PM Aadhar Card Loan 2024: Get detail how to apply

Rate this post

आज हमलोग इस article में pm aadhar card loan के बारे में जानेंगे। हमलोग यहाँ जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे आप इस aadhar card की मदद से आसानी से loan प्राप्त कर सकते हैं।

छोटे और नए व्यापारियों को अपने व्यापार बढ़ाने के लिए loan की अवश्यक्ता होती हैं जिसके लिए आधार कार्ड loan उनके काफी महत्वपूर्ण हैं।

छोटे दुकानदार जैसे कि किराना वाले, सब्जी वाले, मैकेनिक वाले इत्यादि को Bank से directly loan लेना काफी मुश्किल होता हैं।

आज देश में काफी संख्या में छोटे व्यापारी मौजूद हैं और काफी नए पीढ़ी के लोग आत्म निर्भर बनना चाहते हैं और वो स्वयं का रोजगार करना चाहते हैं। इसको देखते यह loan उनके काफी useful हैं।

इन्ही नए और छोटे व्यापारियों को देखते हुए प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना काफी महत्वपूर्ण हो जाता हैं। इस loan की खास बात यह हैं कि इस loan में आपको बहुत ही कम ब्याज दर में loan provide किया जाता हैं।

इस post में हमलोग आपको प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना हर एक detail को बताएंगे और ये भी बताएंगे कि कैसे आम व्यापारी और नए व्यापारी इस loan का लाभ उठा सकता हैं।

PM Aadhar Card Loan Yojana kya hai?

Pm aadhar card loan yojana या pradhan mantri mudra yojana सरकार के तरफ से चलाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण योजना हैं। इस योजना से छोटे व्यापारियों और पहली बार business में कदम रखने वाले व्यापारियों को सरकार के तरफ financial support हैं। इस financial support की मदद से छोटे और नए व्यापारियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता हैं।

इस scheme से छोटे और नए business person और storeman को बहुत ही कम interest rates पर loan provide किया जाता है ताकि वो अपने व्यापार का फैलाव व अपनी जीविका को बेहतर कर सके।

हम सभी जानते है कि अगर देश के अधिक से अधिक लोग आत्मनिर्भर होंगे तो देश काफी तरक्की करेगा। यही विचार को ध्यान में रखते हुए government ज्यादा से ज्यादा लोगों को pm aadhar card loan देकर आत्म निर्भर बनाना चाहती हैं।

इस योजना के तहत हर साल loan लेने वाले कि संख्या में वृद्धि हो रही हैं। आज करोड़ो लोग आधार कार्ड से लोन लेकर अपने व्यापार को scale up कर रहे हैं और नए लोग अपना नया व्यापार शुरू कर रहे हैं।

Pm aadhar card loan yojana से महिला को जोड़ा गया हैं। इस योजना का उद्देश्य महिला को सशक्तिकरण और आतनिर्भर बनाना भी हैं। उद्देश्य भी है कि ग्रामीण इलाकों के व्यापारियों को वित्तीय सहायता प्राप्त कर सके तथा देश की महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बना सके।

इस loan से लाखो करोड़ो महिला भी व्यापार की शुरुआत कर रही हैं। कई महिला ने तो इस लोन से अपना खुदका एक व्यापार खड़ा कर चुकी हैं। आज वो आत्मनिर्भर हो रही हैं और अपने सपने को पूरा कर रही हैं।

पीएम आधार कार्ड लोन योजना की तहत आप बिना guarantee के ₹50000 से ₹10 लाख तक मिल जाता हैं।

Overview of PM Aadhar Card Loan

Pm aadhar card loan लेने से पहले कुछ चीज़ों का जान लेना काफी जरूरी हैं। चलिए प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन के बारे में जानते हैं।

YojanaPm aadhar card loan
Loan typeबिना guarantee
Motiveछोटे और नए व्यापारियों को बढ़ावा देना
Loan AmountBetween ₹50000 to ₹10lakh
Douments RequiredAadhar card
Loan tenureUpto 5years
Interest rate7.3% to 12%
Under DepartmentMSME

Types of PM Aadhar Card Loan

इस योजना को loan amount के आधार पर बांटा गया है। इसको मुख्यतः तीन भागों में बाटा गया हैं।

  • Shishu
  • Kishor
  • Tarun

Shishu category में applicant को ₹10000 से लेकर ₹50000 तक का loan देने का प्रावधान हैं।

Kishor category में applicant को 50 हजार से लेकर ₹500000 तक का loan देने का प्रावधान हैं।

Tarun category में applicant को ₹5 लाख से लेकर ₹10 लाख देने का प्रावधान हैं।

इन तीनो category को आप नए, छोटे और बड़े व्यापारियों के category में बाट सकते हैं।

Documents Required in PM Aadhar Card Loan

इस योजना के तहत loan लेने के लिए आपके पास इन जरूरी दस्तावेज का होना अनिवार्य हैं। चलिए इन दस्तावेज को देखते हैं।

  • Aadhar card
  • Passport Size Photo
  • Bank Statement upto 6 months
  • Income certificate
  • Residential Proof
  • Business Address Proof
  • Pan Card

पीएम आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास इन जरूरी दस्तावेज का होना अनिवार्य हैं। इसके अलावा कुछ और documents हो तो उसे भी fulfill करें।

PM Aadhar Card Loan Eligibility

PM Aadhar Card Loan के लिए important eligibility criteria हैं जिस सभी को follow करना अनिवार्य हो जाता हैं। अगर आप इस criteria को fulfill करते है तो आप aadhar card से आसानी से loan ले सकते हैं। चलिए eligibility criteria देखते हैं।

  • Applicants must be an indian citizen.
  • Applicants must be more 18 years of age.
  • Applicants must have aadhar car.
  • Applicant के पास pan card होना भी जरूरी हैं।
  • पहले का Business या new business idea को प्रस्तुत करना होगा।
  • Bank account
  • Bank statement

PM Aadhar Card Loan Yojana 2023 Online Apply

pm aadhar card loan

PM Aadhar Card loan Yojana 2023 में Online Apply करने के लिए नीचे दिए गए steps को अच्छे से follow करें।

  • Google में जाकर pradhan mantri mudra yojana या किसी bank जिस bank से आपको यह loan लेना हैं उस bank का नाम और mudra loan लिखकर search करें। उदाहरण के लिए Sbi mudra loan लिखकर Google पर Search करें।
  • अब आपके सामने उस बैंक का website दिखेगा जिसपर click करके आप उस website को open कर ले।
  • Website open करने के बाद आपके सामने online form भरने को बोला जाएगा। इस form में आपको अपना नाम, mobile nimber, nearest bank branch, branch code, आपका business, pancard number, aadhar card number इत्यादि।
  • सभी जरूरी जानकारी provide करने के बाद आप apply पर click कर दे। Application submit कर देने के बाद आपको कुछ समय या कुछ दिन में loan application का message भेज दिया जाता है।
  • अगर mobile approval का message आ जाता हैं तो आप अपने nearest Bank branch में उन सारी जरूरी दस्तावेजों के साथ जाना होगा और उन documents को जमा करना होगा।
  • इस तरह सब कुछ हो जाने के बाद कुछ दिन में आपके account में amount credit कर दिया जाता हैं।

इस आसान process को apply करके कोई भी pm aadhar card loan apply कर सकता हैं और अपने व्यापार में फैलाव ला सकता हैं।

PM Aadhar Card Loan Apply Online Without Documents

कोई भी लोन लेने से पूर्व आपको कुछ न कुछ तो देना ही पड़ता है। अगर आप आधार कार्ड की मदद से loan ले रहे हैं तो आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं हैं तो आपके लिए यह loan लेना असंभव सा हो जाएगा।

Loan लेने के लिए कुछ documents की अनिवार्यता तो काफी ज्यादा होता हैं जैसे कि pan card, photo, bank detail इत्यादि। अगर आप प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन के तहत भी लोन लेने जाएंगे तो कम से आपसे aadhar card तो मांगा ही जाएगा। बिना आधार कार्ड के आपको loan लेना काफी मुश्किल हो जाएगा।

Other documents जैसे कि business detail, bank statement, salary slip इत्यादि की जरूरत पड़ भी सकती हैं भी और नही भी हो सकती हैं।

ऐसे internet में काफी सारे loan apps या pay later apps मौजूद हैं जो बिना किसी documents के आपको loan देने देने को तैयार हो जाती हैं। उदाहरण के लिए simpl pay later जो आपको बिना कुछ ज्यादा documents के loan देने का काम करती हैं।

PM Aadhar Card Loan Interest Rate

पीएम आधार कार्ड लोन योजना के तहत मिलने वाले loan में ब्याज दर लगभग 7.3% से लेकर 12% तक होता है। इस

ज्यादातर ब्याज दर की निर्भरता उस बैंकों पर निर्भर करता हैं जिस बैंक से आप loan लेने जा रहे हैं। इसके अलावा आपके loan amount पर भी निर्भर करता हैं।

अगर आप पीएम आधार कार्ड लोन KYC योजना के through ₹50000 तक का Loan लेते हैं तो आपको ब्याज दर में काफी गिरावट देखने को मिलेगा। इसके तहत ब्याज दर 1% से लेकर 12% तक मिलती हैं। बहुत सारे सरकारी बैंकों ऐसे हैं जिसमें आपसे किसी भी तरह का ब्याज नहीं लिया जाता है।

Aadhar Card Loan 50000 Online Apply

आधार कार्ड से ₹50000 तक का loan लेना का बहुत सा तरीका internet में मौजूद हैं। आप किस तरीके से loan लेंगे वो आप पर निर्भर करता हैं।

Aadhar card से 50000 loan लेने के लिए आप loan application, pm aadhar card loan इत्यादि से लोन ले सकते हैं।

पीएम आधार कार्ड योजनाओं या पीएम मुद्रा योजना के तहत आधार कार्ड पर loan provide किया जाता है। आप इस योजना की मदद से 50000 तक का loan किसी भी bank से आधार कार्ड aadhar card के basis में ले सकते हैं।

आप इस योजना की मदद से Personal loan जो कि ₹50000 रुपए आसानी से ले सकते हैं वो भी केवल आधार कार्ड दिखाकर।

इसके अलावा आप internet में मौजूद mobile apps जैसे कि moneyview, navi, buddyloan इत्यादि में आधार के माध्यम से आप ₹50000 तक का loan apply कर सकते हैं और approve हो जाने के बाद आपको instant आपके account में डाल दिया जाता हैं।

In short देखे तो Aadhar Card से आप 50000 के loan के लिए इन सारे विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि

  • Pm mudra yojana के आधार पर आधार कार्ड की मदद से 50,000 रुपए का loan ले सकते हैं।
  • Aadhar card की मदद से 50,000 का Personal loan ले सकते हैं।
  • कुछ mobile apps जैसे कि moneyview, Navi इत्यादि का इस्तेमाल करके आधार कार्ड पर 50000 loan ले सकते हैं।

जरूर देखें

PM Aadhar Card Loan SBI

PM Aadhar Card Loan Sbi से personal loan लेने के लिए आप अपनी nearest sbi bank में जाकर apply कर सकते हैं और अगर घर बैठे online apply करना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं। Online apply करने का विधि:

  • First आप Sbi Yono app को अपने mobile में download कर install करें।
  • अब आप sbi bank account के registered number को डालकर registration कर ले।
  • Registration हो जाने के बाद अब आप इस app को open कर सकेंगे।
  • App open करने के बाद से menu पर loan section पर click करें।
  • यहाँ आप personal loan के option पर click करें।
  • अब आप Xpress Credit Loan के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आप अपनी income और employment detail आदि fill करके Next पर चलें जाए।
  • Next click करने के बाद आपको अपने address को fill कर दे और term and conditions को पढ़कर box पर click कर दे और फिर next option पर चले जाएं।
  • इस बार आपसे कुछ अन्य जानकारियां जैसे कि आपके माता का नाम, educational detail, monthly income इत्यादि को सही सही भर दे।
  • अब आपके सामने Declaration on Assets page open हो जाएगा। यहाँ आपको अपने अकाउंट से related जानकारियां को भरनी होगी।
  • सबकुछ fill कर देने के बाद आपको एक loan offer मिलेगा जिसमें आपको टर्म लोन को select करना हैं।
  • यहाँ आपको जितने amount का loan चाहिए उतना fill कर दे।
  • अब आपको interest rate, time duration, processing fees इत्यादि information बताया जाएगा जिसे आपको select कर लेना हैं।
  • अब अपना photo और 3 months का सैलरी स्लिप अपलोड कर दे।
  • अपलोड करने के बाद आपको लोन amount दिखाया जाएगा, जिसके लिए आपको अपना बैंक खाता संख्या चुनना होगा।
  • ये सब steps complete करने के बाद आपका loan approve होने के chances confirm हो जाएगा।
  • Loan approve हो जाने के बाद आपके bank account में amount transfer कर दिया जाएगा।

इन simple steps की मदद से आप sbi personal loan के लिए online apply कर सकते हैं।

PM Aadhar Card Loan Apply Offline

अगर आपमे से कोई Offline प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के लिए apply करना चाहता हैं तो उसे सबसे पहले किसी नजदीकी bank Branch जाना होगा। उस ही bank branch पर जाए जिस बैंक से आप loan लेने के इछुक हैं जैसे कि sbi, pnb, boi, icici इत्यादि।

Bank branch पहुँचने के बाद आपको bank clerk से बात करना होगा और फिर उसे बतलाना होगा कि आप अपने व्यापार को growth के लिए या फिर new business को start करने के लिए प्रधानमंत्री लोन योजना के तहत loan लेना चाहते हैं।

अगर बात न बने तो उस Bank के Branch Manager से भी contact करें और उन्हे बतलाये कि आपको अपने business को बढ़ाने के लिए या फिर कुछ new business को शुरू करने के लिए कुछ amount of loan की जरूरत है और मैं prime minister mudra yojana के तहत loan लेना चाहता हूँ।

ये सभी बतलाने के बाद Bank manager आपसे सभी जरूरी documents मांगेंगे जिसे आपको प्रस्तुत करना होगा और साथ ही Mudra loan के form को भी fill करने को बोला जाएगा।

यदि आप सारे को सही सही fill कर देते हैं और जरूरी documents provide कर देते हो तो आपको Bank के द्वारा प्रधानमंत्री योजना से लोन प्राप्त हो जाएगा।

जितना जल्दी approval हो जाता हैं उतना ही जल्दी loan amount आपके bank account में amount transfer कर दिया जाएगा।

PM Aadhar Card Loan Video guide

Important FAQs

Can I get loan on my Aadhar Card?

Yes, you can get loan on aadhar card.

What is the interest rate for 50000 Aadhar Card loan?

The interest rate on ₹50000 aadhar card loan may be about 9.5% to 10%

Is Aadhaar cash loan real or fake?

Real

How can I get a 5000 loan without salary slip?

यदि आपके पास salary slip नहीं हैं और ₹50000 तक के loan चाहिए तो आपको कम से कम कोई alternate proof देने की अवश्यक्ता पड़ेगी।इसके अलावा आपका credit score अच्छा होना चाहिए।अगर आप इस चीज़ को provide नहीं कर पा रहे हैं तो कम से कम कोई assetas security provide करना पड़ेगा। एक ओर तरीका हैं कि आप एक ऐसा lender को ढूंढे जिसमें किसी तरह का salary slips नहीं मांगा जाता हैं।

What is the EMI for 5 lakh loan for 5 years?

If consider interest rate upto 11%, then you have to pay emi in between ₹10000 to ₹11000.

Can I get a 30000 instant loan without salary slip?

Internet में बहुत से loan app हैं जिसमें आपकों ₹30000 तक का loan easily मिल जाता हैं। कुछ apps जैसे कि kreditbee, moneyview में बिना salary slip के loan apply कर सकते हैं।

Conclusion

इस article में हमलोग pm aadhar card loan yojana के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश की हैं। अगर आप में बहुत से ऐसे लोग होंगे जो online aadhar card से loan लेना चाहते हैं मगर काफी परेशानी आ रही होगी।

इस article को पढ़ने के बाद आपको pm aadhar card loan के बारे में अच्छे से पता चल जाएगा। यह पढ़ने के बाद आप ये भी जान जाएंगे कि किस तरह से आप अपने आधार कार्ड की मदद से लोन ले सकेंगे। अगर आपको article अच्छा लगा हो तो लोगों के साथ शेयर जरूर और उनकी मदद करें।

Share with your friends

Leave a Comment