2023 में Blog Kaise Banaye: सिर्फ 5min में ब्लॉग बनाना सीखे

Rate this post

बहुत से लोग आजकल internet में Blog kaise banaye इससे related article ढूंढते हैं।कई लोग blog बनाने के लिए हजारों रुपए खर्चे करते हैं।यदि आप अपने business को online लाना चाहते हो या किसी business को grow करना चाहते हैं तो Blog आपके लिए काफी important हो जाता हैं।

आज इस digital दुनिया में लोग खुद का blog बनाकर online पैसे कमाने का अचूक तरीका ढूंढते रहते हैं।Blog बनाकर पैसे बनाना काफी आसान और अच्छा तरीका माना जाता हैं।

एक Seo friendly blog बनाकर उससे पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं हैं।एक blog बनाकर हम कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं बस हमें थोड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी।

Blog को हमलोग free और paid दोनों तरीके से बना सकते हैं।Google product (Blogspot.com) के through भी आप पैसे कमा सकते हैं।

Blog Kaise Banaye|ब्लॉग कैसे बनाए

इस digital युग में Blog or website बनाना किसी भी छोटे और बड़े business के लिए बहुत ज्यादा जरूरी हैं।अगर आप अपने business को online ले जाना चाहते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आप अपनी presence बना सके तो उसके लिए आपके पास एक blog होना बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं।Blog या website आपकी presence को दुनिया तक पहुँचाता हैं।

Professional Blog न केवल business को grow करने के काम आता हैं बल्कि आप एक professional blog बनाकर उससे पैसे भी कमा सकते हैं।

ब्लॉग बनाने के फ़ायदे|Benifits of a Blog

एक professional Blog बनाकर उससे कई तरह के professional activity को fullfill कर सकते हैं।चलिए जानते हैं एक blog के फायदे:-

  • Blog बनाकर business online grow कर सकते हैं।
  • Blog बनाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
  • Blog बनाकर affiliate marketing कर सकते हैं।
  • Blog बनाकर खुद की पहचान बना सकते हैं।
  • Blog बनाकर Product sell out कर सकते हैं।
  • Blog बनाकर दुनिया के किसी भी कोने में खुदकी reach बना सकते हैं।
  • Blog बनाकर book sell कर सकते हैं।
  • Blog बनाकर web development business शुरू कर सकते हैं।
  • Blog बनाकर brand promote कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।

इन सब के अलावा एक website से कई ओर फायदे उठा सकते हैं।तो हम कह सकते हैं कि एक blog बनाने के काफी सारे फायदे हैं।

Professional Blog Kaise Banaye

एक professional blog बनाने के लिए आपके पास दो चीज़ों का होना अनिवार्य हैं।वो दो चीज़ domain और Hosting होता हैं।Domain आपके website की पहचान होती हैं वही hosting आपके website के server हैं जिसमे आपका data store रहता हैं।Domain name को सबसे पहले खरीदना पड़ता हैं और फिर उस domain को hosting के साथ connect करना होता हैं।Domain को खरीदने के लिए आप hostinger, godaddy, namecheap इत्यादि किसी से भी आसानी से domain खरीद सकते हैं।

Domain Name Buy करें?

चलिए hostinger से domain खरीदने के तरीके के बारे में जानते हैं।

  • सबसे पहले आपकों google में hostinger को search करें या फिर यहाँ click करें।
  • अब आप hostinger के dashboard पर आ जाएगें।
  • Hostinger dashboard के menu section में जाकर domain search पर click करें।
  • अब आप अपने brand related domain name search करें जैसे कि abc.com या abc.in या कोई अन्य।
  • अपने स्वेच्छा अनुसार domain name चुनने के बाद अब आपकों add to cart पर click करना हैं।
  • इसके बाद payment करके आप domain खरीद सकते हैं।
  • तो कुछ इस तरह आप अपने blog के लिए domain name खरीद सकते हैं।

Hosting Buy करें

Domain name खरीदने के बाद अब आपकों hosting की जरूरत पड़ेगी ताकि आप अपने site के पूरी data को server में store कर रख सके ताकि लोग search engine के through आपके site तक पहुँच सके।Hosting खरीदने से पहले हमें पता होना चाहिए कि अभी के समय में सबसे अच्छा hosting कौन सा हैं जिसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सके।हमलोगों ने market में research करने के बाद पता लगाया की Bluehost और Hostinger बहुत ही अच्छा hosting हैं जो कि एक beginner भी इन hosting को आसानी से इस्तेमाल कर सकता हैं।

Bluehost से hosting खरीदना जाने

  • चलिए step by step bluehost में hosting खरीदने की पूरी प्रक्रिया जानते हैं।
  • सबसे पहले bluehost के website में जाकर sign up कर ले या आप यहाँ click करें।
  • Click करने के बाद आप Bluehost के dashboard में आ जाएंगे।
  • यहाँ आपको काफी सारे plan देखने को मिलेंगे जैसे कि shared hosting, VPS, Dedicated, Online store लेकिन हमलोग shared hosting चुनेंगे।Shared hosting में भी काफी सारे option मिलते हैं जैसे कि basic, plus, choice plus, और online store.
  • अगर आपके पास थोड़ा budget हैं तो आप choice plus पर जाए वरना Basic के साथ जाए।
  • खास बात यह हैं कि यहाँ आपकों एक साल के लिए free में domain भी दिया जाता हैं।
  • किसी एक को select करें basic या choose plus.
  • Hosting select करने के बाद आपको अपने हिसाब से suitable domain को free में चुनने को बोला जाएगा।अगर आपके पास पहले से domain हैं तो आप उस domain name को डाल सकते हैं।
  • Domain select करने के बाद next पर click करें।
  • अब आपके सामने account create करने को बोला जाएगा।यहाँ आप अपना detail डालकर account create कर ले।
  • और आखिरी में किसी भी payment method जैसे कि UPI, Debit cards, internet banking या wallet किसी एक तरीके से pay कर सकते हैं।
  • इन साधारण तरीको से हमलोग bluehost से hosting खरीद सकते हैं।

Hostinger से hosting खरीदे

  • Hostinger को google search करें या यहाँ click करें।
  • अब आप hostinger के dashboard पर आ जाएंगे।
  • यहाँ आपको तीन plan देखने को मिलेंगे जैसे कि Single webhosting, premium webhosting, और business web hosting.
  • यहाँ आप premium webhosting को चुने क्योंकि यह बहुत ही अच्छा माना जाता हैं।
  • Premium select करने पर आपकों 1 साल के लिए free में domain दिया जाता हैं।
  • Hosting select करने के बाद account create करें।
  • अब आपकों payment करने को बोला जाएगा जो आप upi, internet banking, debit या credit card से pay कर सकते हैं।
  • तो कुछ इस तरह आप hostinger से hosting खरीद सकते हैं।

Hosting और Domain खरीदने के बाद आपकों Web development करना होगा।चलिए web development के बारे में जानते हैं।

Web Development कैसे करें

अगर आपने कहीं ओर से domain लिया हैं तो आपको सबसे पहले अपने hosting में domain को add करना होता हैं।लेकिन आप hostinger और bluehost के free domain को use करना चाहते हैं तो आपकों add करने की जरूरत नहीं पड़ती हैं।

Hosting और domain खरीदने के बाद सबसे मुख्य कार्य hosting को domain के साथ connect करना होता हैं।Hosting को domain के साथ connect करने के लिए सबसे पहले domain के dashboard में जाकर manage domain पर click करे।यहाँ nameserver change करने को option मिलेगा जिसमे आपको hosting dashboard में जाकर hosting nameserver को copy करें और उस nameserver को domain nameserver में paste करके save कर ले।इस तरह से आपका domain, hosting के साथ connect हो जाएगा।

Hosting और Domain को connect करने के बाद आपकों अब एक CMS install करना होता हैं।आज के समय में सबसे popular CMS WordPress हैं जो की ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं।

Hostinger या Bluehost के dashboard में worpdress को install करने का option मिलेगा वहाँ आप wordpress को install कर ले।

ये सब करने के बाद आपकों web design करने की जरूरत पड़ती हैं।चलिये जानते हैं।

Web Design कैसे करें

Web design एक website के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य
माना जाता हैं।अगर आपका website design अच्छा होगा तो आपके website में लोगों का engagement भी बढ़ेगा।
चलिये step by step जानते हैं।

  • WordPress install करने के बाद, उसके dashboard में आ जाए।
  • Dashboard के appearance section में जाकर एक अच्छा theme install कर ले जैसे कि Generate press, Newspaper इत्यादि।
  • Theme को install करने के बाद theme customization करने का काम आता हैं।यहाँ आप logo, site icon, widgets, menu इत्यादि को स्वेच्छा अनुसार set करना होता हैं।
  • ये सब करने के बाद आप regular basis में seo friendly blog publish शुरू कर अपनी blogging career की शुरुवात कर सकते हैं।

Free me Blog kaise banaye

अगर आप free में एक blog बनाना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि long term में blogging career को बनाना चाहते हैं तो आप professional की तरफ जाए वरना आप free में भी blogging career की शुरुवात कर सकते हैं।

Free में blog बनाने के लिए आपके पास gmail id, mobile या laptop होना अनिवार्य हैं।अगर आप अपना खुदका ब्रांड देना चाहते हैं तो आपके पास एक domain name होना चाहिए।चलिये free में blog बनाने की पूरी प्रक्रिया जानते हैं।

  • Step1: सबसे पहले google में search करे blogger.com.
  • Step2: इस site में आने के बाद आपकों create blog का option दिखेगा जिसमे आपको click करना होगा।
  • Step3: अब आपके सामने gmail id और password डालने को बोला जाएगा।यहाँ gmail और password डालकर login हो जाए।
  • Step4: Login हो जाने के बाद, अब आप जिस भी नाम से blog create करना चाहते उस नाम को यहाँ पर डाल दे।
  • Step5: Suitable नाम डालकर ब्लॉग को create कर ले।
  • तो इन simple steps को follow करके आप एक अच्छा ब्लॉग बना सकते हैं।याद रखे blog create करने के बाद आपकों blog को customization करने की जरूरत होती जैसे कि theme को select करना, layout को set करना होता।इसके अलावा अपने site को google में index करवाने के लिए google search console में अपने site submit करना पड़ता हैं।इनके सभी चीज़ों को करने के बाद आप article लिखना शुरू कर सकते हैं।

Article लिखने के बाद आपकों seo करने की जरूरत होती हैं जिससे आपके article धीरे धीरे google में visible होने लगता हैं।

Blog Kaise Banaye (Video से जाने)

FAQs on Blog Kaise Banaye

अपना खुदका ब्लॉग कैसे बनाएं?

अगर आप अपना खुदका ब्लॉग बनाना चाहते हैं और वो भी फ्री में तो आप google के product blogger.com की मदद से बना सकते हैं।Blogger की मदद से आप बिल्कुल फ्री में एक blog बना सकते हैं।Blogger में आप अपने gmail id और password डालकर सीधे एक blog create और पैसे भी कमा सकते हैं।

फ्री में ब्लॉगिंग कैसे सीखें?

अगर आप blogging में interested हैं और पैसे कमाना चाहते हैं तो आप फ्री में भी blogging सीख सकते हैं।Free में blogging सीखने के लिए आप youtube और websites की मदद ले सकते हैं।Youtube में कई सारे channel मौजूद हैं जहाँ से आप फ्री में ब्लॉगिंग सीख सकते हैं।

क्या आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं?

हाँ आप ब्लॉगिंग करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए?

अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप blogger की और जा सकते हैं।Blogger एक free platform हैं जो google की ओर से दिया गया हैं।यहाँ आप एक click में blog बना सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।पैसे कमाने के लिए google adsense का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Conclusion

इस article में हमने blog kaise banaye और उससे पैसे कैसे कमाए उनसब के बारे में अच्छे से बताने की कोशिश की हैं।यदि आप blogging में interested हैं और अपने career बनाना चाहते हैं तो यह बिल्कुल संभव हैं।आज के समय में लाखों लोग blogging कर रहे है अपनी जीविका चलाने के साथ साथ एक अच्छा lifestyle को maintain कर रहे हैं।

Blogging करने की कोई उम्र सीमा नहीं होती हैं।एक दस साल का बच्चा से लेकर एक बुजुर्ग भी blogging कर सकता हैं और उससे पैसे कमा सकता हैं।Blogging एक long term business हैं यहाँ short term में कुछ संभव नहीं हैं।अगर आप कठिन परिश्रम करने की क्षमता रखते हैं तो आप blogging कर सकते हैं वरना आप नहीं कर सकते हैं।

Blogging में आपको regular basis में seo friendly article publish करना पड़ता हैं जो बाद में जाकर google में rank करता हैं और organic traffic आना शुरू होता हैं।आशा करता हूँ कि यह article आपके लिए काफी valuable साबित होगा।अपने दोस्तों के साथ इस post को जरूर शेयर करें।

Share with your friends

Leave a Comment