Captcha code kya hota hai|Captcha ka matlab kya hota hai (detail में जाने)

Rate this post

Captcha code kya  hota hai:बढ़ते हुए cybercrime और online spamming को देखते हुए Computer दुनिया में एक word आया जिसे हमलोग captcha code बोलते हैं।

कोई form fill करने वक़्त, new gmail id बनाने वक़्त,किसी जगह comment करने वक़्त, आपको last में word/image/pattern verification के लिए बोला जाता है जिसे हमलोग catpcha code बोलते हैं।

आप सभी ने देखा ही होगा की ये  verification के लिए जो captcha code इस्तेमाल होता है वो काफी टेढ़े-मेढ़े, उल्टे-पलटें होते हैं जिसे समझना बहुत मुश्किल होता हैं।

Captcha code उल्टी alphabet, number और images में होती हैं।इस code को fill करना काफी irritation वाला काम हैं।इस code को केवल इंसान ही समझ कर भर सकता हैं।Robot और machine इस language से परे हैं।

Catpcha code kya hota hai|कैप्चा कोड क्या हैं?

Human और machine में भेद करने के लिए जो code का इस्तेमाल होता है उसे ही हमलोग captcha code बोलते हैं।Captcha code spamming, hacking से चीज़ों को बचाता हैं।

Captcha code एक human identification tool है जो computer को बताता है कि किया गया कार्य human specific है न कि machine और robot.

Captcha Ka Full Form Kya Hai

Captcha code stands for captcha code का पूरा मतलब होता है।

  • C-Completely
  • A-Automated
  • P-Public
  • T-Turing test to tell
  • C-Computers and
  • H-Humans
  • A-Apart.

Robot और Machine से किसी website(जिसमे captcha code software लगाया गया है) को open करने पर आपका captcha code गलत बताएगा।
Captcha code ok ही नही होगा।

Captcha code का इतिहास|History of captcha code

साल 2000 में yahoo company जो कि एक अमेरिकी इंटरनेट सेवा कंपनी हैं जिनको कंप्यूटर प्रोग्राम में परेशानी आ रही थी।इन्होंने सबसे पहले captcha code को develop करने की प्रक्रिया को चालू किया।

yahoo मदद के लिए Carnegie Mellon university में कंप्यूटर विज्ञान विभाग से संपर्क किया।Manuel Blum जो कि कार्नेगी मेलन university के जाने माने कंप्यूटर विज्ञान के प्रोफेसर थे उन्होंने एक समूह का नेतृत्व किया।

इस group में luis von, Ahh nicolas hopper और जॉन लैंगफोर्ड इन्होंने मिलकर सबसे पहला captcha को develop किया।

Computer और Human को अलग बताने के लिए “पूरी तरह से selfrunning turing test” के लिए एक संक्षिप्त विवरण दिया।

जैसे-जैसे computer program अधिक प्रचलित होता गया वैसे वैसे overlapping letters और different colors और pattern captchas का उपयोग करने की सरल तकनीक ओर ज्यादा विकशित होती गई।

अब ओर अत्याधिक विकृत scripts letter ,images, pattern का उपयोग होने लगा जिसके परिणाम स्वरूप  कई लोगों ने पाया कि ये captchas पढ़ना बहुत मुश्किल हैं।

धीरे धीरे captchas ओर साधारण होता गया ,अब captchas में हमे images, pattern इत्यादि देखने को मिलने लगे।इस तरह से captchas का विकास हुआ।

Captcha code कैसे काम करता हैं|How captcha code works

Captcha को हम turing test भी बोलते है। इसमे users को कुछ कार्य करने के लिए कहा जाता है जो एक machine या robot नहीं कर सकता। Test  में अक्सर jpeg image,Gif image, zigzag words,number इत्यादि शामिल होते हैं।Bots हमेशा source code को ही पढ़कर उसकी व्याख्या करते हैं न कि उसकी छवि के अस्तित्व को  पहचान कर उसकी व्याख्या करते हैं।

Bot यह नहीं बता सकते कि particular चीज़ क्या दर्शाती है।अगर bots particular चीज़ capture कर भी ले ,उसकी source code को जान भी ले तो उसे hack नही कर सकते क्योंकि हर बार website open होने पर आपको captcha में अलग अलग images, words या फिर pattern दिखाए जाते हैं।इसीलिए captcha code को secure माना जाता हैं।

Captcha code का क्या उदेश्य हैं?|Motives of captcha code

Captcha code का मुख्य उदेश्य है किसी website, blog इत्यादि को hacking, spamming से बचाना।

Internet में हर एक जगह spamming बढ़ता जा रहा है,security के मद्दे नजर आपको आज हर website, blog, comment section, gmail id में captcha fill करने को बोला जाता हैं।

ये कुछ मुख्य उदेश्य के कारण captcha code इस्तेमाल किया जाता हैं जैसे की

  • Website की सुरक्षा के लिए
  • Junk व spam comment से सुरक्षित रखना।
  • Junk email से website को बचाना
  • Online polling में spamming से बचाना
  • Duplicate या Robotics registration in  online forms.
  • Fake व Duplicate gmail creation.

हमलोग हर जगह अलग अलग तरह के captcha code देखते है कही image, कही text, तो कही ओर कुछ।captcha code कई तरह के होते है,चलिये एक एक करके जानते हैं।

Captcha code कितने तरह के होते हैं?|Types of captcha code

हमलोग कई जगह कई तरह के captcha code देखते है कही image देखने को मिलते है, तो कही text, तो कही addition.

Mainly पांच तरह के captcha codes होते है।

  • Text based captcha
  • Image based Captcha
  • Audio based captcha
  • Video based captcha
  • Puzzled based captcha

इन्ही सब captcha में से जो popular captcha इस्तेमाल होते है उनके बारे में जानते हैं।

Simple text message captcha

यह साधारण सा captcha code होता है, इसमे हमे उल्टी पलटी letters,numbers देखने को मिलते है जिसे fill करने के बाद आप आगे बढ़ेंगे।

simple text captcha code

Simple captcha code कहा कहा मिलते है?
इनसब जगह में हमे simple captcha code देखने को मिलते हैं।

  • Online IRCTC site में train booking करने वक़्त
  • Online examination form भरने समय

इसे भी पढ़ें 

Number addition captcha code

यह भी एक साधारण सा captcha code हैं इसमे हमें 2 या 2 से ज्यादा numbers मिलते है जो कि addition sign से separate किये हुए रहते हैं।

इस captcha code में हमे addition को solve करके दिए हुए blank space में fill करना होता हैं।

math solving captcha

3D captcha code

3D captcha code में लिखा हुआ letters और numbers 3D form में होता हैं।इसमें जितने भी numbers और letters होते है सारे के सारे उल्टे पलटें होते हैं।

यह भी काफी popular captcha code है जो human verification के लिए इस्तेमाल होता हैं।

3D captcha code

SlideLock Captcha Code

यह भी एक popular Captcha code है इसमे human verification के लिए locker का इस्तेमाल होता हैं।

इसमे captcha initially locked होते है,right तरफ turn करने पर captcha unlocked हो जाते हैं।

इस तरह के captcha code जिसको verify करने के हमलोग left right turn करते हैं उस तरह के captcha code हमलोग slidelock captcha code बोलते हैं।

slidelock captcha code

Drag & drop captcha code

वह captcha code जिसमे हमलोग element को drag and drop करके match करते हैं।इसमे आपको element को element specific blank पर  set करना होता हैं।तो इस तरह के captcha code को हमलोग drag & drop captcha code बोलते हैं।

पहले element को drag करो फिर उसे सही जगह पर drop करो।

drag drop captcha code

Tic tac toe captcha code

Tic tac toe captcha एक gaming के तरह ही captcha code है इसमे आपको दिए गए किसी विशेष pattern को row में complete करना होता हैं।
जैसे कि आप नीचे देख सकते हैं।

Tic tac toe captcha code

Image Captcha code

यह image based captcha code है जिसमे आपके सामने कई तरह के image दिखाए जाएंगे लेकिन आपको किसी specific image को select करने को बोला जाएगा।

यदि आप सही image को select कर लेते है तो आप captcha code verify कर लेंगे।

image based captcha code

Ad injected captcha code

इस captcha code का website में इस्तेमाल करने से आप पैसे भी कमा सकते हैं।इस captcha code के through ad दिखाए जाते हैं जो कि earning का श्रोत बन सकता हैं।

ad injected captcha code

Nocaptcha from recaptcha

इस तरह का captcha code आपने तो देखा ही होगा।यह captcha code कई जगह इस्तेमाल होता है।

I am not a robot

recaptcha code

इस captcha code को google company के द्वारा developed किया गया हैं।यह captcha code आज के समय मे सबसे popular captcha code.

आज आप जिस भी website को open करते हैं तो आपको इस captcha code को fill करने के लिए बोला जाता हैं।

I am not robot पर click करने पर आपके सामने कुछ image ,या pattern को select करने को बोला जायेगा।

आप जब सही सही image या pattern को select करेंगे तो I am not robot पर ok tick आ जाएगा और आप आगे website को open कर पाएंगे।

recaptcha code

Captcha code kaise solve kare|How to solve captcha code in hindi?

आज captcha code हर एक website ,forums, blogs ,email generation, comment section इत्यादि में देखने को मिल जाते हैं

Captch code को solve करना बहुत तकलीफ देय काम हैं।जितने भी website ,online forums खोलने वक़्त आपके सामने captcha नज़र आने लगते हैं।ये captcha उल्टे पलटें number ,images pattern होते है जो कि हर बार खोलने पर change होते जाते हैं।

Captcha एक software है जो अपनी database से हर समय अलग अलग data मतलब image, number या फिर pattern दिखाता है।

Captcha को solve करने के लिए आपको सही data को fill करना होगा।जितनी बार आप गलत data enter करेंगे उतनी बार आपको नई pattern नज़र आएंगे।

कैप्चा कोड से पैसे कैसे कमाए|Captcha code se paise kaise kamaye

क्या आपको पता है कि captcha code से पैसे भी कमा सकते हैं अगर नही जानते है तो चलिये आपको बताते है कि कैसे आप captcha code इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

आज internet में बहुत सी ऐसी  websites है जो आपको captcha fill job provide कराती हैं।इस job से आप लगभग 5$ daily के कमा सकते हैं।

सबसे पहले आप इनसब website में जाकर register करे और फिर आपको task दिए जाएंगे जिसे आपको complete करना होगा।

कुछ websites जहा आप captcha job कर सकते हैं।

Captcha code kya hota hai (video से समझे)

FAQs on Captcha Code Kya Hota Hai

कैप्चा कोड कितने अंकों का होता है?

कैप्चा कोड में कोई fix अंक नहीं होता हैं।कैप्चा विभिन्न प्रकार का होता हैं कही image तो कही symbol तो कही नंबर होता हैं।इसलिए अगर आप कहे कि captcha में एक fix नंबर होता हैं तो यह सोच गलत हैं।

कैप्चा कोड को हिंदी में क्या कहते हैं?

कैप्चा कोड को हिंदी में “कंप्यूटर और मानव को अलग बताने के लिए पूर्ण स्वचालित सार्वजनिक ट्यूरिंग परीक्षण” बोला जाता हैं।

मैं स्वतः कैप्चा कोड कैसे भरूं?

सबसे पहले कैप्चा में बताए गए अंक या इमेज या symbol को समझें और फिर बताए गए स्थान में अच्छे से relocate करें।मान के चलिए आपको सभी traffic signal को चुनने बोला जा रहा हैं तो आप सबसे पहले उन सभी signal को चुने और एकत्रित कर submit button दबा दे।तो कुछ इस तरह आप स्वतः कैप्चा कोड आसानी से भर पाएंगे।

अगर कैप्चा काम नहीं कर रहा है तो क्या होगा?

अगर कैप्चा कोड काम नहीं कर रहा हो तो आप site को refresh कर फिर से fill करने की कोशिश करें।अगर आपका कैप्चा काम न कर रहा होगा तो उस website को भरोसा नहीं दिला पाएंगे कि आप एक मानव न कि एक machine, इससे आपको site open करने में मिश्किले आएगी।

आपने क्या सीखा

दोस्तो आज हमलोगों ने पूरे detail से जाना कि कैप्चा कोड क्या होता हैं।

ऊपर जितनी भी detail बताए गए हैं सारे के सारे पूरी research करके बताये गए है।यदि आपको post अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े

Share with your friends

Leave a Comment