IFSC ka full form kya hai|IFSC code kya hai

Rate this post

क्या आपको IFSC ka full form पता हैं। बहुत से लोग ifsc code के बारे में उतना कुछ नही जानते हैं चलिये ifsc code के बारे में detail से जान लेेते हैं।

IFSC code से किसी भी bank branches का details निकाला जाता हैं।जितने भी बैंक हैं सभी का एक अपना unique address होता हैं जिससे उस बैंक branch की पहचान होती हैं।

IFSC ka full form kya hai|IFSC code kya hai

देश में लाखों बैंक और उसके शाखा हैं।हमे सारे बैंकों के शाखा और उस शाखा के नाम को जानना possible नही हैं तो इस समाधान को सुलझाने के लिए IFSC code का जन्म हुआ हैं।IFSC code आने से banking sector में भी काफी सुधार आया।पहले के समय में किसी भी तरह का transaction करने के लिए हमे बैंक जाने होते थे और उस लंबी लाइन में खड़े होकर पैसे withdraw करने पड़ते थे।जब से ifsc code की सुविधा आई हैं तो उसके कारण हम और आप आसानी से किसी भी बैंक account से पैसे निकालना और डालना आसान हो गया हैं।

इसे भी पढ़े

IFSC ka full form kya hota hai|What is the full form of IFSC code in hindi

IFSC code का full form Indian Financial system code होता हैं।IFSC को  हिदी में भारतीय वित्तीय कोड प्रणाली बोलते हैं।

IFSC code क्या होता हैं?|What is IFSC code in hindi?

IFSC code को हमलोग Indian financial system code बोलते हैं।IFSC code 11 अक्षर का एक विशेष number होता हैं जिसमें पहले चार अक्षर Alphabet होते है और आखिरी के सात अक्षर numeric होती हैं।

यह एक विशेष कोड हैं जो reserve bank of india के द्वारा हर एक bank को identification के तौर पर दे रखी हैं।इस code की मदद से RBI आसानी से किसी भी Bank detail को निकाल लेती हैं।

IFSC code से आप आसानी से किसी भी बैंक account से NEFT/RTGS/IMPS से पैसे निकाल और डाल सकते हैं।इस unique code ने बैंकों को तीन main payment system में बाँटा गया हैं।

  1. MPS (Imediate payment service)
  2. NEFT(National Electronic fund transfer)
  3. RTGS(Real time gross settlement)

IFSC code के फायदे|Advantages of IFSC code

IFSC code को Indian Financial System code बोलते हैं।यह बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एक महत्वपूर्ण code हैं।चलिये IFSC code के कुछ फायदे के बारे में जान लेते हैं।

  1. IFSC code internet banking में काफी ज्यादा मददगार हैं।
  2. Paperless money transaction में काफी helpful हैं।
  3. Instant money transfer में काफी helpful हैं।
  4. Error free transaction के लिए मददगार हैं।
  5. किसी भी branch के location, detail आसानी से निकाल सकते हैं।

Bank की Ifsc code कैसे जाने|How to know ifsc code of any bank in hindi.

Bank की ifsc code जानने के बहुत से उपाय हैं।चलिये उन सारे तरीको के बारे में जानते हैं।

Cheque book से ifsc code जाने

किसी भी बैंक के ifsc code को जानना है तो इसका सबसे साधारण सा उपाय हैं की आप bank के checkbook को एकबार देखे।

किसी भी bank की check book के ऊपर या नीचे उस बैंक की ifsc code लिखी रहती हैं।

Passbook से ifsc code जाने

हर किसी के बैंक account की detail उसकी passbook में लिखी रहती हैं।Passbook में account holder और bank detail सारे चीज़ दी हुई रहती हैं।

Bank detail में आप bank की ifsc code देख सकते हैं।

RBI website से IFSC code जाने

यदि आप किसी भी बैंक की IFSC code जानना चाहते है तो आप RBI के website में जाकर आसानी से जान सकते हैं।Bank शाखा में जाकर भी अपने branch की ifsc code जान सकते हैं।

IFSC code kya hai Video

Frequently asked questions related to IFSC code(FAQs)

IFSC का full form क्या हैं?

Indian Financial System code बोलते हैं।

IFSC क्यों जरूरी हैं?

IFSC code किसी भी बैंक की identification code हैं।Ifsc code की मदद से किसी भी bank में NEFT/RTGS/IMPS transaction आसानी से कर सकते हैं।

IFSC code कैसा नंबर हैं?

यह 11 अक्षर की एक लंबी number होती हैं जिसमे पहली चार अक्षर alphabetic और आखिरी के 7 अक्षर numeric होती हैं।Example के लिए ICIC234617,SBIN287324

Ifsc code कितने character की number होती हैं?

यह ग्यारह अक्षर का number होता है जिसमें पहले चार अक्षर alphabetic और आखिरी के सात अक्षर numeric होती हैं।

Conclusion

आज हमने IFSC code ka full formIFSC code kya hain इसके बारे में detail से जान गए हैं।IFSC code के बहुत से फायदे हैं।Ifsc code क्यों जरूरी हैं,इसके बारे में अच्छे से जान चूके हैं।

इसे भी पढ़े

Share with your friends

0 thoughts on “IFSC ka full form kya hai|IFSC code kya hai”

Leave a Comment