Flipkart se paise kaise kamaye | फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए (2024)

Rate this post

Flipkart se paise kaise kamaye- Flipkart india की largest ecommerce company हैं।यहाँ आपको सभी तरह के products खरीदने को मिल जाएंगे जैसे कि cosmetics, clothes, shoes, groceries, medicines, electronics, mobile phones इत्यादि जितने भी products हैं वो सारे के सारे आपको यहाँ मिल जाएंगे।

Flipkart एक popular digital माध्यम हैं जहाँ से आप एक click में घर बैठे राशन, कपड़े कुछ भी खरीद लेते हैं और वो भी पूरे discount के साथ।आम भाषा में बोले तो यह एक online store हैं जो आपको सस्ते दामो में products provide करता हैं।

यदि आप online कुछ भी purchasing करते हैं तो आप flipkart का इस्तेमाल जरूर करते होंगे।Flipkart India की जानी मानी company हैं।हर रोज लाखों करोड़ों लोग इसमें रोजाना कुछ न कुछ purchase करने के लिए आते हैं।

Flipkart न केवल एक online shpping site हैं।यहाँ से आप online या offline earning भी कर सकते हैं।लाखों लोग flipkart को अपने earning का साधन बनाये हुए हैं।Flipkart में कई तरीकों से पैसे कमाये जा सकते हैं।चलिए उन सारे तरीको के बारे में जानेंगे।

Flipkart se paise kaise kamaye|How to earn money from flipkart

Flipkart से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं चलिये step by step जानते हैं।

सबसे major और important तरीका जिसे ज्यादारतर लोग flipkart से पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करते हैं वह affiliate marketing हैं।

Flipkart Affiliate marketing se paise kaise kamaye

Affiliate marketing

Flipkart में बिना पूंजी लगाए कुछ earn करना हो तो affiliate marketing एक अच्छा साधन हो सकता हैं।flipkart के अलावा भी बहुत से popular ecommerce site हैं जो आपको affiliate marketing का option provide करते हैं।

Affiliate marketing online earning का शानदार तरीका है।Affiliate marketing में join होकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate में join होने के बाद आपकों किसी particular product की affiliate link को copy करके अपने audince के साथ share करना होता हैं।यदि कोई person आपके affiliate link से product को purchase करता हैं तो flipkart आपको इसके बदले में commision pay करता हैं।commission अलग अलग products के लिए अलग अलग होते हैं।

Commissions distribution in Flipkart

  1. Grocery-1.5%
  2. Furniture-10%
  3. Fashion/lifestyle category-11%
  4. Electronic devices-5%
  5. Electronics accessories-5%
  6. Large appliances-3%
  7. Small home appliances-15%
  8. Books and general merchandise-7%
  9. Mobile phones -1%

Affiliate marketing शुरू करने से पहले आपको इनके website में जाकर affiliate account बनाना होता हैं।Affiliate account बनाने के कुछ steps होते हैं जो आपको follow करने होगे।

चलिये step by step  जानते हैं।

Flipkart affiliate marketing registration कैसे करें।

Affiliate account open करने से पहले आपकों इनके account details के बारे में जानना जरूर हो जाता हैं।

  1. Step 1:सबसे पहले flipkart के official website में  जाए या फिर यहाँ पर click करें।यहाँ पर click करने के बाद आपके सामने एक form खुलेगा।
  2. Step 2:इस website के खुलने के बाद आपके left side में Join Now for free का option नजर आएगा।यहाँ आपकों click करना हैं।
  3. Step3:अब आपके सामने एक form खुलेगा जिसमे आपको अपना email और password डालकर register पर click कर देना हैं।
  4. Step4:अब आपको अपना email verification के लिए बोला जाएगा।email में जाकर अपने email को verify कर ले।email verify करने के बाद आपके सामने एक और form खुलेगा जिसमें आपको अपना detail fill करना हैं।
  5. Step5:Detail fill करने के बाद आपको अपना application submit कर देना हैं।अब आपका application review में चला जाएगा।दो से तीन दिन के अंदर अंदर आपका application accept कर लिया जाएगा और आप अपने flipkart affiliate journey को शुरू कर सकते हैं।

Flipkart affiliate products promote कैसे करे।

Flipkart affiliate account बनाने के बाद आपको सबसे बड़ी problem आती हैं कि इस affiliate products को sell out कैसे करें।चलिये कुछ तरीके बताता हूँ जिसका इस्तेमाल कर आप flipkart product promote कर सकते हैं।

#Website

किसी भी चीज़ को organically grow करने से बेहतर और कोई option हो नही सकता है।यदि free में large targeted audience को अपने affiliate product को sell करना चाहते है तो website जरूर बनाए।

आप जिस भी product को sell करना चाहते हैं उसके related एक affiliate website बनाए।Website बनाने के बाद उसे अच्छे से cusomization और seo जरूर करें।अब आपको अपने affiliate products से related दो से तीन articles लिखना हैं।

Article को full seo के साथ लिखे और आखिरी मे उस product के affiliate link को जरूर डाले।यदि किसी को product का review अच्छा लगें तो वह आपके affiliate link से product को purchase कर सके।

यदि आपका website google search engine में first page में rank कर जाता हैं तो आप अनुमान नही लगा सकते हैं कि आप उस affiliate के though कितना पैसे कमा सकते हैं।

#Youtube

यदि आपका कोई youtube channel हैं तो आप यहाँ affiliate product को आसानी से promote कर सकते हैं।Youtube एक popular video hosting platform हैं।Youtube में करोड़ो लोग रोजाना अपने interest से related search करते हैं और video देखते हैं।

आप अपने affiliate product से related एक video बनाये जिसमे उस product की full review और analysis करके बताए।यदि आपका video youtube search result में 1 से 2 नंबर में आ जाता हैं तो आपका यह product के sell होने के chances बढ़ जाते हैं।इस तरह से youtube की मदद से भी आप flipkart affiliate marketing कर सकते हैं।

#Facebook advertisement

यदि आपके पास थोड़े से भी investment करने की capacity हैं तो आप investment करके facebook advertising कर सकते हैं।किसी भी product को अच्छे तरिके से target करने के लिए facebook advertising काफी effective तरीका माना जाता हैं।

Facebook advertising में gender, age, city ,country, सभी चीज़ को अनुमान लगाकर एक effective तरीके से product को target कर सकते हैं।इस तरीके से भी आप affiliate marketing कर सकते हैं।

#Facebook group या facebook page

यदि आपका कोई facebook group य facebook Page हैं  तो आप उस group और page की मदद से भी affiliate marketing कर सकते हैं।

यदि आपके group या page में अच्छे खासे members हैं तो आप इस page के members को आसानी से product को target कर सकते हैं।इस तरह से भी आप affiliate markrting कर सकते हैं।

इनसब तरीको से आप आसानी से affiliate product को large audience को target कर सकते हैं और अपनी jouney शुरू कर सकते हैं।

Seller बनकर flipkart se paise kaise kamaye

flipkart seller

जिस तरह से affiliate marketing से आप पैसे कमा सकते है कुछ उसी तरह से आप flipkart में seller बनकर भी पैसे कमा सकते हैं।यदि आप एक businessman हैं और आप कोई product sell करते हैं तो आप flipkart में join होकर अपने business को और भी आसान बना सकते हैं।

Flipkart  उनसभी businesses के लिए एक platform हैं जो अपने business  को grow करना चाहते हैं।Flipkart seller बनने के लिए आपकी कुछ requirements होती हैं जैसे कि आप नीचे देख सकते हैं।

  • PAN Number
  • GST number
  • Bank account
  • Cancel cheque
  • Address proof

Flipkart seller account kaise banaye

  • Step1:सबसे पहले flipkart site में जाए या फिर यहां click करें।
  • Step2:यहाँ click करने के बाद आपके सामने एक form खुलेगा जिसमें आपको अपना Name, email id, mobile number, password set करने को बोला जाएगा।ये सब fill up करने के बाद नीचे sign up पर click कर दे।
  • Step3:अब आपको आपका pin code या Zip code पूछा जाता हैं।यहाँ pin code डालने के बाद आपका address verify किया जाता हैं कि इस location में आपका यह particular service available हैं कि नही हैं।यदि यह service available हैं तो आप further process कर पाएगे वरना नही कर पाएंगे।
  • Step4:Pin code verify होने के बाद आपका full address पूछा जाता हैं जिसे आपको fill करना होता हैं।यहाँ आप सही सही अपना address fill कर दे।fill करने के बाद continue में click कर देना हैं।
  • Step5:अब आपको अपने businesss की category को चुनना हैं।जिस भी category में आपकी business हैं उस category को चुने।
  • Step6:अब आपको कुछ चीजों को detail में fill करनी होती हैं जैसे कि आप नीचे देख सकते हैं।
#Business detail

इसमें आपकों कुछ चीज़ों को fill करना होता हैं जैसे कि Business name, GSTN number, TAN, CIN, Signature.

#Bank detail

इसमें आपको कुछ इस तरह के detail fill करने होते हैं जैसे कि Bank name, account holder name, account number, IFSC, State ,city, branch,KYC documents (यहाँ आपसे pan card, address proof मांगा जाता हैं)

#Store detail

यहां store के बारे में कुछ detail fill करना होता है जैसे कि Display name, business description.

#Add listing

यहाँ आपको अपने product के detail के साथ उसके उसे लिस्ट करना होता हैं।ये सब fill करने के बाद आपको नीचे तरफ भी कुछ चीज़ें पूछी जाती हैं जैसे कि gender, owner इत्यादि।

Account create और product list करने के बाद यदि आपको flipkart website से order आता हैं तो उसे order पूरी तरह से आपको fullfill करना हैं।flipkart seller से product sell करने पर flipkart आपसे commission लेती हैं।

इस तरह से आप flipkart seller बनकर अपने business को grow कर सकते हैं।

Flipkart Supercoins से Paise

super coins
source: flipkart

हम लोगों में से कई लोग ऐसे भी हैं जो online quizs खेलकर पैसे कमाने के तरीके ढूंढ़ते हैं।अगर आप quiz खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप flipkart में चलने वाले quiz competition में participate कर supercoins जीत सकते हैं।

इन quiz में participate कर सही उत्तर देने पर अच्छे खासे supercoin जीत सकते हैं जिसे बाद में अपने online purchasing में इन supercoins का इस्तेमाल कर सकते हैं।इस तरह आप flipkart supercoins से पैसे कमा सकते हैं।

Flipkart Delivery partner बनकर पैसे कमाए

flipkart delivery partner

Flipkart आपकों पैसे कमाने के कई तरीके प्रदान करता हैं उन्हीं में से एक हैं Flipkart delivery partner. अगर आप flipkart से पैसे कमाने के तरीके ढूंढ़ रहे हैं तो आप flipkart delivery partner बन जाए।आप flipkart delivery partner की franchiese लेकर customer तक flipkart के product को पहुचाये।

इस तरह भी आप flipkart delivery partner बनकर पैसे कमा सकते हैं।

Flipkart se paise kaise kamaye Video

FAQs on Flipkart se Paise Kaise Kamaye

क्या मैं फ्लिप्कार्ट से पैसे कमा सकता हूँ?

हाँ, आप बिल्कुल flipkart से पैसे कमा सकते हैं।इस article में हमने पूरे detail से सभी तरीको के बारे में detail में बतलाने की कोशिश की हैं।

फ्लिप्कार्ट से बिना बेचे पैसे कैसे कमाए?

Flipkart के किसी product के affiliate link को copy कर शेयर करें।अगर कोई इस link से purchase करता हैं तो आपकों उसके बदले कुछ commission pay किया जाएगा।

फ्लिप्कार्ट में कॉइन क्या हैं?

जब आप किसी product को flipkart से खरीदते हैं तो उसके बदले आपकों कुछ कॉइन provide किया जाता हैं।इस कॉइन को आप आगे किसी product को खरीदते वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके बदले आपको discount मिलेगा।

Conclusion

आज आपने इस article में जाना कि flipkart se paise kaise kamaye, flipkart affiliate marketing se paise kaise kamaye, यदि आप paise kamane ke tarike ढूंढ रहे हैं तो ये article आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

इस article में आपको  flipkart se paise kamane के सारे तरीके बताए गए हैं।बहुत लोग online earning करना चाहते हैं लेकिन उतनी ideas नही होने के कारण वह earning नही कर पाते हैं।इस article को पूरा पढ़े आपको पूरी idea मिल जाएगी।

इसे भी पढ़े

Share with your friends

0 thoughts on “Flipkart se paise kaise kamaye | फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए (2024)”

Leave a Comment