Bakri palan loan

Bakri Palan Loan 2024 : जाने आसानी से लोन कैसे प्राप्त करें

5/5 - (1 vote)

आज हमलोग इस article में bakri palan loan कैसे लेंगे उसके बारे में विस्तार से जानेंगे। अगर कोई बंदा bakri palan करना चाहता हैं और उसके लिए उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं तो वो बकरी पालन लोन की सहायता ले सकता हैं। कई state government भी bakri palan loan yojana ला चुकी हैं जिसकी मदद से वो अपनी bakri palan business को शुरू कर सकती हैं।

Bakri palan loan एक महत्वपूर्ण सहायता हैं उन गरीब लोगों के लिए जो bakri palan करके अपनी जीविका चलाते हैं। छोटे गरीब गांव में रहने वाले लोग अधिकतर bakri palan करके अपनी जीविका चलाते हैं।

Types of Bakri Palan Loan | बकरी पालन लोन कितने तरह का होता हैं?

Bakri palan शुरू करने के लिए मुख्यतः दो तरह के लोन provide किया जाता हैं जिसे हम सभी को अच्छे से जानना चाहिए। अगर कोई बकरी पालन करना चाहता हैं और loan लेना चाहता हैं तो वो इन दो तरह के loan को ही ले सकता हैं।

  • Business Loan for starting Bakri palan.
  • Working capital loan for operating Bakri palan business.

Bakri Palan Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

अलग अलग बैंक के द्वारबकरी पालन लोन provide किया जाता हैं और उन सभी बैंकों में loan लेने के process भी काफी अलग होते हैं। अगर कोई loan लेना चाहता हैं तो उन्हें उस बैंक की criteria और दस्तावेजो को fullfill करना होगा। चलिए उन common documents के बारे में जानेंगे जो अधिकतर बैंक bakri loan approval से पूर्व मांगते हैं।

  • Bank statement of six months
  • Address proof
  • Passport size photo
  • Income proof
  • Aadhar card
  • Pan card
  • Business plan detail
  • Identification certificate of business place
  • Bpl card
  • If obc or Sc or St then provide cast certificate
  • Residential certificate

Eligibility Ctiteria For Applying Bakri palan loan| बकरी पालन लोन के लिए योग्यता

अगर कोई भी person bakri palan loan लेना चाहता हैं तो उन्हें इन eligibility criteria को fulfill करना होगा जो नीचे निम्नलिखित तरीके से बतलया गया हैं।

  • बकरी लोन के लिए आवेदन करने वाले साथी का minimum 18 साल और maximum 65 साल का होना अनिवार्य हैं। अगर वो इस age limit को fullfill कर लेते हैं तो वो loan लेने के लिए eligible होंगे।
  • बकरी पालन फार्म खोलने वाले जगह का आपके पास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य हैं। जिस जगह आप farm खोलना चाहते उस जगह का residential certificate होना अनिवार्य हैं।
  • Loan apply करने से पहले आपके पास उन सभी दस्तावेजों का होना अनिवार्य हैं जैसे कि Pan card, aadhar card, bank account इत्यादि। यदि आपके पास इन सबकी कमी होगी तो आप loan apply करने के लिए ineligible हो जाएंगे।
  • बकरी पालन लोन लेने से पूर्व आपके bakri palan farm में कम से कम 20 बकरी और 1 बकरा या 20 बकरी और 2 बकरा होना अनिवार्य हैं। अगर आप इस criteria को fullfill नहीं करते हैं तो आप loan लेने के लिए eligible नहीं होंगे।
  • बकरी पालन लोन apply करने से पूर्व आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास कम से कम 0.25acre जमीन आपके पास हैं या नहीं हैं। अगर आपके खुदके पास कोई ज़मीन नहीं हैं तो आप किसी से lease में लेकर loan के लिए apply कर सकते हैं।

अगर आप इन criteria को fullfil करते हैं तो आप किसी भी bank में जाकर apply कर सकते हैं और loan approval होने की संभावना भी बढ़ सकती हैं।

Benifits of Bakri Palan | बकरी पालन व्यवसाय लेने के फायदे

बकरी पालन लोन लेने के कई सारे फायदे है। इन फायदों के कारण ही कोई भी इंसान बकरी पालन बिज़नेस की शुरुवात कर सकता हैं। चलिए बकरी पालन लोन कि कुछ विशेषताओं को अच्छे से जानते हैं।

  • इस व्यवसाय को कोई भी इंसान आसानी से कर सकता हैं। अगर कोई अनपढ़, हैं तो वो भी इस व्यावसाय की शुरुवात कर सकता हैं क्योंकि इसमें किसी भी तरह की शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं होती हैं।
  • इस bakri palan व्यवसाय को कम पैसे में भी शुरू किया जा सकता हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
  • बकरी पालन बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको किसी तीसरे व्यक्ति से लोन लेने की अवश्यक्ता नहीं हैं। कई सरकार अपनी राज्य में bakri palan yojana चलाती जिसकी मदद से आप काफी सस्ते लोन दर पर loan ले सकते हैं।
  • सूखे क्षेत्र में रहने वाले लोग जहाँ खेती की कोई संभावना नही हैं और उनके पास अच्छे खास खेत हैं तो वो इस खेत पर बकरी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकता हैं।
  • कोई आपात आने पर वो अपनी बेचकर भी cash पैसे का जुगाड़ लगा सकता हैं।
  • इस loan को प्राप्त करने में ज्यादा कुछ परेशानी नहीं आती हैं।

इस तरह bakri palan करने के बहुत से फायदे हैं।

Bakri Palan Loan की कुछ विशेषताए

Bakri palan loan लेने के बहुत सी विशेषता हैं। चलिए उन विशेषताओं के बारे में अच्छे से जानते हैं।

  • बकरी पालन पर अलग अलग बैंको पर अलग अलग ब्याज दर पर loan provide किया जाता हैं।
  • किसी भी finance company द्वारा आपके loan amount का लगभग 85% तक का loan finance कर सकते हैं
  • लोन लेने के बाद loan का भुगतान करने का अवधि लगभग 7 साल का होता हैं।
  • Loan amount का निर्धारण आपकी आवश्यकता के अनुसार किया जाता हैं।

Banks Who Finance Bakri Palan Loan|कौन कौन से Bank बकरी पालन के लिए loan provide करती हैं?

भारत में मौजूद जितने भी private और government banks हैं वो सभी बकरी पालन के लिए loan provide करती हैं। चलिए उन सारे banks के नाम जानते हैं।

Private Bank : HDFC, ICICI Bank, IDBI, Yes, Axis, Federal Bank, Indusind Bank इत्यादि।

Public Bank : SBI, BOI, PNB, PSB, BOB, Canara Bank, UCO इत्यादि।

इसे जरूर देखें

Bakri Palan के लिए कितना लोन मिलता हैं?

NABARD के द्वारा एक scheme चलाया जाता हैं जिसमे बकरी पालन करने वाले व्यवसाय या बकरी पालन व्यवसाय की शुरुवात करने वाले लोग इस scheme की सहायता ले सकते हैं। इस scheme के तहत लोग NABARD Authorised बैंको से लगभग 4 लाख रुपए तक का loan ले सकते हैं।

यह योजना का नाम Bakri Palan Loan NABARD yojana 2023 हैं। यह योजना government के द्वारा चलाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण योजना हैं।

Bakri Palan Loan Yojana UP | बकरी पालन लोन उत्तर प्रदेश 2024

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भी बकरी पालन लोन योजना चलाया जाता हैं जिसमें बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन प्रदान किया जाता हैं। चलिए बकरी पालन लोन हासिल करने के लिए हमें क्या क्या करना होगा।

  • सबसे पहले आप किसी नजदीकी पशु चिकित्सालय में जाकर application form लेना होगा।
  • अब आप इस application form में मांगी गई उन सारी जानकारियों को fill करें जो हमें जरूरत हैं।
  • अब अपने documents जैसे कि pancard, aadhar card, और project report attested करके चिकित्सा अधिकारी से verify करवा लें।
  • अब आप इस form को submit कर दे।
  • आपके form के approval होने के कुछ ही दिन बाद बकरी पालन योजना उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आपके account में वह लोन amount भेज दिया जाता हैं।
  • यह एक offline process हैं। इसमे आप online तरीके से apply नहीं कर सकते हैं।

कुछ इस तरह से आप बकरी पालन योजना उत्तर प्रदेश से बकरी पालन के लिए लोन ले सकते है।

Bakri Palan Yojana Bihar 2024

बिहार बकरी पालन योजना से बकरी पालन के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप बिहार सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली पशुपाल योजना के अंतर्गत Bakri palan loan apply कर सकते हैं। चलिए process जानते हैं।

  • आप किसी नजदीकी पशु चिकित्सालय में जाकर application form लेना होगा और उसमें मांगी गई उन सारी जानकारियों को अच्छे से fill करना होगा।
  • अब अपने documents जैसे कि pancard, aadhar card, और project report attested करके चिकित्सा अधिकारी से verify करवाकर submit कर दे।
  • आपके form के approval होने के कुछ ही दिन बाद बकरी पालन योजना उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आपके account में वह लोन amount भेज दिया जाता हैं।
  • यह एक offline process हैं। इसमे आप online तरीके से apply नहीं कर सकते हैं।

इस तरह से आप बिहार बकरी पालन लोन apply करके लोन राशि को प्राप्त कर सकते हैं।

Bakri Palan Loan interest Rate

Bakri palan करने के लिए दिए जाने लोन पर लगने वाला interest rate लगभग 7% से 11.50% तक का होता हैं जो loan आवेदक लोन लेने से पूर्व इस चीज़ को अच्छे से देख ले।

सभी बैंको अलग अलग हो सकता हैं लेकिन उसमें लगने वाला interest rate 7% से 11.50% के बीच में ही होगा।

SBI Bakri Palan Loan 2024

SBI से मिलने वाले बकरी पालन लोन धनराशि का निर्धारण Need of the business और loan लेने वाले के profile पर निर्भर करता है। SBI से loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज का होना अनिवार्य हैं जैसे कि:

  • Loan apply करने से पूर्व full proof बिजनेस प्लान होना अनिवार्य हैं। Business plan में बिजनेस का क्षेत्र, बिजनेस का स्थान, बकरियों की नस्ल का विवरण, बिजनेस में उपयोग होने वाले उपकरण, Capital used total budget, marketing strategy, इत्यादि सभी संबंधित जरुरी जानकारी का होना अनिवार्य हो जाता है।
  • बकरी पालन लोन apply करने से पहले सभी शर्तो को पूरा करना काफी जरूरी हो जाता हैं।
  • अगर जरुरत पड़ा तो पर सेक्योरिटी के रूप में अपनी property को रखना होगा। इसके लिए आपको तैयार रहना होगा।

NABARD Bakri Palan Loan 2024

NABARD का मुख्य उद्देश्य पशुधन व्यवसाय को बढ़ावा देना है। इसके लिए NABARD काफी सारे Loan yojana चला रहा है। NABARD बैंकों या Financial institution की मदद से बकरी पालन लोन प्रदान करता है।

NABARD बकरी पालन योजना के तहत SC / ST कैटेगरी के लोंगो को 33% का अनुदान मिलेगा वही obc और Gen category के लोगों को 25% अनुदान मिलेगा।
यह अनुदान maximum 2.5 लाख रु. तक का हो सकता हैं। NABARD Authorised बैंको के नाम:

  • Commercial Bank
  • Rural bank
  • राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
  • राज्य सहकारी बैंक
  • Urban bank

Bakri Palan Loan Yojana Detail Guide

Some Important FAQs

What is the Bihar bakri palan subsidy?

बिहार बकरी पालन योजना एक महत्वपूर्ण योजना हैं जो बिहार सरकार के द्वारा चलाया जाता हैं। इस योजना के अंतर्गत बकरी पालन लाभार्थी को 60% तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लोगों को लगभग 50% तक का सब्सिडी प्रदान प्रदान किया जाता हैं। वही ये योजना अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लोगों को 60% तक की subsidy प्रदान करता हैं।

How to get a loan for a goat?

NABARD Authorised जितने भी banks हैं उन सभी से आप loan ले सकते हैं।

What is the loan limit for goat farming?

Mudra loan for goat farming is about 10lakh

How can I get subsidy on goat farming in Bihar?

अगर कोई बिहार बकरी पालन योजना का फायदा उठाना चाहता हैं तो उसे कम से कम 18 साल का होना अनिवार्य हैं। इसके अलावा उसे बिहार का होना भी अनिवार्य हैं। अगर कोई पहले से ही bakri palan का काम कर रहे हैं तो वो भी इस लोन का फायदा उठा सकते हैं।

Are goats good for income?

हां, Goat farming आज के समय में income का सबसे अच्छा स्रोत बन सकता हैं।

How much land required for goat farming?

50 Goat’s farming के लिए कम से कम 1 acre का ज़मीन होना अनिवार्य हो जाता हैं।

Is goat farming a business?

Yes, Goat farming is a business.

Is NABARD bank loan available for goat farming?

Yes, Goat farming के लिए कोई भी NABARD में loan apply कर सकता हैं।

Conclusion

इस article में हमलोग bakri palan loan yojana और bakri palan loan कैसे ले उसके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश की हैं। अगर आप बकरी पालन व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं और उसके लिए कुछ loan की अवश्यक्ता हैं तो आप बकरी पालन लोन की सहायता ले सकते हैं।

बकरी लोन को लेकर अपनी व्यावसाय की शुरुवात कर सकते हैं। हमने clearly बतलाने की कोशिश की हैं कि आप किस तरह loan apply करें और loan को हासिल करें। अगर ये article आपके लिए फायदेमंद रहा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Share with your friends

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *