इस Digital दुनिया में YouTube channel kaise banaye ये काफी सारे लोग जानना चाहते हैं क्योकि YouTube एक social platform हैं जिसमे रोजाना लाखो लोग मनोरंजन के लिए आते है।यह मनोरंजन का साधन होने के साथ साथ ज्ञान की भी बाते सिखाता हैं अगर आप YouTube पर जाएगे तो आप काफी सारे मनोरंजन के channel देखेगे तो काफी सारे education के channel भी देखने को मिलते हैं।Youtube न केवल video देखने का माध्यम हैं बल्कि इसकी मदद से लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं।
YouTube पर जितने भी channel हैं जो आज हमें मदद कर रहे हैं वो कही न कही हम जैसे लोगो के द्वारा ही संचालित किया जाता हैं अगर आप में भी किसी तरह का talent हैं जो कि आप लोगो के साथ बाटना चाहते हैं तो आप भी YouTube channel बनाकर YouTube Industry में कदम रख सकते हैं।आज 1 करोड़ से भी ज्यादा YouTube channel हैं जोकि आपको किसी न किसी तरीका से आपकी मदद करता हैं।
आप कुछ भी youtube में search करोगे तो आपको तुरंत उसके related हजारो विडियो मिल जाएगे।अगर आपका कोई ब्रांड है जो कि आप लोगो तक पहुचाना चाहते हो तो YouTube में आसानी से कर सकते हैं।
YouTube channel kaise banaye|यूट्यूब चैनल कैसे बनायें?
YouTube पर channel बनाने से पहले ध्यान रहे हैं कि आपके पास एक gmail account होना जरुरी हैं।अगर आपके पास gmail account नही हैं तो पहले gmail account बनाए।कोई दूसरा ईमेल अकाउंट नही चलेगा जैसे कि Yahoo, rediff. Youtube एक google का product हैं इसलिए gmail से ही YouTube पर sign up किया जा सकता हैं।
YouTube channel बनाने से पहले इन सब चीजो को ध्यान रखे।अगर आप इन सब चीजो का पालन नही करते हो तो आगे आपको problem हो सकता हैं।हो सकता है की channel भी remove कर दिया जाए।
- Fake gmail account से sign up न करे।
- Adult content कभी न डाले।
- Copyright content का use न करें।
YouTube channel kaise banaye aur paise kaise kamaye: Follow करे सारे steps.
कुछ steps की मदद से आप खुदका ब्रांडेड youtube channel बना सकते हैं।चलिए उन सारे steps को जानते हैं।
Step1:Visit https://www.youtube.com
Google में जाकर search करे YouTube, पहला website जो आएगा उसमे click करें।अब आपको right top corner में gmail account से sign in करना का option मिलेगा वहा से आपको sign in करना है।ध्यान रहे सही जीमेल id से sign in करे।

Step2: click kare create youtube channel पर
Sign in होने के बाद आपको log in वाले icon पर click करना है।click करने के बाद वहा बहुत सारे options देखने को मिलेगे जैसे कि create a channel ,paid membership, creater studio आदी।लेकिन यहां आपको create a channel पर किल्क करना हैं।अगर आपने पहले से कोई चैनल बनाकर रखा हैं तो आपको create a channel के जगह your channel या my channel का ओप्सन देखने को मिलेगा।

Step3: Select channel professional या personal
Create a channel में किल्क करने के बाद आपको एक basic सा option मिलेगा जिसमे आपको बोला जाएगा कि आप अपने channel का नाम खुद के नाम से रखना चाहते हैं या फिर कोई अलग professional सा नाम जिसे आप आगे जाकर एक Brand के रुप में प्रस्तुत करेंगे। अगर आप अपने आप को famous करना चाहते हैं तो खुद के नाम को ही select करे अन्यथा ब्रांड को use करें।

Step4: set profile picture
किसी एक को चूनने के बाद जब आप create पर click करेंगे तो आपको अगला option आएगा profile picture upload करने का ,Profile picture ही है जो आपके चैनल की मुख्य पहचान हैं इसकी मदद से आपको एक पहचान मिलेगी।
अगर कोई person अपने नाम से चैनल बनाया हैं और वो खुद की पहचान बनाना चाहता है तो वो खुद का फोटो ही profile picture में डाले तो अच्छा होगा अन्यथा कोई भी डाले और अगर ब्रांड के नाम से बनाया है तो ब्रांड का फोटो ही profile picture में डाले तो ज्यादा अच्छा होगा।

Step5: Upload Channel Art
Profile picture upload करने के बाद अब आपको channel के लिए एक अच्छासा channel Art बनाना हैं जिसमे photo के साथ साथ हल्का सा hint देकर बताया जाए कि आपका चैनल किस विषय पर है जिससे क्या होगा कि अगर कोई भी आदमी पहली बार आपके चैनल पर आता है तो उसको लगेगा की जरूर आप एक professional YouTuber हैं और उस particular विषय में काफी ज्ञान रखते हो।

Step6: Customize channel
Channel को customise भी करना बहुत जरुरी हैं क्योंकि इससे आपका channel पूरी तरह से एक proffesional चैनल बन जाएगा।Customization में आप दो तीन काम कर सकते हैं जैसे कि आप About section में अपने channel के बारे में पूरी detailed में बता सकते हैं साथ ही अपने contact ईमेल और social links को provide कर सकते हैं।

Customization के समय featured content के जगह में आप एक viral और सबसे अच्छे विडियो को वहा लगा सकते हैं जिससे क्या होगा कि अगर कोई आपके चैनल पर पहली बार आता हैं तो उसे वो विडियो सबसे front में दिखेगा।
Step7: Verify YouTube partner program
चैनल बनाने के बाद आपको अपने चैनल को यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में verify करवाना पड़ेगा क्योकि इससे आपको काफी मदद मिलेगी जैसे कि अगर आप विडियो upload करोगे तो आपको एक custom thumbnail upload करने का मौका मिलेगा।

Step8: Start uploading videos
ये सब करने के बाद आप विडियो upload करना शुरू कर सकते हैं।अगर आपको जल्दी grow करना है तो आप अच्छी quality की विडियो बनाए जिससे लोग जल्दी से जल्दी आक्रषित हो जाए और आपके विडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे और एक विशेष चीज का ध्यान रहे कि आपको attractive thumbnail बनाना हैं जिससे क्या होगा कि अगर YouTube search में आपका विडियो आए तो लोग आपके thumbnail को देखकर तुरंत click करें।

FAQs on Youtube Channel Kaise Banaye
Youtube channel क्या हैं?
Youtube channel एक video hosting platform हैं जिसमें हमलोग किसी भी तरह के video जैसे कि मनोरंजन, शिक्षा, विज्ञान, कॉमेडी इत्यादि सभी तरह की वीडियो को upload करके
यूट्यूब पर अपना चैनल कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए?
Youtube पर अपना channel बनाने के बाद आप google adsense, affiliate marketing, promotion इत्यादि से पैसे कमा सकते हैं।
यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइब कैसे करें?
Youtube पर 1000 subscriber बढ़ाने के लिए आपकों रोजाना interesting और engaging video upload करना पड़ेगा साथ ही इसे अपने दोस्तों और friend circle में शेयर करना होगा।
यूट्यूब पर पैसा कब मिलता है?
Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपने channel में minimum 1000 subscribers और 10000 min watch time complete करना होगा।ये सब complete करने के बाद videos monetise हो जाएगा।Videos में views बढ़ने लग जाएंगे तो अपने आप आपका $100 complete हो जाएगा और आपकों पैसे मिलना शुरू हो जाएगा।
इस जरूर पढ़ें
Youtube channel kaise banaye (video से जाने)
Conclusion
अगर आप ढूँढ रहे हैं कि एक professional YouTube channel kaise banaye तो ऊपर
दिए गए सारे steps को follow करके आप एक professional YouTube channel बना सकते हैं। YouTube को आप monetise भी कर सकते हैं YouTube का एक अपना monetization tool हैं जिसकी मदद से आप अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं तो ओर भी कई उपाय हैं जैसे कि affiliate marketing ,influencer आदी।
Apne is post me aapne bahut hi achchi jankari bataya hai…
Mera bhi ek blog www.finoin.com hai jisme share market and mutual funds ke bare me jankari diya jata hai…
Aap ek backlink degen…
Thanks…