Paisa kaha invest kare in hindi

Paisa Kaha Invest Kare In Hindi | पैसा कहा इन्वेस्ट करें – जानें कहाँ invest करना चाहिए (Latest 2024)

Rate this post

Paisa kaha invest kare in hindi – आज लोग पैसे तो बहुत कमा रहे हैं लेकिन उन्हें financial knowledge कम होने के कारण वो उस पैसों को सही से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। वो अपने उस कमाए पैसे का सही से इस्तेमाल नही कर पा रहे हैं। लोगों को कम financial knowledge होने के कारण उनकी कमाया धन बेकार चला जाता हैं। पैसे कमाने से ज्यादा का सही इस्तेमाल करने आना काफी जरूरी हैं।

अगर आपको Financial knowledge सही से नहीं हैं और पैसा कमाने के बाद सारे पैसे को अपनी liabilities पूरा करने में खर्च कर दे तो ये आपके लिए पूरी तरह से घाटे का सौदा होने वाला हैं। शौक पूरा करना जितना जरूरी होता हैं उतना ही जरूरी Assets बनाना होता हैं। यहाँ Assets बनाने के लिए आपके पास काफी सारे option हैं जैसे कि Investing in stock, Real estate investment, Fix deposit, PPF, NPS, Mutual Fund इत्यादि। चलिए इन सभी के बारे एक एक करके जानते हैं।

Table of Contents

Paisa Kaha Invest Kare

आज हमलोग पैसा से Assets किन किन तरीको से बना सकते हैं उसके बारे में अच्छे से जानेंगे। आज हमलोग जानेंगे कम जोखिम और अच्छे return देने वाले उन सारे investment तरीके के बारे में जानेंगे जो आपको को आपको केवल फायदा ही फायदा पहुचाये न किसी तरह का नुकसान पहुँचे।

आज भारत में निवेश के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। आप अपने future plan के लिए इन सभी investment तकनीक को अजमा सकते हैं। चलिए उन सारे investment तरीको को जानते हैं।

Bank Fixed Deposit

paisa kaha invest kare in hindi

Bank Fixed deposit प्रसिद्ध investment तरीका हैं जिसे लाखों करोड़ों लोग future saving के लिए करते हैं। यह भी निवेश करने का सुप्रसिद्ध और एक अच्छा विकल्प माना जाता हैं। FD की खास बात यह हैं कि इसमें आपको किसी तरह का जोखिम उठाने की अवश्यक्ता नही हैं।

Bank FD में बैंक निवेशको को एक fix अवधि में fix percentage of return प्रदान करता है। Percentage of return अलग अलग बैंको के अलग अलग होते हैं। Return बैंक के नियम जैसे कि महीने दर पर, त्रैमासिक दर पर या फिर सालाना basis पर provide किया जाता हैं।

Bank FD एक fixed time duration के लिए fixed rate of interest के लिए जमा किया जाता हैं। जिस समय अवधि के लिए आप पैसे जमा करते हैं वो अवधी पूरा हो जाने के बाद आपको interest के साथ मूल मिल जाता हैं।

यदि आप चाहे तो वो पैसे को फिर से fix कर सकते हैं। इस तरह से bank FD में invest कर अपनी earning की एक अच्छी asset तैयार कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़े: पैसा कमाने वाला apps

Public Provident Fund (PPF)

paisa kaha invest kare in hindi

आज india में long term investment के नज़रिए से देखें तो Public provident fund या PPF एक बेहतरीन और सुरक्षित investment है। यह tax free है। PPF account आप किसी भी बैंक या post office में जाकर खोलावा सकते है।

Invest किया गया पैसा 15 साल के अवधि के लिए होता है। इस निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज अर्जित कर सकते हैं। PPF आप चाहे तो ओर पांच के लिए समय सीमा बढ़ा सकते हैं। PPF account में एकमात्र दिक्कत यह है कि आप निवेश किए गए धन को केवल छठे वर्ष के अंत में ही निकाल सकते हैं। अगर आपको पैसे की जरूरत है तो आप PPF account के बैलेंस पर loan ले सकते हैं। PPF account मे जमा राशि को तीन साल या 5 साल के बाद उसकी जमा राशि का 25% हिस्सा को आप loan के तौर पर सकते हैं।

PPF aacount खोलने के लिए इन बैंकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इनके अलावा ओर अन्य बैंक या post office के जरिए भी आप PPF account open करवा सकते हैं।

Mutual Fund

Mutual fund me invest kare

आजकल investment के नजरिए से देखें तो mutual fund एक अच्छा विकल्प नजर आता हैं। ये एक ऐसा निवेश हैं जिसमें आप एक लंबी समय सीमा में निवेश करके एक अच्छा return प्राप्त कर सकते है।

बड़े बड़े बैंक और financial department अपनी खुद की sip launch करते हैं जिसकी portfolio काफी बड़ी भी होती हैं। Mutual fund के तौर पर इकट्ठा किए गए पैसे को stocks, equity, Bank, money market fund में पैसे निवेश करती हैं।

Mutual fund में पैसा लगाने के बाद आपको return भी अच्छा मिलने की संभावना हैं। Invested Fund बाजार में किये गए stocks के प्रदर्शन के अनुसार रिटर्न उत्पन्न करता है। इसमें आपको सोच समझकर एक अच्छी sip चुनकर उसमें invest करना चाहिए। अगर गलत sip में निवेश कर देते हैं तो आपके पैसे डूबने की भी संभावना हैं। यह बाजार में अन्य निवेश की तुलना में बहुत ही अच्छा return प्रदान करता है। चलिए कुछ Best Mutual Fund के नाम जानते हैं जिसमें आपको निवेश करना चाहिए।

  • Mirae Asset Large Cap Fund
  • Axis Midcap Fund
  • Kotak Emerging Equity Fund
  • SBI Small Cap Fund
  • Mirae Asset Hybrid Equity Fund
  • SBI Equity Hybrid Fund

ये कुछ best sips हैं जिसमें आप निवेश कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़े: Trading Books in Hindi

Real Estate

Real estate me invest kare

Real estate में भी आप invest कर सकते हैं और अच्छा return प्राप्त कर सकते हैं।Real estate का मतलब केवल property खरीदना ही नहीं होता हैं। आप Real estate में कई तरीकों से invest कर सकते हैं।

Property में invest करे

Real Estate में investment के लिए सबसे पहला तरीका property खरीदना होता हैं। आप property खरीदकर उसे लंबे समय तक छोड़कर एक अच्छा return प्राप्त कर सकते हैं।

REITS में invest करें

REITs का पूरा नाम Real Estate Investment Trust होता है। यदि आप छोटे निवेशक हैं और कम राशि से real estate में निवेश करने के इछुक है तो REITs आपके के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं। REITs में बड़े बड़े malls, hotels, Office इत्यादि बनाने वाले company के द्वारा ही लाया जाता हैं वो अपनी property के कुछ हिस्से को public investment के लिए छोड़ देते हैं जो की units में तौर निकाला जाता हैं। छोटे-बड़े investor उस units को खरीदते हैं। जितना units आप खरीदेंगे उतना investment आप कर सकेंगे। REITs संचालन वाली कंपनियां stock market में listed होते हैं। कुछ popular REITs के example हैं।

  • Brookfield India Real Estate Trust
  • Embassy Office Parks REIT
  • Mindspace Business Parks REIT
  • Nexus Select Trust

InvITs में निवेश करें

InvITs का पूरा नाम
Infrastructure investment trust होता हैं। ये same to same REITs के ही तरह है। InvITs में निवेशक निवेश सड़कों, पुलों, पावर प्लांट आदि में निवेश करती हैं।

  • Anzen India Energy Yield Plus Trust
  • Cube Highways Trust
  • HIGHWAYS INFRASTRUCTURE TRUST
  • Indian Highway Concessions Trust
  • Intelligent Supply Chain Infrastructure Trust
  • National Highways Infra Trust
  • POWERGRID Infrastructure Investment Trust

Real Estate Crowdfunding

Real Estate crowdfunding के जरिए भी आप real estate में निवेश कर सकते हैं। कई सारे builders अपने projects को पूरा करने के लिए crowdfunding का सहारा लेते हैं। आप इन crowdfunding के जरिए Real Estate में invest कर सकते हैं।

इन कुछ तरीको से आप Real Estate में invest कर सकते हैं।

Gold में invest करें

Gold me invest kare

Gold में भी निवेश करके आप अच्छे खासे return प्राप्त कर सकते हैं। सोने में आप कई तरह से निवेश कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि आप किन किन तरीकों से Gold।में निवेश करें।

Gold खरीदकर निवेश करें

Gold Coin, Gold Bar और Gold Jwellery खरीदकर gold में invest कर सकते हैं। Gold coin और gold bar 24carat शुद्ध सोने होते हैं जो किसी विश्वसनीय और सत्यापित जगहों से ही ले। Gold Bar लेने वक़्त BIS standard का अनुपालन होना चाहिए और उसमें halmark जरूर होना चाहिए।

Digital Gold में निवेश

आप चाहे तो digital gold में भी invest कर सकते हैं। Digital gold में निवेश करने पर आपको न किसी locker और तिजोरी की आवश्यकता होती हैं। आप digital gold online invest कर सकते हैं।

Digital Gold एक virtual gold हैं जिसकी valuation 24 carat सोने के बराबर होता हैं। Digital gold को आप छोटी मात्रा में निवेश कर सकते हैं। यह एक सुरक्षित निवेश हैं।

Gold ETF में निवेश करें

Gold ETF एक exchanges traded fund (ETF) हैं। यह 24 कैरट सोने के भाव के बराबर होता हैं। इसे passive income का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता हैं। यह सोने की कीमतों पर आधारित होते हैं। हमें पता होना चाहिए कि एक gold ETF unit उच्च शुद्धता वाले सोने के 1 ग्राम के बराबर होते है। आप इन popular Gold ETF में निवेश कर सकते हैं।

  • HDFC Gold Exchange Traded Fund
  • ICICI Prudential Gold ETF
  • Nippon India ETF Gold BeES
  • Axis Gold ETF
  • Kotak Gold Etf

Sovereign Gold Bond में निवेश करें

भारत सरकार ने साल 2015 में sovereign gold bond की शुरुवात की थी। यह Bond RBI के द्वारा issue किया जाता हैं। यहाँ आपके gram के हिसाब से bond खरीदने होते हैं। यहाँ आप minimum 1gram के gold के price के बराबर और 4kg gold के बराबर money को invest कर सकते हैं और एक trust लगभग 20kg सोने के बराबर money को invest कर सकते हैं।

कोई भी SGBs या sovereign bond को किसी Nationalised bond, private bank, post office, Stock holding coropration of india ltd. इत्यादि के जरिए invest कर सकते हैं।

इन सब के अलावा आप gold mutual fund में भी invest कर सकते हैं।

Kishan Vikash Patra (KVP) में निवेश करें

Kishan Vikash Patra me invest kare

Kishan Vikash Patra एक अच्छा investment plan हैं जो कि बहुत पहले से चल रहा हैं लेकिन साल 2012 को इसे बंद कर दिया गया था। साल 2015 में KVP को फिर से चालू कर दिया गया। पुराने नियम में इसमे कोई भी निवेश कर सकता था बिना किसी मेहनत के लेकिन अब योजना में थोड़ा बदलाव लाया गया।

अब किसान विकास पत्र में 50000 रुपए और उससे अधिक निवेश करने के लिए pancard देना अनिवार्य हो जाता है बिना pancard के आप निवेश नहीं कर पाएंगे। KVP में मिलने वाले ब्याज दर 8.70% प्रति वर्ष है जो निवेश किए गए राशि को दोगुना होने में लगभग 8 वर्ष लगेगा।

National Saving Certificates पर निवेश करें

national saving certificates me invest kare

Indian postal department द्वारा जारी National saving certificates (NSC) एक बेहतरीन निवेश में से एक है। NSC में आप 5 और 10 वर्ष की निश्चित समय के लिए ही निवेश कर सकते है। 5 साल की अवधि वाले NSC निवेश में 8.50% प्रति वर्ष ब्याज दर दिया जाता है वही 10 साल की अवधि वाले NSC निवेश पर 8.80% प्रति वर्ष का ब्याज दर दिया जाता है।

National Saving Certificates में निवेश करने पर आपको आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक की छूट है। इसमे निवेश करने पर आपको मैच्योरिटी पूरा होने के बाद मिलने वाले पैसे पर भी किसी तरह टीडीएस नहीं लगता है। NSC में निवेश करने पर आपको bank से easily loan मिल जाता हैं।

Corporate Deposit मे निवेश करें

corporate deposit me invest kare

Corporate deposit और Non convertible debentures भी investment करने का एक सबसे अच्छा स्रोत हैं। यह investment plan Coroprate companies और Non banking financial corporation (NBFC) के द्वारा चलाया जाता हैं।

इसमें investment करने पर आपको एक अच्छा return मिलता हैं। इस निवेश में आपको 9 से 10% तक का return मिलने का संभावना हैं। अगर आप आज जितना पैसा जमा करेंगे तो 8 साल बाद आपका पैसा double हो जाएगा।

Post Office Recurring Deposit में निवेश करें

post office recurring deposit me invest kare

Post office RD बिल्कुल FD के तरह ही होती हैं। FD में आपको एकमुश्त पैसे invest करने होते हैं वहीं RD में आपको monthly basis में निवेश करना होता हैं। आप चाहे तो bank से भी RD शुरू कर सकते हैं जो कि 1 साल या 2 साल या 3, 4, 5 साल इत्यादि अवधि के लिए होता हैं।

Post office RD एक बेहतर विकल्प होगा क्योंकि यहाँ आपको 6.5% return मिलता हैं। RD में minimum 5 साल के लिए invest करना होगा। यहाँ जमा किए गए राशि के बदले आप loan भी ले सकते हैं। यह एक अच्छा investment plan होगा।

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें

शेयर। मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए इन सारे steps को follow करें।

  • सबसे पहले एक demat Account open कर ले। वो अपने bank में जाकर या किसी broker के through open करवा सकते है।
  • Demat account open करनवाने वक़्त आपसे bank खाता, address proof, identity proof, pan card, cancelled cheque, 6 month bank statement.
  • Demat account open हो जाने के बाद आपको अपनी investment objective, risk bear capacity मालून होना चाहिए ताकि आगे जाकर आपको किसी तरह नुकशान न हो।
  • अब आपको select करना हैं कि आप किस तरह stocks में invest करना चाहते हैं जैसे कि IT, Technology, AI, Banks इत्यादि।
  • Stocks select करने के बाद अपनी fund के अनुसार उतना quantity में stocks को buy के लिए process कर दे।

Must Read: Candlestick patterns pdf in hindi

पैसा दोगुना करने का तरीका

पैसा दोगुना करने के लिए सबसे पहले आपको rule of 72 को follow करना होगा। Rule of 72 बताता हैं कि आपका पैसा कितना साल में पैसा डबल होगा। Rule of 72 का formula कुछ इस तरह से हैं।

T=72/R

जब हम 72 को yearly rate of interest से divide करते हैं तो हमें पता चल जाएगा कि कितने साल में पैसा double होगा।

इसके अलावा आपको ये भी जानना जरूरी हैं कि आप कहा निवेश करें जिसमें ज्यादा yearly rate of interest मिलेगा। चलिए देखते हैं कहा invest करना चाहिए।

  • Mutual Fund or SIP
  • PPF
  • Stocks, Equity
  • Real Estate
  • Kishan Vikash Patra(KVP)
  • Gold ETF
  • NSC investment
  • Tax Free Bond
  • NPS

ये कुछ जगह हैं जहाँ आपको अच्छे return मिलने वाले हैं।

पैसे का सही उपयोग कैसे करें

पैसे कमाने के बाद पैसे का सही उपयोग करना भी आना चाहिए। पैसे का सही उपयोग तभी हो पाएगा जब उस पैसे को आप सही जगह इन्वेस्ट करेंगे। अपने कमाए पैसे को 50-40-10 ratio पर चले। इसका मतलब आपके monthly earning के 50% हिस्सों को अपने जरूरी की चीज़ों में खर्च करें जैसे कि रहना, खाना, बच्चों के स्कूल, ट्यूशन इत्यादि। 40% फीसदी हिस्सो बचत करें और बाकी बचें 10% फीसदी हिस्सा अपने lifestyle, luxury, travel इत्यादि के लिए इस्तेमाल करें।

अपने बचत के 40 फीसदी हिस्से को कहाँ कहाँ इस्तेमाल करना चाहिए। चलिए एक नजर डाल लेते हैं।

  • Monthly SIP या mutual Fund करवा ले।
  • PPF Account में हर महीने कुछ पैसे डाले।
  • Sovereign Bond या SGB में थोड़ा बहुत हर महीनें डाले।
  • Recurring deposit शुरू कर दे।
  • NPS में investment करें।

Paisa kaha Invest Kare In Hindi (Video Guide)

Important FAQs

पैसा निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?

Real estate, Gold, Mutual funds, stocks, Property buying, इत्यादि सबसे अच्छा investment माना जाता हैं।

मैं अपना पैसा कहां निवेश करूं?

आप ऐसे बचत योजनाओं में निवेश करें जिसमें आपको monthly basis में छोटे छोटे रकम डालने होते हैं और उसमें risk भी काफी कम होता हैं। Example के लिए NPS, EPF, NSS PPF इत्यादि में निवेश कर सकते हैं हैं।

कौन सा निवेश सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?

Treasury bill जो की government of india का द्वारा issue किया जाता हैं जिसका मकसद 365 दिनों के दौरान fund इकठ्ठा करना होता हैं।

10 लाख का निवेश कैसे करें?

अगर आप 10 लाख करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प mutual fund, एक अच्छा stock, Bond, Bank FD, इत्यादि।

पैसा डबल कितने साल में होता है?

पैसा डबल करने के लिए आपको कम से कम 10 साल लगाना होगा।

5 साल में 1 करोड़ कैसे कमाए?

5 साल में 1 करोड़ बनाने के लिए आपको Mutual fund, Stocks, Bond, इत्यादि में invest करें और ध्यान रहे कि invest करने से पहले yearly returns 10% से ज्यादा हो।

SBI में कितने din में पैसा डबल होता है?

आप मान के चलिए की sbi में पैसे लगभग 10 साल में डबल होते हैं। SBI FD पर 10 साल में लगभग 6.5% के ब्याज दर देता हैं।

पोस्ट ऑफिस में 5 लाख का ब्याज कितना है?

Post office में 5 लाख का ब्याज लगभग 7.5% फीसदी के हिसाब 2.25 लाख होगा।

पोस्ट ऑफिस में एफडी डबल कितने साल में होती है?

पोस्ट ऑफिस में एफडी डबल होने में लगभग 9 साल 6 महीने लगेगा।

पोस्ट ऑफिस में एफडी और आरडी में क्या अंतर है?

पैसा दोगुना करने का तरीका
Recurring deposit (RD) की time duration 6 महीने से लेकर 10 महीने तक की होती हैं वहीं Fixed deposit (FD) की time duration 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की होती हैं।

कौन सी स्कीम पोस्ट ऑफिस में पैसा दोगुना करती है?

Kisan vikas patra scheme में निवेश करने पर आपका पैसा 115 महीनों में double हो जाएगा।

Conclusion

आज हमलोग इस article में paisa kaha invest kare in hindi उसके बारे में विस्तार से बात की हैं। पैसा कमाने के बाद लोग सही सही जगह ढूंढते हैं और सोचते हैं की कहाँ पैसा invest करना चाहिए।

पैसा कमाने से ज्यादा पैसे का सही उपयोग करना काफी जरूरी हैं। सही investment की जानकारी होना काफी जरूरी हैं। हमनें यहाँ काफी सारे investment के तरीके बतलाने की कोशिश की हैं। अगर आप सच में investment के बारे में सोच रहे हैं तो आप ऊपर दिए गए सारे तरीकों को आजमाए।

Share with your friends

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *