Flipkart Offers: अब अपना पुराना mobile को Flipkart में बेचें और कमाए अच्छे खासे पैसे

4/5 - (1 vote)
earn money by selling old smartphone in flipkart

Flipkart Offer: हम सभी जानते हैं कि Flipkart एक popular online shopping site हैं। यह एक लोकप्रिय और सबकके चहिता site में से एक हैं। यहाँ आप सभी तरह के products को खरीद सकते हैं। हम सभी जानते हैं कि नए smartphone खरीद तो सकते ही हैं साथ में पुराने smartphone को बेच भी सकते हैं और वो भी एक अच्छे price में बेच सकते हैं। इस नए features का लाभ उठाने के लिए आपको flipkart में PhoneCash नाम का एक नई सेवा प्रदान किया गया है जिसमें आप अपने phone बेचकर एक अच्छे रकम हासिल कर सकते हैं।

यह आपके लिए एक opportunity हैं जिसमें आप पुराने फोन को एक अच्छे रकम में बेच सकते हैं और घर बैठे एक अच्छी कीमत को हासिल कर सकते है। चलिए इस PhoneCash के बारे में जानते हैं।

Phone Cash feature के कारण अब आप चिंतामुक्त हो गए हैं। इस features ने आपको phone बेचने के लिए किसी market या अन्य जगह पर जाने से बचा लिया हैं। अब आपकों फ़ोन बेचने के लिए कही भी नहीं जाना पड़ता हैं। एक बार आपका deal पक्का हो जाता हैं तो आपके phone को लेने के लिए खुद flipkart के agent आते हैं और लेकर चले जाते हैं।

Step by step flipkart phonecash में फ़ोन कैसे बेचें

  1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Flipkart application को डाउनलोड कर ले।
  2. अब flipkart में PhoneCash को सर्च करें।
  3. अब आपका App खुद ब खुद आपके फोन से जुड़े सभी जानकारी निकाल लेगा।
  4. अब आपको IMEI नंबर का विवरण देना पड़ता हैं।
  5. सारी जानकारी भरने के बाद आपसे कुछ समय मांगा जाएगा। 6. अब आपसे एक expert आकर आपके फोन की condition को जानेंगे और उसकी कीमत बताएंगे।
  6. अगर आप उस निर्धारित कीमत पर फोन बेचने के लिए सहमत हो जाते हैं तो आपके फ़ोन को वो ले जाएंगे और 2 से 3 दिन के अंदर पैसे आपके account में डाल दिया जाता हैं।

इन चीज़ों का रखें ध्यान

  • पुराने फोन बेचने से पहले इन बातों को जरूर ध्यान डाल लें।
  • मोबाइल फ़ोन के सभी डेटा बैकअप कर ले।
  • आप अपना खराब फोन यहाँ नहीं बेच सकते हैं।
  • आपका फोन स्विच ऑन होना अनिवार्य है।
  • जिस ब्रांड और मॉडल नंबर को डाले हैं वह आपके डिवाइस से मेल खाना चाहिए।
  • आपकों अपने मोबाइल का सही IMEI नंबर डालना जरूरी है। अगर आपको अपना IMEI नंबर जानना हैं तो आप इस नंबर *#06# पर डायल करके अपना IMEI नंबर देख सकते हैं।

कुछ इन चीज़ों को जरूर ध्यान रखें ताकि आपको बेचने वक़्त किसी भी तरह की परेशानी न आए।

ये भी पढ़ें: खोया हुआ साइलेंट फ़ोन कैसे ढूंढे

Share with your friends

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *