Apurva name meaning in hindi-अपूर्वा नाम की अर्थ, राशि, नक्षत्र

Rate this post

“Apurva name meaning in hindi”क्या आप अपूर्वा नाम का अर्थ, राशि और नक्षत्र जानते हो।

Apurva एक attractive नाम हैं।Apurva नाम सुनने में ही काफी बेहतरीन लगता हैं।यदि आप अपनी बच्ची का Apurva नाम रखने के बारे में सोच रहे तो यह सोचना आपका बिल्कुल सही हैं क्योंकि ज्यादातर parents अपने बच्चे का नाम रखने में ही गलती कर देते हैं।उन्हें पता नही होता कि वो किस तरह का नाम रखें और उस नाम का अर्थ क्या है, उस नाम भविष्य में क्या प्रभाव पड़ेगा।

यदि अपने बच्ची के लिए किसी नाम को रख रहे हैं तो उस नाम का अर्थ, राशि, नक्षत्र जान लेना चाहिए क्योंकि इससे आपको संतुष्टि होगी कि आपने जो भी नाम रखा है वो भविष्य केसही है या गलत हैं।

Apurva का मतलब काफी नया, सुंदर, अभूतपूर्व, जैसा पहले कभी नहीं, अद्वितीय, बेजोड़ होता हैं।जितना अद्भुत यह नाम हैं उतना ही अद्भुत इस नाम का अर्थ भी होता हैं।

Apurva name meaning in hindi
Apurva name meaning in hindi


ये किसी भी unproductive कामों में अपना समय व्यर्थ नही करती हैं।कोई भी अनमोल चीज़ जो इनके पास होता हैं वो कभी भी किसी के साथ शेयर करना पसंद नही करती हैं।

चलिये Apurva नाम के बारे में कुछ बाते जान लेते हैं।

नाम-अपूर्वा

लिंग-महिला

धर्म-हिन्दू

अर्थ-काफी नया, सुंदर, अभूतपूर्व, जैसा पहले कभी नहीं, अद्वितीय, बेजोड़ होता हैं।

राशि-मेष

नक्षत्र-कृृतिका

शुभ पत्थर-पुखराज

अंकज्योतिष-7

शुभ रंग-लाल बैगनी

शुभ दिन-लाल, बैगनी

Table of Contents

अपूर्वा नाम का अर्थ क्या होता हैं-Apurva name meaning in hindi.

अपूर्वा नाम का मतलब काफी नया, सुंदर, अभूतपूर्व, जैसा पहले कभी नहीं, अद्वितीय, बेजोड़ होता हैं।

Apurva काफी unique नाम हैं।काफी parents अपने बच्चे के लिए सही नाम की तलाश में रहते है ताकि वह अपने बच्चे के लिए दे सके।आज हम इस article में एक बेहतरीन नाम ‘Apurva’ बताने की कोशिश की हैं साथ ही इस नाम का अर्थ, राशि, नक्षत्र भी बतलाने की कोशिश की हैं।

इस नाम का अर्थ, राशि,भविष्य जानने के बाद आप अपने बच्चे का नाम भी अपूर्वा रख सकते हैं।जैसे कि अपूर्वा नाम का मतलब अभूतपूर्व होता हैं।अगर आप अपनी बच्ची का नाम अपूर्वा रखते है तो उसका व्यक्तित्व भी इस नाम की तरह प्रदर्शित होगा।

अपूर्वा नाम की लड़कियों का स्वभाव कैसा होता हैं-Apurva name girl character in hindi

अपूर्वा नाम की लड़कियां, महत्वकांशी, साहसी, जिज्ञासा, परोपकारी, और स्वभिमानी प्रकृति की होती हैं।

ये हमेशा कुछ नया सीखने के लिए जिज्ञाषित रहते हैं।ये किसी भी काम को करने से डरते नही हैं।यह बहुत ही energetic, और कुछ नया सीखने और करने में विश्वास रखते हैं।

ये मर्यादा और कर्तव्य की पक्की होती हैं।इनमें लोगो का नेतृत्व करने का एक अलग ही गुण मौजूद हैं।लोग इनके कहना भी मानते हैं।कोई इनके कहने पर कोई भी काम करने को तैयार रहते हैं।

ये बहुत ही ईमानदार किस्म के लोग होते हैं।ये दुसरो को बहुत ही ज्यादा मदद करते हैं।

अपूर्वा नाम की लड़कियां किसी भी मुसीबत का डट कर सामना करने में पूरा विश्वाश रखते हैं।

झगड़ा और कलेश से थोड़ी दूर ही रहते हैं।ये अपने कामो में लगे रहते हैं।ये शांत रहना काफी पसंद करते हैं।

इस नाम की लड़कियां rule and regulation के अनुकूल चलना काफी पसंद करती हैं।ये थोड़ा जिद्दी और अड़ियल किस्म की होती हैं।

अपूर्वा नाम की राशि क्या हैं-Apurva naam ki rashi kya hoti hai

अपूर्वा नाम की राशि मेष होती हैं।भगवान श्री गणेश को मेष राशि का प्रतीक माना जाता हैं।मंगल ग्रह को मेष राशि का प्रतीक माना जाता हैं।

इस राशि की परिसंचरण मंगल ग्रह के द्वारा नियत्रंत किया जाता हैं।इस राशि की लड़कियां गुस्सेल किस्म की होती हैं।

इस नाम की लड़कियां कुछ बीमारीयो से परेशान रह सकती हैं जैसे की गठिया रोग, हृदय रोग, अस्थमा रोगों से परेशान रह सकती हैं।

अपूर्वा नाम की लड़कियां गुणी, साहसी,  competitive nature की होती हैं।

राशि-मेष

राशि के स्वामी-मंगल

राशि का चिन्ह-मेढ़ा जैसा

राशि संबंधित अक्षर-चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

मित्र राशि-कुंभ

अपूर्वा नाम का नक्षत्र क्या होता हैं-Aishwarya naam ka nakshatra kya hai

अपूर्वा नाम का नक्षत्र कृतिका हैं।कृतिका नक्षत्र के स्वामी सूर्य होते हैं।इनका तारामंडल संख्या 4 है।कृतिका नक्षत्र का  चिन्ह दो अग्निशिखा हैं।

नक्षत्र-कृतिका

नक्षत्र से संबंधित अक्षर-अ, इ, उ, ए

नक्षत्र का तारामंडल संख्या-4

नक्षत्र का स्वामी-सूर्य

नक्षत्र का चिन्ह-अग्निशिखा

अपूर्वा नाम का शुभ अंक  क्या हैं-Apurva name lucky number 

अपूर्वा नाम की लड़कियों का शुभ अंक 9 होता हैं।इस अंक वाले लोगो में हर मुसीबतों का सामना करने की हिम्मत होती हैं।

इन्हें हमेशा कुछ नया करने की अभिलाषा होती हैं और परंतु शुरुवात ने असफल होते लेकिन बाद में इन्हें success जरूर मिलता हैं।

अपूर्वा नाम का शुभ अंक 9 हैं।यह rule ragulation को अच्छी तरह से पालन करने वाली होती हैं।

इस अंक की लडकिया अनुशासन का पालन करने वाली होती हैं।यह loving nature की होती हैं।

इस अंक के लोगो मे नेतृत्व करने की क्षमता होती हैं।ये दोस्ती और दुश्मनी दोनों में विश्वास रखती हैं।

इस अंक की महिलाएं lucky होती हैं।यह lucky होने के साथ बहुत ही मजबूत और हेल्थी होती हैं।

आरतीअनुष्काआरोहीआकृतिआरुषि

Tags: अपूर्वा नाम का अर्थ, अपूर्वा नाम की meaning क्या हैं, अपूर्वा नाम का स्वभाव कैसा होता हैं।

Share with your friends

Leave a Comment