SPG Security kya hai|SPG ka full form kya hai

Rate this post

आज इस article में हमलोग SPG Security kya hai उसके बारे में पूरे विश्लेषण के साथ जानेंगे।SPG भारत की एक प्रतिष्ठित security agency हैं।भारत के prime minister और उनके family को SPG security का protection दिया जाता हैं।

SPG को भारत का सबसे गौरवशाली security agency मानी जाती हैं।यह भारत के प्रधानमंत्री व पूर्व प्रधानमंत्री के protection के लिए ज्यादातर जाने जाते हैं।

SPG security kya hai

SPG को अमेरिका के secret agency के साथ compare किया जाता हैं।SPG को अलग तरह की training देकर एक world class की security agency का दर्जा प्राप्त हैं।SPG एक full proof secret agency हैं।यह कई modern औजारौ से लेस होते हैं।SPG का गठन साल 1985 को हुआ था।

SPG ka full form kya hai|What is the full form of SPG in hindi

SPG को Special Protection Group बोलते हैं।जिसे हिंदी में विशेष सुरक्षा समूह भी बोलते हैं।

SPG का इतिहास|History of SPG

1980 से पहले पहले भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस के undercontrol में हुआ करता था।इसे हमलोग special security district of delhi police भी बोलते थे।इस agency के head deputy Commisioner of delhi police होते थे।

October 1981 में Intelligence bureau के द्वारा Special task force का गठन किया गया था।

ताकि भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा का घिराव और ज्यादा अच्छा और बेहतर हो सके।

साल 1984 में भारत की तात्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या होने के बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा में थोड़ा और सुधार किया गया था लेकिन बाद में साल 1985 में गृह मंत्रालय द्वारा एक committee बनाई गयी जिसे Birbal nath committee कहा जाता था।इस committee की जिम्मेदारी थी कि वह अपनी सुझाव गृह मंत्रालय को सौंपे।

उसी साल मार्च में बीरबल नाथ समिति ने अपनी सुझाव को तैयार कर गृह मंत्रालय को सौप दिया था।इस सुझाव में इन्होंने ने एक special protection unit की गठन की बात कही थी।

इस सुझाव को गृह मंत्रालय ने accept कर लिया और बाद में 30 march 1985 को भारत के राष्ट्रपति के द्वारा SPU के लिए 819 post पर बहाली की गई।

SPG april 1985 से  working में आई।1985 से लेकर 1991 तक provision था कि SPG की security केवल प्रधानमंत्री की होगी लेकिन साल 1991 में जब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री Rajiv gandhi की हत्या हो गई थी उसी साल SPG amendment bill दुबारा से लाया गया था।इसबार फैसला लिया गया कि former prime minister को minimum दस साल के लिए सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

अभी हाल ही 2019 में दुबारा से spg amendment bill पास किया गया।इस बार फैसला लिया गया कि spg security केवल प्रधानमंत्री व उनके family को provide की जाएगी और साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री को अपने पद छोड़ने के बाद केवल 5 साल की ही SPG security provide की जाएगी।

SPG security kya hai|SPG security in hindi|What is SPG security 

SPG एक special security agency हैं।यह भारत के प्रधानमंत्री व पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए बनाई गई agency हैं।यह काफी modern औजारों से लेस रहती हैं।यह देश के गुप्त संस्था व State/UT Police के साथ मिलकर काम करती हैं।

SPG  में कुल 3000 security members होते हैं।यह एक छोटा सा group का highly professional security forces होते हैं।

SPG की कोई directly भर्ती नही होती हैं।SPG में जितने भी जवान होते वो यह तो SSB, CRPF, CAPF ,Indian police service से recruit किये जाते हैं

जितने भी जवान होते है वह किसी न किसी Central armed forces से ही आते हैं।CRPF, SSB के कोई भी जवान इसके लिए apply कर सकते हैं।selection के बाद इन्हें training पर भेजा जाता हैं।Training पास करना अनिवार्य होता हैं।

SPG के हर commando को केवल तीन साल के लिए ही recruit किया जाता हैं।हर तीन साल के बाद इनकी फिर से भर्ती होती हैं।इस तरह चलता रहता हैं।

तीन साल की Tenure complete करने के बाद SPG jawans को उनके parent Agency में कार्यारित कर दिया जाता हैं।

How to join SPG Security in hindi

SPG Security में join होने के लिए कोई भी अलग से recruitment नही की जाती हैं।SPG में join होने के लिए आपको किसी भी central armed forces जैसे कि CRPF, SSB, ITBP, BSF में से किसी में भी नौकरी हासिल करनी होगी।

Eligible Central Armed forces for the SPG

  1. Border Security Forces (BSF)
  2. Central Armed Police Forces (CRPF)
  3. Shasastra Seema bal(SSB)
  4. Indian Tibet Border Police(ITBP)
  5. Indian Police Service

यदि आप SPG में join होना चाहते हैं तो इनमे से किसी एक central police force में भर्ती होना पड़ेगा।इसमे join होने के बाद ही आप इसमें apply कर सकते हैं।

Selection procedure in SPG

SPG में selection प्रक्रिया थोड़ी tough हैं।इसमें कुल 4 steps से गुजरना पड़ता हैं।

  • Interview
  • Written exam
  • Physical
  • Phsycological test

SPG में दाखिल होने के लिए सबसे पहले आपको interview से गुजरना पड़ता हैं।Interview की प्रक्रिया IG rank के आईपीएस अफसर से करवाई जाती हैं।

Interview के बाद इन्हें written exam ,physical और physcological test से गुजरना पड़ता हैं।

ये सब होने के बाद इन्हें तीन months के probation के लिए भेज दिया जाता हैं।यदि कोई भी probation training के दौरान fail हो जाते है तो उन्हें next batch में दुबारा मौका दिया जाता हैं।यदि दुबारा कोई fail हो जाता हैं तो उसे वापस parent unit में भेज दिया जाता हैं।

इस training period को successfully पास करने के बाद उन्हें SPG यानी Special protection group के किसी भी unit में posted किया जाता हैं।

SPG को कितने branches में विभाजित किया गया हैं।

SPG को मुख्यतः चार branches में divide किया गया हैं।

  • Operation
  • Training
  • Intelligence
  • Administration

SPG security कैसे काम करती हैं|How SPG security works.

SPG का मुख्य सुरक्षा का जिम्मा भारत के प्रधानमंत्री व पूर्व प्रधानमंत्री की होती हैं।प्रधानमंत्री के देश या विदेश कही के भी दौरों हो सभी जगह ये लोग प्रधानमंत्री के सुरक्षा घेरे को बनाये रखते हैं।

यह प्रधानमंत्री से मिलने वाले लोग व प्रधानमंत्री खुद जिससे मिलने वाले हैं उनसभी की अच्छी तरह से निगरानी करते हैं।

प्रधानमंत्री के चारो तरफ की gathering को SPG recognise कर सुरक्षा में इजाफा करता हैं।SPG प्रधानमंत्री के phone call को भी handle करते हैं।किसी भी essential या personal call को Pm के बिना इजाजत के recieve कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर layer by layer SPG की security provide की जाती हैं।इस तरीके से PM की सुरक्षा व्यवस्था काफी तगड़ी हो जाती हैं।

SPG security Salary कितनी होती हैं?

आप जिस भी unit से Transfer होकर spg में आये हो वहा की जितनी भी basic सैलरी है वो आपको pay की जाती हैं साथ ही extra allowance जो कि Salary की 50% है वो अलग से pay की जाती हैं।

यदि आपका selection administrative department में है तो आपको अलग से 25% bonus के तौर पर pay किया जाता हैं।

इसके अलावा आपको बहुत तरह के benifits भी मिलते हैं जैसे कि Home allowance, Travel allowance, इत्यदि।

एक SPG commando लगभग एक लाख तक कि salary earn कर सकते हैं।

SPG security vs Z+ security

  1. SPG security प्रधानमंत्री ,पूर्व प्रधानमंत्री और उनके family की security की जिम्मेदारी रखते हैं वही Z+ की security बड़े बड़े हस्तियों की security की जिम्मेदारी रखते हैं।
  2. SPG Security में कुल 300 जवान तैनात रहते हैं वही Z+ में कुल 30 से 40 जवान ही तैनात रहते हैं।
  3. SPG की सुरक्षा केंद्र सरकार के अधीन होती हैं वही Z+ की Security NSG commando, CRPF और police के अधीन होती हैं।
  4. SPG सबसे उच्ची सुरक्षा कवच हैं वही Z+ देश की दूसरी सबसे बड़ी सुरक्षा कवच हैं।
  5. SPG व Z+ दोनों में jammer गाड़िया होती हैं।
  6. SPG की एक अलग cadre होती हैं वही Z+ security CRPF, NSG व police की गठजोड़ होती हैं।

SPG कौन कौन से औजारों से लैस होते हैं|Important Intruments and weapons for SPG commandoes

  1. Technical Googles
  2. Earplug
  3. Bulletproof jacket
  4. Combat shoes

Weapons

  1. FN Herstal 90 Gun
  2. Glock 17
  3. FN Herstal F2000

Vehicles

BMW, Range Rover, Mercdez Benz, Tata safari

SPG ka full form [Video Guide]

Frequently asked question on SPG [FAQs]

SPG full form in hindi?

Special Protection Group

SPG security me kitne commando hote hain.

3000 commandoes

SPG Security ke head kaun hai?

Arun kumar sinha

प्रधानमंत्री की security agency का नाम क्या हैं?

SPG

SPG security का headquater कहा हैं?

New delhi

SPG security की शुरुवात कब हुई थी?

30 march 1985 को SPG security का गठन किया गया था।

Why does SPG carries briefcase?

SPG briefcase कोई briefcase नही हैं यह एक portable bullet proof jacket हैं जिसे open करने के बाद पूरे प्रधानमंत्री के शरीर को ढका जा सके।

SPG commandoes की tenure क्या होती हैं?

3 साल की tenure complete करने के बाद SPG commandoes को वापस उनके parent unit में भेज दिया जाता हैं।

आपने क्या सीखा

आपने इस article में SPG Security kya hai, SPG ka full form क्या हैं,How to join SPG security, इनसब के बारे में पूरी Detail में जान गए होंगे।

इस article को पढ़ने के बाद आपको एसपीजी के बारे में पूरी बाते पता चल जाएगी।SPG किस तरह से काम करती हैं और spg के कितने commandoes की एक unit हैं।SPG किसकी security के महत्व को रखते हुए बनाया गया एक special cadre हैं।

अगर article अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

इसे भी पढ़े

Tags; spg security kya hai, spg kya hai, spg ka full form kya hai, how to join spg

Share with your friends

Leave a Comment