LLB ka full form|LLB kya hai: आसानी से समझे

Rate this post

LLB ka full formLLB kya hai  LLB कानूनी ज्ञान से समझ रखने वाली शब्द है।LLB एक degree है जिसमे law की पढ़ाई कराई जाती है।यदि आप कानून में समझ रखते है तो आपको कई सारे फायदे होने वाले हैैं।

LLB कानून की सबसे शुरुवाती पढ़ाई हैं इसी से आपकी कानून की पढ़ाई शुरू होती हैं।LLB के बाद ओर भी degree होते हैं जैसे कि LLM, Phd.

LLB ka full form, LLB kya hai

LLB की पढ़ाई की शुरुवात आप inter के बाद से ही शुरू कर सकते हैं।यदि आप inter से करते है तो आपको 5 साल देना होगा और यदि graduation के बाद करते हैं तो 3 साल देना होगा।

ऐसा देखा जाए तो inter से ही फायदा हैं क्योंकि इसके बाद आपको केवल 5 साल ही करना होगा लेकिन graduation में 3 या 4 साल का graduation और फिर 3 साल llb ,इसका मतलब total 6-7 साल लग जाने वाले हैं।

यदि आप LLB करने के बाद professor बनना चाहते हैं तो आपको LLB के बाद LLM और फिर Phd की degree लेनी होगी।

LLB ka full form क्या होता हैं?

LLB का full form Bachelor of laws होता हैं लेकिन इसे latin भाषा में Legum Baccalaureus भी बोलते हैं।

यदि कोई भी कानूनी ज्ञान में interest रखता हैं तो वो LLB की degree लेकर अपनी jouney शुरू कर सकता हैं।ऐसे ये degree law की शुरुआती degree हैं इसके बाद और भी कई degree होते हैं।

LLB क्या हैं?|What is LLB in hindi?

कानूनी पढ़ाई में स्नातक हासिल करने के लिए एक bachelor degree लेनी पड़ती हैं जिसे हमलोग LLB बोलते हैं।LLB actual में Bachelor of law कहा जाता हैं।

यह आप 12th और graduation दोनों के बाद कर सकते हैं।Intermediate के बाद integrated course करना पड़ता हैं इसमे graduation के साथ साथ llb की भी course होता हैं।इसका मतलब यहीं हैं कि यह BA+LLB ,B.Com+LLB, या फिर BSc+LLB  में से कोई एक होगा।

What is the eligibility criteria for LLB?

LLB की eligibility criteria अलग अलग होती हैं।यदि inter से LLB करते हैं तो eligibility criteria अलग होता हैं और graduation से कुछ अलग होता हैं।

Inter के बाद Integrated LLB में दाखिला लेने के लिए eligibility criteria कुछ ऐसा हैं-

  • किसी भी stream से Inter पास होना चाहिए।
  • Minimum 50% qualifying marks होना चाहिए।
  • Age limit 20 साल general और OBC/Sc/St के लिए 22 साल होती हैं।

Graduation के बाद LLB में दाखिला लेने के लिए eligibility criteria कुछ ऐसा है-

  • किसी भी stream से Bachelor degree पास होना चाहिए।
  • Minimum 45% से Gen/OBC candidates और 40% marks से Sc/St candidates को पास होना चाहिए।
  • Age limit 30 years होना चाहिए।

Top Entrance test for LLB course

  1. Common Law Admission test(CLAT)
  2. All India Law Entrance test(AILET)
  3. यह Test National Law university Delhi के द्वारा conduct कराया जाता हैं।जो भी student 12th करके Law की पढ़ाई करना चाहता हैं वो इस test में appear हो सकते हैं।
  4. Banaras Hindu University Undergraduate entrance test (BHU UET)
  5. LAWCET 

इसके अलावा ओर भी कई सारे law के लिए entrance exam हर साल conduct कराए जाते हैं जिसमे आप appear हो सकते हैं।

CLAT exam के लिए क्या eligibility criteria हैं?

CLAT exam 5 years का program provide करती हैं जो की 12th के बाद NLUs में दाखिला लेना चाहते उन सभी के लिए ये best option हैं।जिस तरह से IIT में admission लेने के लिए JEE advance देना पड़ता हैं उसी तरह से NLUs के लिए CLAT होता हैं।

Common law Admission test (CLAT) exam में appear होने के लिए कुछ eligibility criteria हैं जिसे आपको follow करना पड़ेगा।

  1. Minimum qualification intermediate होना चाहिए।यह आपके किसी भी क्षेत्र में हो सकता हैं जैसे की Commerce, Arts या Science.यदि आप Arts से intermediate करते हैं तो ये आपके लिए काफी benificial होगा।
  2. General class के student की maximum age 20 years होनी चाहिए वही Sc, St और Obc के लिए 22 years होनी चाहिए।
  3. General, OBC और EWS candidates के लिए minimum qualifying marks 45% और SC/ST candidate के लिए 40% होना चाहिए।
  4. 12th appearing student भी इस exam को दे सकते हैं मगर उनकी एक eligibility criteria है कि वो admission लेने वक़्त passing certificate को दिखाना पड़ेगा।

CLAT के Exam में Math, English, Reasoning,General Knowledge के questions पूछे जाते हैं।यह exam total 200 marks का होता हैं और 0.25 marks का negative marking होता हैं।

India Top NLUs

  1. National Law School of india University (NLSIU) Banglore karnataka.
  2. NALSAR university of law Hyderabad
  3. National Law Institute University (NLIU) Bhopal
  4. West Bangal National University of Judicial sciences(WBNUJS)
  5. National Law University (NLU) Jodhpur
  6. Gujarat National law university (GNLU)
  7. Dr Ram Manohar Lohiya Law university lucknow (RMLNLU).
  8. Rajiv Gandhi National University of Law (RGNUL) Punjab.
  9. National University of Advanced Legal studies(NUALS)Kochi
  10. National Law University Orissa(NLUO)
  11. Dr BR Ambedkar National Law University (DBRANLU),RAI Sonepat
  12. Dhramshastra National Law University (DNLU),Jabalpur
  13. Himachal Natioanl Law University (HPNLU)shimla
  14. Mahrashtra National Law University(MNLU)Aurangabad
  15. Maharashtra National Law University (MNLU)Nagpur
  16. Mahrashtra National Law University (MNLU)Mumbai
  17. Tamil Nadu National Law University (TNNLU) Tiruchirappalli
  18. Damodaram Sanjivayya Natioanal Law University (DSNLU)Visakhapatanam.
  19. Chanakya National Law University (CNLU)patna
  20. Hidayatullah National law University Chattisgarh(HNLU)
  21. National Law University Judicial Academy ,Assam
  22. National Law institute University Bhopal

इसके अलावा भी कई सारे law college मौजूद है जिसमे आप admission ले सकते हैं जैसे कि

  • Faculty of law ,university of delhi
  • Faculty of law ,Banaras hindu unversity
  • Lovely professional university
  • Symbiosis Law school
  • ILS law college
  • NIMS university
  • Faculty of Law, Jamia millia Islamia university.

What are some leading private colleges to pursue LLB?

India में LLB course complete करने के बहुत से private college मिल जायेंगे लेकिन हमलोग कुछ top college के बारे में बात करेंगे जहा आपको LLB की course करनी चाहिए।

  1. KIIT Law School Bhubaneswar
  2. ICFAI law School Hyderabad
  3. Institute of law, Christ University Bangalore
  4. Symbiosis law school pune
  5. OP Jindal Global University

LLB के बाद higher studies केे क्या option हैं?

Bachelor of law complete करने के बाद higher studies के लिए आपके पास कई सारे option available हैं जैसे कि

  • Diploma in human rights
  • Diploma in corporate law and management.
  • Diploma in Environment law
  • Diploma in labour law and personnel management.
  • Diploma in taxation laws
  • Master of law(LLM)
  • Diploma in labour law and industrial relation.
  • Diploma in human rights.
  • M.phil law
  • Master of comparative law (MCL)

किन किन को LLB course करनी चाहिए।

  • जिनका भी Communication skill अच्छा हैं उन्हें करना चाहिए।
  • जिनका presentation skill बहुत ही अच्छा हैं उनको LLB करना चाहिए।
  • जिनका self confident काफी अच्छा हैं उन्हें LLB course करना चाहिए।
  • जिनका भी research skill काफी अच्छा हैं वह सभी LLB के लिए apply कर सकते हैं।
  • जिनका presence of mind काफी अच्छा है उन्हें भी LLB का course करना चाहिए।
  • जिनका भी तर्कशक्ति अच्छा है उन्हें करना चाहिए llb का course.
  • यदि आपका mind learning mind है तो आप LLB कर सकते हैं।

LLB Students के major employment areas.

  • Judiciary
  • MNCs
  • College and University
  • Court & Judiciary
  • Banks
  • Legal Departments

LLB Jobs in government sector.

LLB degree लेने के बाद आपके पास कई सारे future scope available हैं।

  1. 1.LLB complete करने के बाद Bank में specialists officer के लिए apply कर सकते हैं।Bank में advisor के तौर पर LLB lawyer की जरूरत होती हैं।
  2. Indian army में law officer की भर्ती की जाती हैं।Army में Code of conduct जानने वाले person की demand होती हैं।जिसके कारण इसकी भर्ती की जाती हैं।
  3. Security and Exchange Boards of India  में officer grade के लिए हर साल vacancy निकाली जाती हैं।
  4. NHPC में law trainee officer की हमेशा vacancy निकाली जाती हैं।
  5. State bank of india में circle based officer की vacancy निकाली जाती हैं।
  6. High court में Munsiff Magistrate की vacancy हमेशा निकाली जाती हैं।
  7. State Public Service Commision में legal advisor की vacancy हमेशा निकाली जाती हैं।

इसके अलावा कई सारे private company में भी LLB  की जरूरत होती हैं ,सभी private या multinational company में किसी case को handle करने के लिए legal advisor की जरूरत होती हैं। 

LLB क्या हैं और इसके full form क्या होते हैं?(video से समझे)

Conclusion

LLB ka full form kya hai,LLB कैसे बने, LLB eligibility criteria, LLB courses इत्यादि के बारे में हमलोगों नेे detail सेे जाना है।

यदि आप intermediate या graduated हो और सोच रहे है कि law की पढ़ाई करें तो आप LLB कर सकते हैं।

ऊपर आप LLB के बारे में पूरी detail में जान गए होंगे।आशा करते है कि आपको समझ आया होंगा।यदि आपका कोई question हो तो comment में जरूर पूछे।

इसे भी पढ़े

Share with your friends

Leave a Comment