Photo Edit Karne Wala App | फ़ोटो एडिट करने वाला ऐप – जानें Top 5 Apps के नाम (2024)

Rate this post

आज हमलोग photo edit karne wala app के कुछ नाम जानेंगे जो आपको photo edit करने में काफी मदद करने वाला हैं। हम सभी जानते हैं कि जितना अच्छा photo editor होगा उतना ही अच्छा quality का photo हम edit कर पाएंगे।

एक अच्छा photo editor फ़ोटो की quality को भी उतना ही अच्छा से उत्पन्न करता हैं। एक अच्छा photo editor app में काफी सारे advanced tools और features मौजूद होते हैं जो आपको फ़ोटो एडिट करने में काफी मदद करते हैं।

Table of Contents

Photo Edit Karne Wala App | फ़ोटो एडिट करने वाला ऐप

यहाँ हम कुछ बेहतरीन photo editing apps के नाम जानेंगे जो आपको एक professional photo तैयार करने में मदद करने वाले हैं। यहाँ हम उन्ही apps की बात करेंगे जिससे आप आसानी से इस्तेमाल कर सके और साथ ही free of cost हो।

इसके अलावा हम ऐसे photo editing apps की बात करेंगे जिसे आप अपने mobile से बहुत ही आसानी से edit कर सकेंगे। चलिए कुछ apps के नाम जानते हैं।

Photoshop Express Photo Editing App

photo edit karne wala app

Adobe द्वारा बनाया गया Photoshop Express एक बेहतरीन photo editing app हैं। यह photo edit करने वाला एक अच्छा और उच्चतम app।में से एक हैं। इस app को बड़े बड़े photographer या passport size photo या फिर कोई अन्य तरह की photo edit करने में मदद करता हैं।

इस tool का इस्तेमाल बड़े बड़े professional photographer करते हैं। इसके अलावा Wedding Photographer भी इस tool का इस्तेमाल करते हैं। इस tool को अपने mobile में use करने के लिए आप इनका android mobile app जिसे हमलोग adobe photoshop express भी बोलते हैं। इस app को आप google playstore से आसानी से download कर सकते हैं। इस app से आप अपने mobile से ही एक professional photo तैयार कर सकते हैं वो भी बिना किसी ताम झाम के , आशा करता हूँ की ये app आपको काफी पसंद आने वाला हैं।

Overview of Photoshop Express

App NamePhotoshop Express
Version11.2.153
App size62.77Mb
Required AndroidAndroid 8.0 and above
CompanyAdobe
Download100M
Rating4.4

Pros And Cons of Phtoshop Express Photo Editor

  • Pros: User friendly interface, Easy to use, Professional photo editor, easy sharable.
  • Cons: Advanced features required paid version, Signup requires to use.

Features of Photoshop Express

  • User friendly interface
  • Collages Maker के लिए इस्तेमाल करें।
  • आसानी से photo से black spot को removing करें।
  • Remove unwanted elements from photos.
  • Style your photo with wide variety of fonts.
  • Create memes, caption easily.
  • Selective image editing possible.
  • Personalise your photo with Stickers.

Photo Editor Pro

photo edit karne wala app

यह एक simplest और most powerful photo effect editor हैं। यह काफी simple tool जो कि कोई भी इस्तेमाल कर एक professional photo तैयार कर सकता हैं।

इस app से आप photo को blur और unblur दोनों कर सकते हैं वो भी आसानी से, अगर आप DSLR Blur effect पाना चाहते हैं तो आप इस tools का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस app से आप 500 से ज्यादा stylish effects, face tunes, photo collage, photo frames, filters, grids, change background, body editor & beauty plus tools की मदद से एक professional instagram photo बना सकते है और उसे instagram में directly post कर सकते हैं।

Overview of Photo Editor Pro

App NamePhoto Editor Pro
Version1.472.155
App size18.24Mb
Required AndroidAndroid 8.0 and above
CompanyInshot Inc.
Download100M plus
Rating4.6

Pros And Cons of Photo Editor Pro

  • Pros: User friendly interface, 500 plus tools available, Create attractive instagram photos and collages, all in one editor etc.
  • Cons: Paid version

Features of Photoshop Express

  • Watermark, Logo, passers को आसानी से remove.
  • Neon, Glitch, Drip, Light fx, Cartoon effect, इत्यादि effects को अपने photo में apply कर सकते हैं।
  • 100 plus layout और background से आप collage photo बना सकते हैं।
  • 100 से ज्यादा fonts का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Face & Body editor से photo को beautify कर सकते हैं।
  • 100 से ज्यादा filters को इस्तेमाल कर photo को attractive बना सकते हैं।
  • Motion या Zoom effect का इस्तेमाल कर photo background को blur कर सकते हैं।
  • AI Cut out या photo background remover का इस्तेमाल कर photo के किसी से specific part को cut out कर फिर से decorate कर सकते हैं।
  • Photo blender & Light FX का इस्तेमाल कर दो images को blend कर एक नए unique artwork को तैयार कर सकते हैं।

जरूर देखें: फोटो बनाने वाला apps

Snapseed

photo edit karne wala app

Snapseed professional photo editor हैं जो google के द्वारा विकशित किया हैं। इस app से आप एक quality video editing कर पाएंगे। यह आपको कई सारे tools और filters मिल जायेंगे जो आपको एक professional photo बनाने में मदद करते हैं।

यहाँ कुछ tools जैसे कि Healing, Structure, Brush, HDR, Perspective इत्यादि मिल जाते हैं जो आपके photo को सुंदर और attractive बनाने में मदद करते हैं। you can apply dark theme mode in setting so as to edit photo professionally. एक शब्द में बोला जाए तो ये एक professional photo editing tool हैं।

Overview of Snapseed

App NameSnapseed
Version2.19.1.303051424
App size22.94mb
Required AndroidAndroid 5.0 and above
CompanyGoogle LLC
Download100M plus
Rating4.2

Pros And Cons of Snapseed

  • Pros: User friendly interface, Easy to use, Free to use, A google tool
  • Cons: Not so many features as compared to other tool.

Features of Snapseed App

  • RAW DNG Files को easily jpg में कर सकते हैं।
  • Face enhance & face pose tool का इस्तेमाल कर photo को ओर सुंदर बना सकते हैं।
  • HDR space tool की मदद से multiple exposure देकर एक बेहतरीन image तैयार कर सकते हैं।
  • Grainy film tool का इस्तेमाल करके एक modern look दे सकते हैं।
  • Glamour glow tool photo में glamour देता हैंजो कि fashion और portraits के लिए best हैं।
  • Tonal contrast tool का इस्तेमाल कर dark, shadow, midtones वाले जगह का details को उजागर कर सकते हैं।
  • Noir, Lens blur, vignette, Retrolux, Healing, Double exposure कई ओर अन्य tool हैं जो photo को attractive बना देगी।

Picsart AI Photo Editor

photo edit karne wala app

Picsart एक बेहतरीन AI photo editing app हैं। इस app में कई मजेदार features उपलब्ध हैं जो कि एक photo पर तरह तरह के creativity देने में काम आता हैं। इस tools की मदद से आप एक professional photo editing कर सकते हैं। यह नए features जैसे कि AI से लेस tool हैं।

इस AI tool की मदद से आप photo design, professional collages तैयार कर सकते हैं। इस app में आसानी से background को swap या remove कर सकते हैं।

इस app में आप text को art में बदल सकते हैं वो भी AI image generator. यह एक all in one photo editor हैं।

Overview of Picsart AI Photo Editor

App NamePicsart AI Photo editor
Version23.5.6
App size52.13 MB
Required AndroidAndroid 6.0 and above
CompanyPicsArt Inc.
Download1B plus
Rating4.2

Pros And Cons of PicsArt AI Photo Editor

  • Pros: AI photo editor, Professional AI Collage Maker, User friendly interface, easy to use. Simple tool.
  • Cons: Takes too much space after download.

Features of PicsArt AI Photo Editor App

  • AI generator tool मौजूद होने के कारण आप text से एक बेहतरीन image तैयार कर सकते हैं।
  • 200 से ज्यादा designer fonts मौजूद हैं जिससे आप एक professional photo तैयार कर सकते हैं।
  • AI poweredsmart selection tool होते हैं जो आपको blur background करने में मदद करता हैं।
  • Remove object tool से आप photo से unwanted चीज़े को remove कर photo को Clean कर सकते हैं।
  • 60 plus million picsart sticker available to add fun level in your photo.
  • Magic effects से photo को cartoon बना सकते हैं।

Canva Photo and Video Editor

photo edit karne wala app

Canva सबसे popular photo और video editing app हैं। इसके free version और paid version दोनों हैं। इसको free में इस्तेमाल करके भी आप काफी बेहतरीन photo editing कर सकते हैं।

इस app से आप youtube thumbnail, Graphic design, logo design, flyers, business card, posters, resumes, presentation, worksheets इत्यादि चीज़ों को बना सकते हैं वो भी बिल्कुल free, अगर आप youtube video के thumbnail बनाना चाहते हो या फिर instagram के लिए post, canva आपको काफी मदद करने वाला हैं।

इस app को करोड़ो लोग इस्तेमाल करते हैं। Canva की मदद से काफी लोग अपना professional काम भी कर लेते हैं। इस app की मदद से लोग logo बनाकर, cards बनाकर, video editing करके, presentation तैयार करके पैसे भी कमा रहे हैं। यहाँ आपको 20 लाख से ज्यादा royalty free images, और कई सारे filters मिल जाते हैं जिससे आप एक बेहतरीन photo तैयार कर सकते हैं।

Overview of Canva Photo Editor

App NameCanva Photo editor
Version2.237.0
App size10.36 MB
Required AndroidAndroid 6.0 and above
CompanyCanva
Download100M plus
Rating4.4

Pros And Cons of Photo Editor

  • Pros: User friendly interface, Easy to use, Simple tool, Get 20 lakh plus royalty free images, Get 500+ different types of fonts and many more.
  • Cons: Limitations of using large number of templates, free version is limited, export setting somehow limited.

Features of Canva Photo Editor

  • 20 lakh से ज्यादा royalty free images मिलता हैं।
  • 500 से ज्यादा fonts मिल जाता हैं जिससे photo को ओर अच्छे से beautify किया जा सकता हैं।
  • Canva एक पूरा पैकेज हैं जिससे आप photo editing, video editing, logo maker, graphic desinging इत्यादि कर सकते हैं।
  • Auto Focus से background को blur करें।
  • सुंदर सा presentation और worksheet तैयार करने में मदद करता हैं।
  • Canva से personal use जैसे कि instagram reel, Birthday card, Wedding card, Whatsapp greetings, Resumes, इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Students और Teachers resume, posters, worksheet और presentation तैयार कर सकते हैं।
  • Small business flyers, logo, photo editing, इत्यादि कर सकते हैं।

ये सारे चीज़े आप आसानी से कर सकते हैं।

खतरनाक फ़ोटो एडिटिंग ऐप कौन कौन से है?

Playstore मे आपको काफी सारे फ्री फ़ोटो एडीटिंग ऐप मिल जाएगे जिससे आप खतरनाक तरीके से फ़ोटो एडीटिंग कर पाएंगे। चलिये कुछ ऐसे apps के नाम जानते है।

  • Snapseed
  • Canva
  • PicsArt
  • PixeLab
  • Pixlr
  • Photo Editor Pro
  • Adobe Phtoshop Express
  • Fotor
  • Photo Wonder
  • Befunky

ये सारे apps खतरनाक और बेहतरीन apps हैं।

सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला एप कौन कौन से हैं?

हम कुछ सबसे बेहतरीन फोटो एडिटिंग apps के नाम जानेंगे जो आपको एक professional photo बनाने मे मदद करते हैं।

  • Snapseed
  • Canva
  • Adobe Phtoshop Express
  • Adobe Lightroom
  • Pixlr
  • Photo Editor Pro
  • PicsArt
  • Fotor
  • PixeLab
  • Photo Wonder
  • Befunky

Important FAQs

फोटो एडिट करने के लिए कौन सा ऐप सही रहेगी?

Canva, PicsArt, Photoshop express, Pixlr, Snapseed, Photo Editor Pro फोटो एडिट करने के लिए सही रहेगी।

फ्री में फोटो एडिटिंग कैसे करें?

Canva, Snapseed, PicsArt, Photo Editor, Pixelab apps से फ्री में फोटो एडिटिंग करें।

क्या कोई फ्री फ़ेस एडिटिंग ऐप हैं?

Facetune, Faceapp, Airbrush, YouCam Perfect, FaceLab, Snapseed, PicsArt इत्यादि सभी फ्री फ़ेस editing ऐप हैं।

क्या फोटो लैब ऐप सुरक्षित हैं?

हाँ, फोटो लैब ऐप सुरक्षित हैं।

मोबाइल से फ़ोटो एडिटिंग कैसे करें?

Canva app, PicsArt App, Snapseed app, Photo Editor App, Pixelab app का इस्तेमाल कर आप फ्री मे मोबाइल से फ़ोटो एडिटिंग कर सकते हैं।

बेफ़ंकी फ्री हैं?

हाँ

मैं अपने फ़ोटो एचडी ऑनलाइन कैसे बना सकते हैं?

Upscale website, hdconvert website, VanceAI इत्यादि से आप ऑनलाइन आसानी से अपने फ़ोटो को high resolution hd images में convert कर सकते हैं।

कौन सा ऐप चेहरे को खूबसूरत बनाता हैं?

Snapseed, Remini, PicsArt इत्यादि ऐप चेहरे को खूबसूरत बनाने मे उपयोगी हैं।

सबसे अच्छा फ़ोटो ऐप कौन हैं?

Snapseed, Canva, PicsArt सबसे अच्छा फ़ोटो एडिटिंग ऐप हैं।

Conclusion

इस article मे हमने कुछ बेहतरीन photo edit karne wala app के नाम जाने हैं। ये जितने भी apps हैं वो सारे के सारे एक professional photo editing के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला apps हैं। अगर आप एक professional photo तैयार करना चाहते हैं तो आप इन apps मे से किसी भी एक app को इस्तेमाल कर सकते हैं।

हमने जितने भी apps बताए हैं वो सभी के सभी शानदार apps हैं। आप इस app से photo, collage maker, youtube thumbnail, instagram post, Logo design, Facebook post, pinterest post, इत्यादि तैयार कर सकते हैं।

अगर आपको ये article अच्छा लगा हो तो शेर जरूर करें और कमेंट करके अपने विचार जरूर प्रकट करें।

Share with your friends

Leave a Comment