BCA Course Details in Hindi: जाने Top BCA Colleges, Career, Benifits, Salary, Fees in 2023

Rate this post

आज हमलोग इस article में BCA course details in hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे। अगर आप अपने career में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप BCA की पढ़ाई कर सकते हैं। BCA का full form Bachelor of Computer Application होता हैं। BCA Course किसी भी course के completion के लिए जरूरी हैं।

आज हमलोग BCA course से जुड़े उन सभी विषयों की चर्चा करेंगे जो आपको काफी पसंद आने वाला हैं। BCA computer और technology से जुड़ा हुआ subject हैं जिसे आप सभी लोग as a important course की तरह ले सकते हैं। BCA course programming जैसे की C++, Java इत्यादि की पढ़ाई कर सकते हैं।

Students को graduation में दाखिला लेते समय कई प्रकार की परेशानी देखने को मिलती है। विद्यार्थी जिस किसी भी graduation course में दाखिला लेते हैं उससे पहले उन्हें जरूरी चीज़ों को जान ले चाहिए। भविष्य में जो कोई भी कोई निर्णय लेता हैं उन्हें पूरे होशो हवाशो में लेना चाहिए। उसे किसी के कहने और बोलने पर नहीं लेना चाहिए। अगर आप किसी के दबाव या किसी से सुनकर कोई निर्णय लेते हैं तो आपको केवल परेशानियां देखने को मिलता हैं।

बहुत से लोग मित्र और दोस्त से सुनकर और उसके पीछे पीछे लगकर अपने graduation का निर्णय लेते हैं। आज इस article में हमलोग graduation के तौर पर bca kya hai, bca me kya kya karna padta hain, bca course से जुड़े सारे details एक एक करके बताने की कोशिश करेंगे।

Overview of BCA Course

CourseBCA
Full formBachelor of Computer Application
DegreeGraduation
Course duration3 years
Minimum qualification12th intermediate
Minimum percentage55%
Age limit18years
BCA Entrance ExamIPU CET, KITEE CET, SET, CUET, JNUEE
Average fees₹15000 to 2 lakh per year
BCA CompanySoftware Engineer, Technical Assistant, Web developer company

बीसीए क्या हैं?

bca course details in hindi

बीसीए एक professional course हैं जिसमें आपको Computer और programming के बारे में ज्ञान दिया जाता हैं।

BCA को पूर्णतः Bachelor of Comuter Application बोलते है। यह Graduation Degree ही है जिसमें students 12the complete करने के बाद इसकी शुरुआत करते है। BCA 3 years computer application course हैं जिसमें आप इस 3 वर्ष को complete करके Graduate हो जाएंगे

यह 3 वर्षीय Computer Application कोर्स हैं जिसको complete करने के बाद एक व्यक्ति ग्रेजुएट हो जाता है। इस 3 वर्ष के course में 6 semesters होते हैं। जिसमे आपको computers, programming इत्यादि के लिए knowledge प्रदान किया जाता हैं। अगर आप computer और technology में रुचि रखते हैं तो आप BCA Course का हिस्सा बन सकते हैं। इस course की महत्वपूर्ण बात हैं कि आप इस course की मदद से Programming language जैसे कि Java, C++ इत्यादि की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

BCA course की सबसे बड़ी बात यह हैं कि इस course में आपको Data Base, Data Structure, Networking और Technology से जुड़ी उन सारी जानकारीयों को सीखने और जानने का मौका मिलता है।

अगर future के बारे में बात करें तो BCA course भविष्य के लिए अच्छा opportunity हो सकता हैं क्योंकि इस course में आपको technology की बढ़ती महत्व के बारे में पता चलता हैं।

अगर आप BCA course complete कर लेते हैं और Programming language अच्छे से सीख लेते हैं तो आपको Website development और Application Development जैसे बड़े बड़े काम करके अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।

बीसीए कोर्स के लाभ | Benifits of BCA

BCA course के बहुत सारे फायदे हैं जो हर किसी को जानना चाहिए। अगर आप एक बार bca में उत्तरीन हो जाते हैं तो आपको काफी सारे फायदे देखने को मिलेंगे जैसे कि

  • BCA करने के बाद आपको अधिक से अधिक क्षेत्र में नौकरी के अवसर मिलते हैं।
  • Career option is very easy.
  • उच्च शिक्षा के कई सारे options.
  • जॉब मिलने पर आपको एक अच्छी salary pay की जाती हैं।
  • BCA करने के बाद आपको programming, coding की अच्छी knowledge हो जाती हैं।
  • Machine learning, Blockchain technology, Artificial intelligence, Cloud technology, Blockchain technology इत्यादि में knowledge हासिल कर लेते हैं।
  • आपकी skill को निखारने में BCA बहुत ही अच्छी भूमिका निभा सकता हैं।
  • Worldwide Career opportunity बन जाता हैं।

ये सब कुछ career option हैं जिसे आप bca करने के बाद शुरू कर सकते हैं।

बीसीए में कितने विषय होते हैं?

BCA में बहुत सारे important subjects हैं जिन्हें आपको समझना और जानना चाहिए। चलिए इन विषय के बारे में जानते हैं।

  • C language
  • C++
  • Programming language
  • Database management system
  • Maths, Discrete physics
  • Operating system
  • English
  • Computer organisation
  • Ms office

इत्यादि सारे subjects आते हैं।

बीसीए करने के बाद सैलरी

Salary in Private Sector: अगर आप private sector में कोई job कर रहे हैं तो आपका Average salary 30 हज़ार होने वाला हैं।

Salary in Government sector: अगर आप public sector में कोई job कर रहे हैं तो आपका Average salary 50 हज़ार होने वाला हैं।

BCA Course Fees in Private College

बहुत से लोग degree लेने से पहले एक सवाल जरूर पूछते हैं की BCA degree लेने में कितना खर्च आता हैं। हम सभी जानते हैं कि bca degree एक technical degree हैं जिसमें आपकों technical skill सीखने को मिलता हैं।

हमें पता हैं कि technical knowedge और technical skill आने वाले समय में बहुत ही अच्छी भूमिका निभाने वाला हैं। जिस किसी के पास skill होगा वहीं लोग आगे अपने जीवन में तरक्की कर पाएंगे। बिना skill के कुछ भी करना मुश्किल हैं।

ऐसे हम बता दे कि BCA करने के लिए आपको private colleges में लगभग ₹1 लाख रुपए से ₹3 लाख रुपए तक का खर्च आने वाला हैं।

Best BCA Colleges in India

India के कुछ popular BCA डिग्री करवाने वाले Colleges:

  • Christ University Bangalore Karnataka
  • Parul University Vadodara Gujarat
  • Loyala College Chennai Tamil Nadu
  • SICSR Pune Maharashtra
  • SRMIST Chennai Tamil Nadu
  • CMR University Bangalore Karnataka
  • IBSAR Navi Mumbai Maharashtra
  • GMS Kolkata West Bengal
  • LPU Jalandhar Punjab
  • Rabindranath Tagore University Bhopal Madhya pradesh
  • ITM Gwalior Madhya Pradesh
  • BVIMR New Delhi NCR

जरूर पढ़ें: 12th के बाद क्या करें

BCA Ke Baad Job Option

BCA के बाद आपके पास career बनाने के कई सारे option मौजूद हैं। चलिए इन career opportunity को एक नज़र डालते हैं।

  • Business/IT Alignment
  • business Analyst
  • Chief Information Officer
  • IT administration
  • Market Research Analyst
  • Chief Technology Officer
  • IT Director
  • Logistics manager
  • Supply chain manager
  • Inventory control manager

BCA Ke Baad Sarkari Naukri

BCA पूरा करने के बाद आप सरकारी जॉब के लिए apply कर सकते हैं। सरकारी जॉब में से आप इन कुछ departments और Job profile में work कर सकते हैं। चलिए इन सरकारी नौकरी में एक नज़र डालते हैं।

  • Collector Range Forest Officer
  • CBI Assistant Conservator
  • CSD Deputy Superintendent
  • MDN District Magistrate (DM)
  • New officer sub inspector in CBI
  • IAS Ministry of Internal Affairs
  • IFS Inspector in Income Tax Department
  • IRS Bank Medical Advisor
  • IPS Officer (IPS) Superintending Engineer
  • Division Clerk Data Entry Operator
  • Director at Indian Institute of Bank Management

इन सरकारी post के लिए आप BCA के लिए eligible हैं। इनके अलावा भी कई और career option आपके पास मौजूद हैं।

BCA Ke Baad Kya Kare

BCA complete होने के बाद आपके पास दो choice होते है। पहला choice आप higher पढ़ाई कर ले और दूसरा आप किसी private या सरकारी sector में जॉब पकड़ ले।

Higher Degrees After BCA

  • Master in Computer Application (MCA)
  • Master in Information Management (MIM)
  • Masters in Computer Management
  • Information Security Management (ISM)
  • Masters of Business Administration (MBA)

BCA subjects in 1st year

हम सभी जानते हैं कि BCA course 3 साल के होते हैं लेकिन आपको पता हैं कि हर साल 2 semesters होते हैंI ये दो semesters में अलग अलग subjects पढ़ने होते हैं। चलिए इन subjects को देखते हैं।

Semester 1Semester 2
Computer FundamentalOrganization Behaviour
Principle of ManagementDigital Electronics & Computer Organization
Programming Principle & AlgorithmComputer Laboratory and Practical Work of C Programming
Computer Laboratory and Practical Work of Office AutomationMathematics- II
Business CommunicationC Programming
Mathematics- I

BCA subjects in 2nd year

3rd semester4th semester
Database Management SystemsData Structures
Web-Based ApplicationsWeb Designing
Open Source TechnologyIntroduction to Linux
DBMS and Web Technology LabObject-Oriented Programming
Software EngineeringElective

BCA Subjects in 3rd Year

BCA 3rd year में भी काफी सारे subjects होते हैं जिसको आप आगे देख सकते हैं।

5th semester6th semester
Software Engineering 2Artificial Intelligence
Advanced Java and Python LabInformation Security
Ecommerce and MarketingApplication Development
Java ProgrammingProject/Dissertation
ElectiveElective

BCA Course Details in Hindi

Important FAQs

बीसीए करने के बाद कौन सी जॉब मिल सकती है?

SSC, Banking, Airforce, Railway, Indian Navy, IT sector, Private sector इत्यादि। ये सारे के सारे जॉब आपको मिल सकती हैं।

BCA में क्या पढ़ाया जाता है?

Data Base, Data structure, Networking, Programming languaage इत्यादि की पढ़ाई कराई जाती हैं।

बीसीए करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

BCA में दाखिला के लिए आपको किसी भी stream में 12वी कक्षा उत्तरीन होना अनिवार्य हैं।

बीसीए का स्कोप क्या है?

BCA complete करने के बाद आपलोग programmer, web designer, system manager, network administrator, system specialist, Game designer इत्यादि चीज़ों को complete कर सकते हैं।

बीसीए के बाद की सैलरी कितनी होती है?

अगर आप सरकारी क्षेत्र में BCA से job कर रहे हैं तो आपको लगभग 40 हज़ार तक कि सैलरी मिल सकती हैं। यदि आप private company में job करते हैं तो आपकी salary लगभग 20 हज़ार के आसपास होगी।

कौन सा स्टूडेंट बीसीए कर सकता है?

कोई भी student जो किसी भी stream में intermediate हैं वो सभी बीसीए कर सकता हैं।

बीसीए के लिए कितने अंक चाहिए?

बीसीए में दाखिला के लिए आपको intermediate में कम से कम 50% अंक के साथ उत्तरीण होना अनिवार्य हैं।

बीसीए में गणित होता हैं क्या?

हाँ बीसीए में आपको गणित की पढ़ाई कराई जाती हैं।

12वीं में BCA करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए?

12वी में BCA करने के लिए आपको कम से कम 50% फीसदी अंक आना अनिवार्य हैं।

क्या बीसीए पास करना मुश्किल है?

नहीं बीसीए पास करना उतना भी कठिन नहीं हैं।

Conclusion

इस article में हमने bca course details in hindi के बारे में विस्तार से बतलाया हैं। अगर आपको बीसीए में थोड़ा बहुत भी रुचि हैं तो आप इस course की तरफ एक नज़र डाल सकते हैं। जिस किसी को भी computer और programming में knowledge हैं तो वो bca की पढ़ाई कर सकता हैं।

आज हमनें इस article में bca course से जुड़ी सभी जानकारियों को बतलाने की कोशिश करेंगे। यहाँ हमने बतलाने की कोशिश की हैं की bca कौन कौन कर सकता हैं, bca करने के लिए क्या क्या चीज़े जरूरी हैं।

आशा करता हूँ कि ये article आपको काफी पसंद आया होगा। इस article में हमनें बीसीए को पूरे अच्छे तरीके से बतलाने की कोशिश की हैं। अगर आपको यह article अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Share with your friends

Leave a Comment