2023 में Best and Successful business tips in hindi

Rate this post

आज हमलोग इस article में business tips के विषय में बात करेंगे जो आपकों काफी ज्यादा पसंद आएगा।चलिये कुछ business tips in hindi के विषय में बात करेंगे।

अपने सपने की उड़ान किसी से
पूछकर मत भरो क्योंकि कोई 
नही चाहता की आप अपने सपनो 
की उड़ान भर कर उनको पूरा करो।

Successful business tips in hindi

एक successful businessman उसी को कहते हैं जो risk लेने से कभी भी हिचकिचाता और डरता नही हैं।Business में उतार चढ़ाव आना तय है जो इसको समझ गया वह एक successful businessman बन गया और जो इससे डर गया वह कभी भी एक businessman नही बन सकता हैं।
किसी भी business को करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानना बहुत ही जरूरी हैं।कोसिस करे कि आप उसी तरह का business करे जिसमे आप पहले से master हो।बिना ज्ञान के किसी specific business को शुरू करना आपके लिए बहुत ही गलत हो जाएगा।
एक successful business build up करने के लिए आपकों कुछ चीज़ों को जानना बहुत ही जरूरी हैं।
चलिये कुछ points के साथ साथ successful business करने के तरीके को जानते हैं।
Successful business tips in hindi

Points to read

  • Never give up
  • Never hesistate
  • Know your customer demand
  • अपने business को competitor के साथ compare करें
  • Think about branding your product
  • Social media का इस्तेमाल करें

Never give up

किसी भी business को start करने से पहले अपने हौसले को बुलंद जरूर करे।किसी भी business को grow करने के लिए धैर्य सबसे बड़ी चीज होती हैं।यदि आप कोई business शुरू कर रहे हैं और उसमें अपने समय को सही ढंग से नही दे रहे हैं तो आपकों आगे जाकर पछताना पड़ सकता हैं।
किसी भी business को start करने से पहले उसमें अपने आपको पूरी तरह से डाल दे वरना आपको पछताना पड़ सकता हैं।

Never hesistate

किसी भी business को grow करने के लिए पहले अपने आपको उसी तरह का बनाना होगा।यदि आप किसी business को grow करना चाहते हैं तो अपने आपको कभी भी हारने नही देना हैं।
Business grow करने के लिए आपको अपने अंदर से डर को खत्म करना होगा वरना आगे जाकर आपकों पछताना भी पड़ सकता हैं।

अपने customers की जरूरत को जाने

यदि आप कुछ ऐसा business शुरू कर रहे हैं जिसमे वह आपके customers की जरूरत को पूरा करता हो तो वह business sure and shortcut successful business होगा।
अपने customer की जरूरत को पूरा करे और समय समय पर उनकी validation करें ताकि उन्हें पता चल सके कि company आपके बारे में सोच रही हैं।
किसी भी business के लिए customer ही परम धन होता हैं।यदि customer खत्म तो आपका business भी पूरी तरह से खत्म हो जाएंगा।।

अपने competitors की तुलना अपने business से जरूर करें

यदि आप किसी business को शुरू करते हैं तो उसे किसी दुसरे competitors के साथ compare जरूर करें क्योंकि comparison करने से ही अपने business में दोष या गुण का पता लगाया जा सकता हैं।
सही से अपने business को analyse करने के बाद आपको आपके business में बहुत जल्दी growth मिलेगा।

Think about branding of your product

किसी भी business को grow करने के लिए अपने brands की branding में जरूर ध्यान दे।Branding का मतलब अपने product को लोगो के दिलों-दिमाग में पूरी तरह से उतार देना।
Branding से किसी भी business की brand promotion करने में काफी मदद मिलती हैं।जब तक किसी भी product की जानकारी लोगो तक नही पहुचेगी तब तक किसी भी business को एक successful business बनाना बहुत मुश्किल हैं।

Social media का इस्तेमाल करें

आज के समय में सबसे बेहतरीन और दमदार तरीका जिससे आप और हम किसी भी business को काफी तेजी और cheap तरीक़े से grow कर सकते हैं वो है social media.
Social media आज के समय बहुत ही popular तरीका बन चुका है अपने brands या products की branding के लिए,

अपने कामों में consistent रहे।

किसी भी काम में success हासिल करने के लिए आपको अपने कामों में हर समय consistent रहना पड़ेगा।
बिना consistency के आप किसी भी काम में success नही पा सकते हैं।कुछ भी हासिल करने के लिए आपकों समय देना होगा।

Be friendship behaviour with your staff

अपके जितने भी कर्मचारी हैं उनके साथ हमेशा ही friendship behaviour होना चाहिए क्योंकि जब कभी भी आप किसी भी business को शुरू करते हैं तो उसमें सबसे बड़ा महत्व उसमें काम कर रहे कर्मचारी
की होती हैं।
यदि आप अपने कर्मचारी को साथ लेकर चलेगे तो आप हमेशा ही आगे बढ़ेंगे वरना आप कभी भी किसी भी business में success हासिल नही कर सकते हैं।

Be Creative

अपने business को grow करने के लिए आपकों अपने business के प्रति हमेशा ही creative रहना पड़ेगा क्योंकि बिना creativity के आप अपना business को grow नही कर सकते हैं।
समय समय पर अपने business में कुछ न कुछ improvement करना बहुत ही जरूरी हैं।

Successful business tips in hindi Video

 

Frequently asked questions related to succesful business tips in hindi(FAQ)

 
Business कैसे शुरू करें?
किसी भी business को शुरू करने के लिए आपके पास business model होना चाहिए।सबसे पहले आपका budget क्या हैं, आप कितना investment करने के काबिल हो, आप किस तरह का business करना चाहते हो, इनसब का विवरण पहले से decide होना चाहिए।

सबसे अच्छा business कौन सा हैं?
स्तिथि और location के हिसाब से सही business का जायजा करना सही होगा।यदि आप एक गाँव में रहते हो और आप restuarant खोल देते हो तो इस condition में आपकी business का चलना न के बराबर होगा क्योंकि बहुत कम लोग ही होंगे जो आपके restuarant में आकर महंगे महंगे खाने खाएंगे।
अगर आप गाँव में रहकर कोई अच्छा small बजट business शुरू करना चाहते हैं तो कोई खाने का होटल खोल सकते हैं।

कुछ small business ideas के बारे में बताए?
चलिये कुछ small business के बारे में जानते हैं।
  1. किराना दुकान
  2. Poultry farm
  3. मिठाई की दुकान
  4. भोजनालय
  5. General store
  6. सब्ज़ी की दुकान

Conclusion

इस succesful business tips in hindi को पढ़ने के बाद आपकों किसी भी business को grow करने का एक बेहतरीन तजुर्बा मिलेगा।यदि आपको यह article अच्छा लगा हो तो इस business tips को अपने business में जरूर implement करें।
इसे भी पढ़े
Tags:successful business tips in hindi, business tips in hindi, business tips in hindi.
Share with your friends

Leave a Comment