Samaya name meaning in hindi|समाया नाम का मतलब, अर्थ, राशि, नक्षत्र, दोष, गुण

Rate this post

Samaya name meaning in hindi, समाया नाम का अर्थ, राशि, नक्षत्र, गुण, दोष-क्या आप अपनी बेटी के लिए एक अच्छा नाम ढूंढ़ रहे हो।

यदि हाँ

तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।समाया एक अच्छा और प्यारा नाम हैं।समाया नाम काफी आधुनिक और आकर्षक नाम हैं।यदि आप अपनी लाडली के लिए एक अच्छा नाम ढूंढ़ रहे हो तो आप समाया नाम को चुन सकते हैं।

चलिये समाया नाम के बारे में कुछ बाते जान लेते हैं।

नाम-समाया

किसके लिए– लड़कियों के लिए

धर्म-हिन्दू

अर्थ-ओश की बूंद, भगवान

राशिकुंभ

नक्षत्र-शतभिसा

अंकज्योतिष-6

मित्र राशिमेषमिथुन

शुभ रंग-हल्का नीला, बैगनी

शुभ दिन-शनिवार

शुभ पत्थर-नीलम रत्न

इसे भी पढ़ेंदो अक्षर के बेहतरीन नाम

समाया नाम का अर्थ क्या होता हैं|Samaya name meaning in hindi.

Samaya name meaning in hindi

यदि आप अपनी लाडली का समाया नाम रखने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले इस नाम का मतलब और अर्थ जानने की कोशिश करेंगे।कोई भी नाम रखने से पूर्व हमें उस नाम के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।एक नाम किसी भी इंसान की खुद की सबसे पहली पहचान होती हैं जो पुकारने में काफी अच्छा लगे।

एक अच्छा नाम इंसान के स्वभाव में भी प्रभाव डालता हैं।यदि आप as a parent अपनी बेटी का नाम समाया रखने को सोच हैं हैं तो पहले इस नाम अर्थ जान ले।

समाया नाम का अर्थ ओश की बूंद, भगवान राम होता हैं तो हम कह सकते हैं की samaya naam की लड़कियों में कुछ इसी तरह के गुण देखने को मिलेंगे।

वेदों-पुराणों में भी ऐसा व्याख्या किया गया है कि baccho ke naam रखने से पूर्व उस नाम के बारे में अच्छे से जान लेना अतिआवश्यक हैं।

समाया नाम की लड़कियां के शुभ अंक, राशिफल, नक्षत्र, दोष, गुण इत्यादि के बारे में आगे अच्छे से जानते हैं।

समाया नाम की लड़कियों का स्वभाव कैसा होता हैं|Samaya name girl character in hindi.

समाया नाम की लड़कियां साहित्य और कला के क्षेत्र में बहुत ही प्रतिभाशाली होती हैं। 

समाया नाम की लड़कियां ईमानदार, बुद्धिमान और सरल, नरम स्वभाव की होती हैं।समाया नाम की लड़कियां दयालु परिविर्ती और घुलनशील स्वभाव की होती हैं।इनके घुलनशील स्वभाव के कारण ये अपने दोस्तों के साथ बहुत जल्दी दोस्त बना लेते हैं।

ये सेवा करने वाली, स्वाभिमानी, और परोपकारी स्वभाव की होती हैं।साथ ही ये मित्र बनाने में काफी आगे रहती हैं।

इनकी mindset बहुत ही उद्यमी, प्रबंधीय कौशल से भरपूर होती हैं।महत्वाकांक्षी, दूर दृष्टि, अनेक बाधाओं से आगे निकालकर तरक्की की ओर अग्रसर होती हैं।समाया नाम की लड़कियां मेहनती और काबिलयत से भरपूर होती हैं।

समाया नाम की राशि क्या होती हैं|Samaya naam ki rashi kya hoti hai

समाया नाम की लड़किया कुंभ राशि की होती हैं।भगवान शनि और हनुमान जी को कुंभ राशि का प्रतीक माना जाता हैं।कुंभ राशि के पूजनीय भगवान शनि को माना जाता हैं।

इस राशि की परिसंचरण uranus ग्रह के द्वारा नियत्रंत किया जाता हैं।ये थोड़ी गुस्सेल किस्म की होती हैं।

राशि-कुम्भ

राशि संबंधित अक्षर-गु, गे, गो, सा, सी सू, से, सो, दा

मित्र राशि-मेष, कुंभ, मिथुन

तत्व-वायु

राशि के स्वामी-शनि

राशि का चिन्ह-घड़ा लिए व्यक्ति

समाया नाम का नक्षत्र क्या होता हैं|Samaya naam ka nakshatra kya hai

समाया नाम का लड़कियों का नक्षत्र शतभिसा होता हैं।शतभिषा नक्षत्र के स्वामी राहु होता हैं।इनका तारामंडल संख्या 100 है।शतभिसा नक्षत्र का नक्षत्र चिन्ह वृत होता हैं।

नक्षत्र-शतभिसा

नक्षत्र से संबंधित अक्षर-गो, स, सी, सु

नक्षत्र का चिन्ह-मंडलाकार

नक्षत्र तारामंडल संख्या-100

नक्षत्र का स्वामी-राहु

समाया नाम का शुभ अंक  क्या हैं|Samaya naam ka lucky number kya hai

समाया नाम की लड़कियों के लिए शुभ अंक है 8 हैं।इस अंक के लोग भाग्य के भरोसे कभी भी नहीं रहते हैं।इस अंक वाले लोग मेहनत में विश्वास करते हैं और अपने मेहनत के मदद से काफी आगे तक जाने की क्षमता रखते हैं।

इस अंक वाले बचत में विश्वास रखने वाले होते हैं।इनकी यही बचत के कारण इन्हें कभी भी धन की कमी नही होती हैं।

शुभ अंक 8 की समाया नाम की लड़कियां आत्मविश्वासी स्वाभिमानी, ईमानदार किस्म होती हैं।कुल मिलाकर देखे तो संख्या 8 इनके जीवन में काफी lucky साबित होने वाला हैं।

आरतीअनुष्काआरोहीआकृतिप्रियासिमरनआरुषि शिवानीतृषाकशिशअंशिकाबिपाशाअंजलीअनिशाअर्पणाचारु,

Tags: समाया नाम का अर्थ, समाया नाम की लड़कियों का स्वभाव कैसा होता हैं, Samaya name meaning in hindi

Share with your friends

Leave a Comment