Mutual fund kya hai-जाने detail में

Rate this post

आज यहाँ हमलोग Mutual fund kya hai उसके बारे में विस्तार से जानेंगे।म्यूचअल फण्ड एक तरह का passive income source का साधन हो सकता हैं।passive income उस तरह के income source को बोलते हैं जहाँ लोग एक बार पैसे लगाते हैं और सालों साल पैसे कमाते रहते हैं।

Mutual fund एक systematic Investment plan(SIP) हैं।इसे आप अपने monthly Income के कुछ पैसे को monthly basis में लगाकर या फिर अपने budget से कुछ पैसे एकबार लगाकर सालों साल income कर सकते हैं।

Mutual fund kya hai

Mutual Fund Kya Hai|म्यूचुअल फण्ड क्या हैं?

Mutual fund एक Systematic Investment plan(SIP) हैं जो कि जो की asset management company के द्वारा handle किया जाता हैं।कई investors अपने पैसे को एक जगह जमा करते हैं जिसे हमलोग asset management company बोलते हैं। AMC उनसभी investor जो बिना किसी technical और fundamental analysis किए बिना stock में invest करना चाहते हैं तो वो mutual fund में invest करते हैं।

Mutual Fund आमतौर पर 12% से 13% तक return मिलने का chance होता हैं जो कि किसी FD से 5% ज्यादा होता हैं।

अगर आप अपने future को लेकर काफी सक्रिय हैं तो आप monthly basis पर ₹500 और अधिक पैसे से SIP की शुरुवात कर सकते हैं।अगर आप प्रत्येक month ₹10000 पूरे 20 साल तक जमा करते हैं तो आपको बीस साल बाद लगभग 1 करोड़ का पैसा मिल सकता हैं।

Why to Invest In Mutual Fund|म्यूचुअल फण्ड में इन्वेस्ट क्यों करें?

अब यह point आता हैं कि mutual fund में invest क्यों करें।Mutual Fund में invest करने के क्या क्या फायदे हो सकते हैं।Mutual Fund इतना popular क्यों होता जा जा रहा हैं।

Mutual fund आने वाला समय में बहुत ही खास होने वाला हैं।Mutual fund में invest करने के कई सारे फायदे हैं चलिये pointwise जानते हैं।

  • Easy to Manage: Mutual Fund की खास बात यह हैं कि Mutual fund को खरीदना और बेचना बहुत ही आसान हैं।आप एक क्लिक में किसी भी वक़्त Mutual fund खरीद सकते हैं और किसी भी वक़्त बेच सकते हैं।वही आप Fixed deposit, public provident fund इत्यादि में पैसे invest करना और निकलना थोड़ा difficult होता हैं।अगर आप investment के बारे में सोच रहे हैं तो आप mutual fund में invest करना शुरू कर सकते हैं।
  • Very Low Fee: यदि आप किसी stocks को direct buy या sell करते हैं तो आपको अच्छी खासी brokerage fee pay करने पड़ते हैं लेकिन वही mutual investment में invest करने पर आपको बहुत ही कम fee pay करना पड़ता हैं जो 1.5% या 2% होता हैं।
  • Lots of Opportunities: Mutual Fund एक low risk stock market हैं जहाँ आपकों कुछ भी करना नहीं होता हैं।आप जिस भी AMC के through Mutual fund buy करते हैं वे हज़ारों लोगों से monthly basis or one time में पैसे लेते हैं और उसे विभिन्न तरह के stocks में लगा देते हैं ताकि किसी एक में loss आने पर दूसरों के profits से loss को cover किया जा सके।इसमें risk होते हैं लेकिन एक simple stock market से बिल्कुल ही अलग हैं।
  • Transparency:Mutual Fund SEBI के द्वारा regulate किया जाता हैं।इनकी सारी देखरेख SEBI करता हैं।Mutual Fund के Net Asset Value (NAV) प्रतिदिन के आधार पर दर्शाया जाता हैं।किसी Mutual Fund की portfolia और अन्य जानकारी हर महीने update कर दिखाए जाते है ताकि लोग किसी भी portfolio में invest करने से पहले एकबार अच्छे जान ले।

How to Invest in Mutual Fund|म्यूचुअल फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करें?

अगर आप Mutual fund में invest करने के बारे सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि mutual fund में invest कैसे करें तो हम आपको 4 से 5 तरीके बताएंगे जिसकी मदद से Mutual Fund में आसानी से invest कर सकते हैं।चलिये जानते हैं उन तरीकों के बारे में-

  • Broker और Agent के through आप mutual fund में आसानी से invest कर सकते हैं।अगर आप Mutual Fund में invest करने की सोच रहे हैं तो आप Broker की through invest कर सकते हैं।
  • आज के इस digital युग में mutual fund में invest करना बहुत ही आसान हो गया हैं।अगर आप mutual fund में invest करना चाहते हैं तो Mobile Apps जैसे कि Zerodha, Upstox, Groww, AngelOne, Paytm Money इत्यादि।
  • AMC Website की मदद से भी आप आसानी से mutual fund में invest कर सकते हैं।AMC जैसे कि ICICI, SBI, Axis और HDFC के website में जाकर आसानी से आप mutual fund में निवेश कर सकते हैं।
  • AMC official Branch में जाकर भी mutual fund में निवेश कर सकते हैं।आप उनके ब्रांच में जाकर सभी चीज़ों को manually करके Mutual Fund में invest कर सकते हैं।

इन सभी तरीको से आप आसानी से mutual fund में निवेश कर सकते हैं।mutual fund में निवेश करने के लिए Demat Account और KYC करनवाने की जरूरत पड़ेगी जिसे आप अपने pancard और Aadharcard की मदद से आसानी से कर सकते हैं।

How to Choose Mutual Fund|म्यूचुअल फण्ड कैसे चुनें?

Mutual fund में निवेश करने से पहले आपकों mutual fund के बारे जानना होगा कि आप कितना risk लेने को तैयार हैं।कुछ mutual fund ऐसे हैं जिसमे काफी high risk होते हैं तो कुछ में बहुत ही कम risk होते हैं।Equity Fund ऐसे mutual fund होते हैं जिसमे risk काफी high होते हैं और अगर आप medium और low risk लेना चाहते हैं तो आप Hybrid और Debt fund में निवेश कर सकते हैं।

अगर आप tax saving mutual fund में invest करना चाहते हैं तो आप ELSS को चुन सकते हैं।Balanced mutual fund जिसमे fund के कुछ percent को Equity में invest किया जाता हैं तो कुछ percentage को Debt ताकि risk को balance किया जा सके।

अगर एकबार अपने risk अनुसार mutual fund चुन लिया तो अब आपकों उनके अन्य चीज़ों को देखना होगा जैसे कि

  • Portfolio-जिस भी AMC के through आप म्यूचुअल फंड में invest करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप उस mutual fund के portfolio को अच्छे से जाने जैसे कि portfolio के ज्यादातर फंड किस तरह के shares में invest कर रहा हैं।portfolio के पूरी detail को जानना बहुत जरूरी होता हैं।
  • Expense ratio: किसी भी mutual fund में invest करने से पहले हमें उस mutual fund का expense ratio जरूर जान लेना चाहिए। जितना कम expense ratio होगा उतना ही ज्यादा returns मिलने के chance होते हैं।
  • Asset Management Company Experience-जिस AMC में आप अपनी पैसे को Mutual Fund के तौर पर लगाने जा रहे हैं उस Company का experience, fund manager, returns rate, इत्यादि के बारे में हमें जानना बहुत जरूरी हैं।

इन सभी को जानने के बाद ही आप mutual fund में invest करने के बारे में सोचें।

Essential Requirements In Mutual Fund|म्यूचुअल के लिए योग्यता

Mutual Fund में निवेश करने से पहले आपकों इन चीज़ों को ध्यान रखना पड़ता हैं ताकि आप आसानी से निवेश कर सके।चलिये pointwise सभी requirement के बारे में जानते हैं।

  • Mutual Fund में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।अगर आपकी age कम हैं तो आप अपने पिता की जानकारी देकर mutual fund में invest करना शुरू कर सकते हैं।
  • Mutual fund में Indian और NRI दोनों invest कर सकता हैं।
  • बच्चे और बीवी के नाम पर भी mutual fund में invest किया जा सकता हैं।
  • Mutual Fund में investment को आप ₹500 रुपय से भी कग।
  • Mutual Fund में निवेश करने से पहले आपकों risk profile बनाना पड़ता हैं।

म्यूचअल फण्ड के फायदे|Benifits of Mutual Fund

  • Mutual Fund में निवेश करना उतना risky नहीं होता हैं जितना कि खुद से stocks को खरीद बिक्री करने में risk होता हैं।
  • Mutual Fund में निवेश करने पर आप पूरी तरह tension free होते हैं क्योंकि इसमें आपको किसी भी तरह analysis or market updown से कोई भी मतलब नहीं होता हैं।Asset Management company एक manager recruit करते हैं जो कि इसके management की ज़िम्मेदारी रखते हैं।
  • Mutual Fund में कई सारे छोटे बड़े investor अपनी income के कुछ पैसे को हर महीने invest करते हैं।
  • Mutual Fund में highest rate of return मिलते हैं जो कि FD या PPF में नहीं मिलते हैं।
  • Mutual Fund के पूरे हिस्से का कुछ auto sectors, कुछ power sectors या फिर किसी अन्य में invest किया जाता हैं जिससे किसी एक में loss को दूसरे sector के profit से cover किया जा सकता हैं।

इसे भी पढ़े

Highest Return Providing Mutual Funds in India|सबसे ज्यादा रिटर्न् देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड

Mutual Funds3 years ReturnPeriod
Canara Robeco Small Cap Fund Direct Growth40.39%3 years
ICICI Prudential Technology Direct Plan Growth33.04%3 years
PGIM India Midcap Opportunities Fund Direct Growth38.01%3 years
Nippon India Small Cap Fund Direct Growth36.00%3 years
Axis Small Cap Fund Direct Growth28.76%3 years

Top 10 Mutual Funds in India|इंडिया के टॉप 10 म्यूचअल फण्ड

No.Mutual Funds
01Canara Robeco Small Cap Fund Direct Growth
02ICICI Prudential Technology Direct Plan Growth
03PGIM India Midcap Opportunities Fund Direct Growth
04Nippon India Small Cap Fund Direct Growth
05Axis Small Cap Fund Direct Growth
06Aditya Birla Sunlife Small & Mid Cap Fund
07Tata Equity PE Fund
08L&T Tax Advantage Fund
09SBI Nifty Index Fund
10DSP Blackrock Balanced Fund

Mutual Fund Kya Hai (Video से जानें)

Conclusion

इस article में हमने mutual fund के बारे में deep में जानने की कोशिश की हैं।यदि आप Mutual Fund में invest करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए यह article काफी खास होने वाला हैं।

यहाँ हमनें mutual fund kya hai, mutual fund में invest कैसे करें, mutual fund कैसे चुने इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया हैं।आजकल लोग Mutual Fund में invest करने के काफी इच्छुक होते हैं लेकिन उन्हें Mutual fund के बारे में उतना कुछ पता नहीं होता है।आशा करता हूँ कि यह article आपकों काफी पसंद आने वाला हैं।

FAQs on Mutual Fund Investment

म्यूचुअल फण्ड में कितना रिटर्न मिलता हैं?

Mutual Fund में invest करने पर आपकों एक अच्छा खासा return मिलने के chance हैं।यदि आप high risk के साथ investment करना चाहते हैं तो आप Equity Fund में invest करें।Equity Fund ऐसे fund होते हैं जिसमें risk ज्यादा होते हैं साथ ही return भी ज्यादा होता हैं।

म्यूचुअल फण्ड कितने प्रकार के होते हैं?

Mutual Fund लगभग 5 तरह के होते हैं जैसे कि Equity Fund, Hybrid Fund, Debt Fund, Balanced Fund, ELSS.

भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फण्ड संस्था कौन हैं?

SBI Mutual Fund, HDFC Mutual Fund, ICICI Prudential Mutual Fund, Reliance Mutual Fund इत्यादि बहुत ही अच्छे और सबसे बड़े mutual fund हैं।

हमें म्यूचुअल फण्ड कब तक रखना चाहिए?

Mutual Fund एक long term investment plan हैं जिसमे आप हर महीने के कुछ पैसे को investment करते हैं ताकि आनेवाले 15 से 20 साल में आपकों एक अच्छा रकम देकर जाता हैं।

क्या म्यूचुअल फण्ड में पैसा डूब सकता हैं?

Mutual Fund risky होते हैं लेकिन direct investment से कई गुना बेहतर होते हैं।यहाँ आप अपने risk अनुसार Mutual Fund को चुन सकते हैं जैसे कि Equity fund risky होते हैं वही Debt Fund कम risky होते हैं।

Tags:Mutual Fund kya hai, म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें, म्यूचुअल फंड क्या हैं, म्यूचुअल फंड कैसे चुने

Share with your friends

Leave a Comment