर सकते हैं।

आपको naukri बदलने या retired होने की जरूरत नही पड़ती है आप जब चाहे तब advance pf निकाल सकते हैं।

Pf का पैसा निकालने के लिए होगी इनसब की जरूरत|Document required to withdraw pf money

  1. सबसे पहले जो जरूरी चीज है वो है UAN number,अगर आपको pf ka paisa निकालना है तो आपको uan number की जरूरत पड़ेगी।
  2. अगर आपके पास uan number नही है तो सबसे पहले epfo की website में जाकर uan number generate करे।
  3. pf का पैसा निकालने के लिए आपके पास pancard होना जरूरी हैं।
  4. अगर आपके पास pancard नही है तो सबसे पहले pancard बनवाए क्योंकि paisa निकालने से पहले pancard की kyc करवानी पड़ती है।
  5. यदि आपने अभी तक pancard नही बनवाया है तो सबसे पहले pancard बनाये।
  6. Adhar linked mobile number होनी चाहिए।
  7. अगर आपके आधार कार्ड से कोई भी mobile number linked नही है तो सबसे पहले अपने आधार में mobile number update करवाये।
  8. Adhar linked mobile number में एक otp आती है जिसे आपको last में fill करना होता हैं।
  9. pf का पैसा निकालने के लिए किसी भी बैंक में एक Bank account होना जरूरी हो जाता हैं।
  10. आपको जिस भी बैंक में पैसा मंगवाना है उस बैंक account को सबसे पहले verify करवाना पड़ेगा।
  11. अगर आपका bank account का kyc नही किया होगा तो आपको पैसे भी नही मिलेंगे।
  12. Form 15G की अवश्यकता पड़ेगी,पहले से इस form को भर कर रखे,यदि आप pf और pension दोनों के पूरे पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको form 15G को download करके उसे पूरा fill करके रखे क्योंकि उसकी scan copy जमा करनी होती हैं।
  13. अपने pf account में login होकर passbook जरूर download कर ले क्योंकि उसमे कितने पैसे जमे है उनको जानना बहुत जरूरी होता हैं।
  14. Pancard ,adharcard और bank account का kyc करवाकर रखे।

Must Read

PF ka paisa kaise nikale?|pf का पैसा कैसे निकाले?

चलिये अब हमलोग जानते है कि pf का पैसा कैसे निकालते हैं।

#Step1: सबसे पहले epfo की website में जाकर click करे।

pf ka paisa kaise nikale

#Step 2: आपके सामने Login page खुलेगा, यहाँ पर आप uan
Number और password डालकर अपने pf account में login हो जाए।

#Step.3: Log in होने के बाद आपके सामने बहुत से option उपस्थित होंगे जैसे कि document का kyc करना, passbook download करना, passbook view करना, claim status check करना ,pf claim करना ,pension claim करना ,mobile number update करना इत्यादि।

हमलोगों को pf निकालना है तो उसके लिए आपको सबसे जरूरी चीज है document का kyc करना जैसे कि pancard, adharcard, bank detail.

यदि आपने इनसब documents का kyc किया हुआ है तो फिर आप direct pf claim form में जाकर pf claim कर सकते हैं।

चलिये जानते है कि document को kyc के लिए apply कैसे करे।

PF account में login होने के बाद ऊपर section में आपके सामने चार option आएंगे।

pf ka paisa kaise nikale
  • View
  • Manage
  • Account
  • Online services

इन चारों option में से आप Manage में click करे, इसपर click करने के बाद आपको फिर 5 option show होगा जैसे कि basic detail,Contact detail E-nomination,kyc ,Mark exit.

अब kyc वाले option में click करे, यहाँ पर click करने के बाद आपके सामने एक form खुलेगा, जैसे कि आप नीचे देख सकते हैं।

pf ka paisa kaise nikale

इसमे आपको pancard, adharcard और bank account (जिसमे आप पैसे निकालना चाहते हैं) इनसब को kyc के लिए apply करें।अगर आपका आधार कार्ड या पेनकार्ड पहले से kyc किया हुआ show कर रहा है तो आपको इनको kyc करने की जरूरत नही हैं।

kyc के लिये apply करने के 3 से 4 दिन के अंदर अंदर आपका kyc approved कर दिया जाएगा।

#Step4: Document kyc होने के बाद, अब आपको pf claim करने के option में जाकर pf claim करना हैं।

Pf claim kaise kare|How to Claim PF money

  1. सबसे पहले ऊपर online services के option पर click करें।
  2. यहाँ आपको 4 options दिखेंगे जैसेकि claim (Form31,19,10C,10D), one member one epf account, track claim status, Download Annexure K.
  3. इनसब में से आपको claim(Form31,19,10C,10D) में click करना हैं।
  4. यहाँ पर click करने के बाद आपके सामने ये form खुलेगा
  5. नीचे form को देख सकते हैं।
  6. इस form में जाकर verify वाले option के ऊपर आपको bank account number डालकर अपना बैंक account number verify करना हैं।
  7. bank account verify होने के बाद आपके सामने एक और form खुलेगा जैसे कि आप नीचे देख सकते हैं।
  8. इस form के सबसे last में एक option है “I want to apply” इस section में click करने पर तीन option show करेंगे।
  9. Only Pf withdrawal (Form 19), Pf pension withdrawal (Form 10C), Pf advance (Form 31)
  10. अब इन तीनो में से किसको चुने ये आपको सोच समझ कर select करना होगा।यदि आप कही काम कर रहे हैं उसी वक़्त आपको कुछ पैसों की जरूरत पड़ गयी तो इस condition में हमलोग pf advance(Form 31) apply करके कुछ पैसे निकाल सकते हैं।
  11. यदि आप किसी job से resign कर दिए हो और दूसरी जगह जॉब join किये हो तो इस condition में आप form 19 और form 10C दोनों को apply करना होगा।
  12. Form 19 आपके पूरे pf withdrawal के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं और Form 10C आपका Pension withdrawal के लिए इस्तेमाल होता हैं।
  13. यदि आप कही job से resign कर दूसरी जगह join किये हो तो आप form 19 और form 10C दोनों अलग अलग fill करे।

Pf advance कैसे निकाले|PF5 Advance ka paise kaise nikale

चलिये हमलोग step by step जानेगे की pf advance कैसे निकाल सकते हैं।

  1. सबसे पहले claim (form-31,19,10C,10D) पर click करें।
  2. यहाँ पर click करने के बाद आपके सामने form खुलेगा जिसमे आपको आपके bank account को verify करने के लिए बोला जाएगा।
  3. Bank account verify करने के बाद आपके सामने अगला form खुलेगा जिसके नीचे आपको I want to apply का option show होगा ,यहाँ पर आप pf advance को select करें।
  4. pf advance select करने के बाद एक form खुलेगा जैसे कि आप देख सकते हैं
  5. इस form में आपको कुछ चीज़ों को fill करना होगा, जैसे ★select service-इसमे आप कहा काम करते है वहा की service id को चुने, ★purpose for which pf advance-इसमे आपको purpose चुनना है कि किस चीज़ के लिए पैसे निकालना चाहती है जैसे कि illness ,covid outbreak इत्यादि।यहाँ किसी एक कारण को चुनें, ★Amount, ★Employee address, ★Scanned copy of passbook या फिर cheque.
  6. इनसब fill करने के बाद last में tick करे, tick करने के just बाद आपके सामने adhar otp validation आएगा उसपर click करें।
  7. Adhar linked mobile number पर otp आएगा जिसे fill करके submit कर देना हैं।

इस तरह से आप pf advance के लिए apply कर सकते हैं।

यदि आप कही job resign करके दूसरी जगह job join किए हो और आपको पैसा निकालना हो तो इस condition में आपको form 19 और 10C दोनों भरना होगा।

Form 19 Only pf withdrawal के लिए होता हैं और form 10C Only pension wihdrawal के लिए इस्तेमाल होता हैं।

इन दोनों को भी भरने की वही प्रक्रिया है जो pf advance की है लेकिन अंतर यही है की form 19 में आपको form 15G की जरूरत पड़ती है।इसे fill करके इसकी pdf को upload करना होता हैं।

Pf claim form भरने के बाद आप pf claim track status को daily check कर सकते हैं।इसके लिए आप online services वाले section पर click करें,यहाँ track claim status को daily check कर सकते हैं।

इस तरह से आप pf के लिए apply कर सकते हैं।Pf apply करने के सप्ताह दस के अंदर अंदर आपका pf का पैसा आपके account में आजाएगा।

PF ka paise kaise nikale Video से जाने

Conclusion

ऊपर हमलोगों ने पूरे detail से जाना कि pf ka paisa kaise nikale जाते हैं।

यदि आप कही काम कर रहे है या फिर resign देकर दूसरी जगह join होना चाहते है तो इन दोनो condition में आप pf का पैसा निकाल सकते हैं।

Share with your friends

0 thoughts on “PF ka paisa kaise nikale in 2023: 5 min में जानें पूरी प्रक्रिया”

Leave a Comment